<p style=”text-align: justify;”><strong>Sishamau Bypoll Election 2024:</strong> उत्तर प्रदेश की 9 सीट पर उपचुनाव उपचुनाव होना है.जिसमें कानपुर की सीसामऊ सीट भी शामिल है. कानपुर की ये सीट बीजेपी के लिए नाक की बात बनी हुई है.क्योंकि इस सीट पर सपा का कब्जा लंबे समय से है. इसके अलावा खास बात ये है कि एक ही मुस्लिम परिवार के पास ये सीट पिछले 22 सालों से है और ये मामूली नहीं बल्कि अहम है.क्योंकि जिस सीट पर 40 प्रतिशत मुस्लिम है.बाकी 60 प्रतिशत में अन्य जातियां वहां 22 साल तक जीतना इस बात का संकेत हैं कि इस सीट पर हर वर्ग में सोलंकी परिवार की पैठ है और जनता इस परिवार को समर्थन भी करती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी लोकप्रियता और लंबे समय से कब्जे का रहना यही है कि इस परिवार में सिर्फ मुस्लिम नहीं सबका साथ सबका विश्वास दिखाई देता है. जिसकी एक तस्वीर और भी सामने आई जब मुस्लिम होने के बावजूद सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी अपने चुनाव प्रचार के दौरान कानपुर के बनखंडेश्वर शिव मंदिर में पहुंच कर दीपावली के दिन दीपक जलाएं और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर आशीर्वाद भी लिया और जीत की कामना की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>धार्मिक स्थलों पर पहुंची नसीम सोलंकी</strong><br />नसीम सोलंकी की ये तस्वीर वैसे तो कई सवाल तैयार कर रही है और विपक्ष शायद इस तस्वीर पर कटाक्ष करने की तैयारी में भी हो. लेकिन ये तस्वीर कई इशारे कर रही है. बस फर्क देखने के नजरिए का है. वहीं नसीम सोलंकी ने गुरुद्वारे में भी अपना माथा टेका और आशीर्वाद लेकर प्रचार पर निकल पड़ी,वहीं सपा प्रत्याशी के पति पूर्व विधायक इरफान ओर ससुर हाजी मुश्ताक ने सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों के लिए अपनी निधि से कई बड़े काम भी कराए थे. लेकिन चुनाव से पहले कभी इस तरह की सोलंकी परिवार की तस्वीर सामने नहीं आई. अब बीजेपी इसे जीत के लिए चुनावी स्टंट भी बोल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोलंकी परिवार का कई साल से इस सीट पर कब्जा</strong><br />इस सीट पर सोलंकी परिवार के मुखिया हाजी मुश्ताक सोलंकी ने 22 साल पहले जीत दर्ज की थी. जिसके बाद से इस सीट पर किसी और का कब्जा नहीं हुआ. सियासी गलियारों में चर्चा है कि भले ही आज हाजी मुश्ताक सोलंकी जिंदा नहीं है. लेकिन सीसामऊ क्षेत्र में आज भी उनके काम, उनकी मिलनसारी को लोग याद करते हैं और अब जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक और हाजी मुश्ताक के बेटे इरफान की पत्नी नसीम इस सीट पर खड़ी है और हर वर्ग के बीच पहुंचकर अपनी जीत सुनिश्चित कर रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/muzaffarnagar-police-arrested-7-people-on-charges-of-illegal-weapons-instagram-and-facebook-ann-2813764″>फेसबुक- इंस्टाग्राम से करते थे अवैध हथियारों की डील, मुजफ्फरनगर पुलिस ने 7 लोगों को पकड़ा</a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sishamau Bypoll Election 2024:</strong> उत्तर प्रदेश की 9 सीट पर उपचुनाव उपचुनाव होना है.जिसमें कानपुर की सीसामऊ सीट भी शामिल है. कानपुर की ये सीट बीजेपी के लिए नाक की बात बनी हुई है.क्योंकि इस सीट पर सपा का कब्जा लंबे समय से है. इसके अलावा खास बात ये है कि एक ही मुस्लिम परिवार के पास ये सीट पिछले 22 सालों से है और ये मामूली नहीं बल्कि अहम है.क्योंकि जिस सीट पर 40 प्रतिशत मुस्लिम है.बाकी 60 प्रतिशत में अन्य जातियां वहां 22 साल तक जीतना इस बात का संकेत हैं कि इस सीट पर हर वर्ग में सोलंकी परिवार की पैठ है और जनता इस परिवार को समर्थन भी करती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी लोकप्रियता और लंबे समय से कब्जे का रहना यही है कि इस परिवार में सिर्फ मुस्लिम नहीं सबका साथ सबका विश्वास दिखाई देता है. जिसकी एक तस्वीर और भी सामने आई जब मुस्लिम होने के बावजूद सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी अपने चुनाव प्रचार के दौरान कानपुर के बनखंडेश्वर शिव मंदिर में पहुंच कर दीपावली के दिन दीपक जलाएं और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर आशीर्वाद भी लिया और जीत की कामना की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>धार्मिक स्थलों पर पहुंची नसीम सोलंकी</strong><br />नसीम सोलंकी की ये तस्वीर वैसे तो कई सवाल तैयार कर रही है और विपक्ष शायद इस तस्वीर पर कटाक्ष करने की तैयारी में भी हो. लेकिन ये तस्वीर कई इशारे कर रही है. बस फर्क देखने के नजरिए का है. वहीं नसीम सोलंकी ने गुरुद्वारे में भी अपना माथा टेका और आशीर्वाद लेकर प्रचार पर निकल पड़ी,वहीं सपा प्रत्याशी के पति पूर्व विधायक इरफान ओर ससुर हाजी मुश्ताक ने सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों के लिए अपनी निधि से कई बड़े काम भी कराए थे. लेकिन चुनाव से पहले कभी इस तरह की सोलंकी परिवार की तस्वीर सामने नहीं आई. अब बीजेपी इसे जीत के लिए चुनावी स्टंट भी बोल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोलंकी परिवार का कई साल से इस सीट पर कब्जा</strong><br />इस सीट पर सोलंकी परिवार के मुखिया हाजी मुश्ताक सोलंकी ने 22 साल पहले जीत दर्ज की थी. जिसके बाद से इस सीट पर किसी और का कब्जा नहीं हुआ. सियासी गलियारों में चर्चा है कि भले ही आज हाजी मुश्ताक सोलंकी जिंदा नहीं है. लेकिन सीसामऊ क्षेत्र में आज भी उनके काम, उनकी मिलनसारी को लोग याद करते हैं और अब जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक और हाजी मुश्ताक के बेटे इरफान की पत्नी नसीम इस सीट पर खड़ी है और हर वर्ग के बीच पहुंचकर अपनी जीत सुनिश्चित कर रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/muzaffarnagar-police-arrested-7-people-on-charges-of-illegal-weapons-instagram-and-facebook-ann-2813764″>फेसबुक- इंस्टाग्राम से करते थे अवैध हथियारों की डील, मुजफ्फरनगर पुलिस ने 7 लोगों को पकड़ा</a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड UP ByPolls 2024 के लिए बीजेपी का नया दांव, चित हो जाएगा इंडिया अलायंस! BSP की बढ़ेगी टेंशन?