लखनऊ में ट्रंप की जीत के लिए हवन-पूजा:शिव मंदिर में की गई विशेष पूजा; हिंदूवादी नेता बोले- जो हिंदुओं के साथ उसे हमारा समर्थन

लखनऊ में ट्रंप की जीत के लिए हवन-पूजा:शिव मंदिर में की गई विशेष पूजा; हिंदूवादी नेता बोले- जो हिंदुओं के साथ उसे हमारा समर्थन

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच है। दुनियाभर में ट्रंप और हैरिस के समर्थक अपने-अपने नेताओं की जीत के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। सोमवार को लखनऊ में भी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए पूजा की गई। आईटी कॉलेज के पास रामादीन कॉलेज के सामने स्थित शिव मंदिर में अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से विशेष हवन-पूजा का आयोजन किया गया। संगठन के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि यह हवन उन नेताओं के समर्थन में है जो हिंदू समुदाय के साथ खड़े हैं और बांग्लादेश में हिंदुओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप एकमात्र नेता हैं जो विश्व शांति ला सकते हैं। जो भी हिंदू समुदाय के साथ, उसे समर्थन शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के पक्ष में बयान दिया था, जो उनकी हिंदू समुदाय के प्रति सहानुभूति और समर्थन को दर्शाता है। ऐसे में हम उनकी जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।जो भी नेता हिंदू समुदाय और भारत के हित में खड़ा होगा, उसे हमारा समर्थन मिलेगा। जीत के लिए की पूजा शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि अमेरिका में मंगलवार को होने वाले चुनाव के मद्देनज़र यह आयोजन उनकी जीत सुनिश्चित करने और सकारात्मक ऊर्जा के उद्देश्य से किया गया है। पूजा में शामिल हुए लोगों ने कहा कि जो नेता हिंदुओं के अधिकारों के लिए खड़ा होता है, उसे भारतीयों का समर्थन भी मिलेगा। ट्रंप की जीत से भारत-अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर भारतीय समुदाय के कुछ वर्गों में ट्रंप के प्रति समर्थन दिखाई दे रहा है। ट्रंप समर्थकों का मानना है कि उनके नेतृत्व में भारत-अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे। पूजा में शामिल लोगों ने ट्रंप को भारत समर्थक नेता बताते हुए उन्हें आगामी चुनावों में विजयी होने की कामना की। बता दें, अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है। पोल में बहुत कम अंतर से जीत मिलने के बाद, दोनों उम्मीदवारों ने अपना ध्यान सन बेल्ट के राज्यों पर केंद्रित कर दिया है। इस खबर को भी पढ़ें… संजय सिंह बोले- यूपी पुलिस बेलगाम, सीएम दे रहे संरक्षण:कहा- बंटो नहीं, मिलकर भाजपा को हराओ; उपचुनाव में आप का सपा को समर्थन यूपी में आम आदमी पार्टी ने सोमवार से सदस्यता अभियान शुरू किया। इस दौरान यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा- भाजपा सिर्फ झूठ का कारोबार कर रही है। पुलिस पूरी तरह से क्रूर और तानाशाह हो गई है। लखनऊ में मोहित पांडेय की हत्या हो या अमन गौतम की मौत। पढ़ें पूरी खबर… अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच है। दुनियाभर में ट्रंप और हैरिस के समर्थक अपने-अपने नेताओं की जीत के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। सोमवार को लखनऊ में भी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए पूजा की गई। आईटी कॉलेज के पास रामादीन कॉलेज के सामने स्थित शिव मंदिर में अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से विशेष हवन-पूजा का आयोजन किया गया। संगठन के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि यह हवन उन नेताओं के समर्थन में है जो हिंदू समुदाय के साथ खड़े हैं और बांग्लादेश में हिंदुओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप एकमात्र नेता हैं जो विश्व शांति ला सकते हैं। जो भी हिंदू समुदाय के साथ, उसे समर्थन शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के पक्ष में बयान दिया था, जो उनकी हिंदू समुदाय के प्रति सहानुभूति और समर्थन को दर्शाता है। ऐसे में हम उनकी जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।जो भी नेता हिंदू समुदाय और भारत के हित में खड़ा होगा, उसे हमारा समर्थन मिलेगा। जीत के लिए की पूजा शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि अमेरिका में मंगलवार को होने वाले चुनाव के मद्देनज़र यह आयोजन उनकी जीत सुनिश्चित करने और सकारात्मक ऊर्जा के उद्देश्य से किया गया है। पूजा में शामिल हुए लोगों ने कहा कि जो नेता हिंदुओं के अधिकारों के लिए खड़ा होता है, उसे भारतीयों का समर्थन भी मिलेगा। ट्रंप की जीत से भारत-अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर भारतीय समुदाय के कुछ वर्गों में ट्रंप के प्रति समर्थन दिखाई दे रहा है। ट्रंप समर्थकों का मानना है कि उनके नेतृत्व में भारत-अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे। पूजा में शामिल लोगों ने ट्रंप को भारत समर्थक नेता बताते हुए उन्हें आगामी चुनावों में विजयी होने की कामना की। बता दें, अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है। पोल में बहुत कम अंतर से जीत मिलने के बाद, दोनों उम्मीदवारों ने अपना ध्यान सन बेल्ट के राज्यों पर केंद्रित कर दिया है। इस खबर को भी पढ़ें… संजय सिंह बोले- यूपी पुलिस बेलगाम, सीएम दे रहे संरक्षण:कहा- बंटो नहीं, मिलकर भाजपा को हराओ; उपचुनाव में आप का सपा को समर्थन यूपी में आम आदमी पार्टी ने सोमवार से सदस्यता अभियान शुरू किया। इस दौरान यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा- भाजपा सिर्फ झूठ का कारोबार कर रही है। पुलिस पूरी तरह से क्रूर और तानाशाह हो गई है। लखनऊ में मोहित पांडेय की हत्या हो या अमन गौतम की मौत। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर