Bihar bypoll 2024: मुसलमानों को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, क्या सच में PK की चाल में फंस गई हैं RJD?

Bihar bypoll 2024: मुसलमानों को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, क्या सच में PK की चाल में फंस गई हैं RJD?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Prashant Kishor:</strong> बिहार की राजनीति में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर काफी सक्रिय हैं. बिहार उपचुनाव में लगातार कैंपेन कर रहे हैं. वहीं, बेलागंज सीट पर बयानबाजी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर आमने-सामने हो गए हैं. तेजस्वी यादव ने उपचुनाव में जीत का दावा किया है. इस पर प्रशांत किशोर ने मंगलवार को पलटवार करते हुए कहा कि बेलागंज में 35 सालों से अपराधियों ने अपना कब्जा किया है. जो आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं उन्होंने बेलागंज पर कब्जा किया हुआ है और जिन मुसलमानों की ताकत से वे यह कर पा रहे थे, जिस रस्सी का इस्तेमाल कर उन्होंने यह ताकत बनाई थी वह रस्सी जन सुराज ने काट दी है और आरजेडी तीसरे नंबर पर रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि आरजेडी नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा था कि इसमें कोई दो राय नहीं हैं, हम उपचुनाव भी जीतेंगे और 2025 में बिहार चुनाव (विधानसभा चुनाव) में भी जीतेंगे. गरीबों की सरकार बनेगी जहां पढ़ाई, दवाई, सिंचाई की बात होगी. हमें नफरत को हराना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरजेडी पर प्रशांत किशोर का हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रशांत किशोर ने कहा जिस आरजेडी से बिहार की जनता वर्षों से डर रही थी, उस आरजेडी की हालत आज यह है कि वह दिशाहीन हो गई है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि हमने दिमाग लगाकर आरजेडी को इस कदर उलझा दिया है कि अब उनके पास कोई दिशा ही नहीं बची है. लालटेन तो है, लेकिन किरासन तेल निकाल लिया गया है, अब सिर्फ बत्ती ही बची है जो थोड़ी देर तक जल पाएगी. उन्होंने आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेचारा मुस्लिम, जिसका बच्चा सबसे गरीब और अनपढ़ है, उसे लालटेन में किरासन तेल की तरह डालकर जो लोग जला रहे थे, हमने वह किरासन तेल निकाल दिया है. अब केवल बत्ती बची है, जितनी जल सके, जल जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>निशाने पर रहे सीएम नीतीश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए जन सुराज के नेता ने कहा कि जितने लोग नीतीश कुमार को वोट दे रहे हैं, उनसे मैं एक ही बात कहना चाहता हूं. अभी एक महीने पहले जमीन का सर्वे हो रहा था और नीतीश कुमार ने ऐसा दिमाग लगाया है कि आप खुद को चाहे जितना भी बुद्धिमान समझें, लेकिन नीतीश कुमार बहुत ही शातिर हैं. उन्होंने ऐसा दिमाग लगाया है कि आपके घर-घर में बुआ, बेटी, बहन से लड़ाई लगवा देंगे, और फिर आधे से ज्यादा लोगों की जमीन का मालिकाना हक विवादित हो जाएगा. कितने लोगों से आप साइन करवा पाएंगे?<br />आगे उन्होंने कहा कि जब इसी प्रशांत किशोर ने इस पर हल्ला मचाया, तब जाकर यह सर्वे रुका इसलिए नीतीश कुमार को वोट देने से पहले यह सोच लीजिए कि पिछले 30 वर्षों से जो आप सहते आए हैं, उससे भी बड़ा षडयंत्र नीतीश कुमार ने रचा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/three-children-died-after-drowning-in-ganga-river-while-cleaning-chhath-ghat-in-bhagalpur-bihar-2817266″>Bihar News: भागलपुर में हुआ हादसा, छठ घाट की सफाई के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Prashant Kishor:</strong> बिहार की राजनीति में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर काफी सक्रिय हैं. बिहार उपचुनाव में लगातार कैंपेन कर रहे हैं. वहीं, बेलागंज सीट पर बयानबाजी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर आमने-सामने हो गए हैं. तेजस्वी यादव ने उपचुनाव में जीत का दावा किया है. इस पर प्रशांत किशोर ने मंगलवार को पलटवार करते हुए कहा कि बेलागंज में 35 सालों से अपराधियों ने अपना कब्जा किया है. जो आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं उन्होंने बेलागंज पर कब्जा किया हुआ है और जिन मुसलमानों की ताकत से वे यह कर पा रहे थे, जिस रस्सी का इस्तेमाल कर उन्होंने यह ताकत बनाई थी वह रस्सी जन सुराज ने काट दी है और आरजेडी तीसरे नंबर पर रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि आरजेडी नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा था कि इसमें कोई दो राय नहीं हैं, हम उपचुनाव भी जीतेंगे और 2025 में बिहार चुनाव (विधानसभा चुनाव) में भी जीतेंगे. गरीबों की सरकार बनेगी जहां पढ़ाई, दवाई, सिंचाई की बात होगी. हमें नफरत को हराना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरजेडी पर प्रशांत किशोर का हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रशांत किशोर ने कहा जिस आरजेडी से बिहार की जनता वर्षों से डर रही थी, उस आरजेडी की हालत आज यह है कि वह दिशाहीन हो गई है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि हमने दिमाग लगाकर आरजेडी को इस कदर उलझा दिया है कि अब उनके पास कोई दिशा ही नहीं बची है. लालटेन तो है, लेकिन किरासन तेल निकाल लिया गया है, अब सिर्फ बत्ती ही बची है जो थोड़ी देर तक जल पाएगी. उन्होंने आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेचारा मुस्लिम, जिसका बच्चा सबसे गरीब और अनपढ़ है, उसे लालटेन में किरासन तेल की तरह डालकर जो लोग जला रहे थे, हमने वह किरासन तेल निकाल दिया है. अब केवल बत्ती बची है, जितनी जल सके, जल जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>निशाने पर रहे सीएम नीतीश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए जन सुराज के नेता ने कहा कि जितने लोग नीतीश कुमार को वोट दे रहे हैं, उनसे मैं एक ही बात कहना चाहता हूं. अभी एक महीने पहले जमीन का सर्वे हो रहा था और नीतीश कुमार ने ऐसा दिमाग लगाया है कि आप खुद को चाहे जितना भी बुद्धिमान समझें, लेकिन नीतीश कुमार बहुत ही शातिर हैं. उन्होंने ऐसा दिमाग लगाया है कि आपके घर-घर में बुआ, बेटी, बहन से लड़ाई लगवा देंगे, और फिर आधे से ज्यादा लोगों की जमीन का मालिकाना हक विवादित हो जाएगा. कितने लोगों से आप साइन करवा पाएंगे?<br />आगे उन्होंने कहा कि जब इसी प्रशांत किशोर ने इस पर हल्ला मचाया, तब जाकर यह सर्वे रुका इसलिए नीतीश कुमार को वोट देने से पहले यह सोच लीजिए कि पिछले 30 वर्षों से जो आप सहते आए हैं, उससे भी बड़ा षडयंत्र नीतीश कुमार ने रचा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/three-children-died-after-drowning-in-ganga-river-while-cleaning-chhath-ghat-in-bhagalpur-bihar-2817266″>Bihar News: भागलपुर में हुआ हादसा, छठ घाट की सफाई के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत</a></strong></p>  बिहार महाराष्ट्र में कौन सा इलाका किसका गढ़, क्या है मुंबई का सियासी समीकरण? एक क्लिक में जानें सबकुछ