लुधियाना में आज नूरवाला रोड के बसंत विहार में अचानक एक घर में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही घर के पारिवारिक मैंबर बाहर निकले। घर में वूलन गारमेंट्स की फैक्ट्री खोली हुई थी। पता चला है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। लोगों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। घर की पहली मंजिल बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही थी। पहली घर की मंजिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घर में रखा वूलन का माल भी जल कर राख हो गया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ADFO मनिंदर सिंह बोले… दमकल विभाग के ADFO मनिंदर सिंह ने कहा कि आग काफी ज्यादा लगी हुई थी। पहली मंजिल पर तो लपटें इतनी अधिक थी कि कंट्रोल करना ही मुश्किल हो रहा था। वूलन का माल फैक्ट्री में पड़ा था जिस कारण आग अधिक फैल गई। दमकल विभाग की करीब 4 से 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। पानी की बौछार लगातार चलाई जिसके बाद आग पर कंट्रोल किया गया। पता चला है कि घर में फैक्ट्री खोली हुई थी इस कारण विभागीय जो भी कार्रवाई बनती होगी वह की जाएगी। लुधियाना में आज नूरवाला रोड के बसंत विहार में अचानक एक घर में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही घर के पारिवारिक मैंबर बाहर निकले। घर में वूलन गारमेंट्स की फैक्ट्री खोली हुई थी। पता चला है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। लोगों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। घर की पहली मंजिल बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही थी। पहली घर की मंजिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घर में रखा वूलन का माल भी जल कर राख हो गया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ADFO मनिंदर सिंह बोले… दमकल विभाग के ADFO मनिंदर सिंह ने कहा कि आग काफी ज्यादा लगी हुई थी। पहली मंजिल पर तो लपटें इतनी अधिक थी कि कंट्रोल करना ही मुश्किल हो रहा था। वूलन का माल फैक्ट्री में पड़ा था जिस कारण आग अधिक फैल गई। दमकल विभाग की करीब 4 से 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। पानी की बौछार लगातार चलाई जिसके बाद आग पर कंट्रोल किया गया। पता चला है कि घर में फैक्ट्री खोली हुई थी इस कारण विभागीय जो भी कार्रवाई बनती होगी वह की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर के युवक की मलोट में मौत:कार में सवार होकर लौट रहा था घर, स्कार्पियो से हुई टक्कर, तीन अन्य घायल
अबोहर के युवक की मलोट में मौत:कार में सवार होकर लौट रहा था घर, स्कार्पियो से हुई टक्कर, तीन अन्य घायल अबोहर निवासी एक युवक की आज तड़के मलोट के निकट हुए सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि कार में सवार उसका दूसरा साथी और दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें बठिंडा के एम्स में भर्ती करवाया गया है। वहीं मृतक की देह को मलोट के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। अबोहर के बस स्टेडं के पीछे रहने वला 30 वर्षीय अमित बजाज उर्फ डिप्टी फाइनेंस का काम करता था। अमित आज सुबह अबोहर निवासी अपने दोस्त जोगिंदर उर्फ जोनी के साथ कार में सवार होकर बठिंडा से अबोहर आ रहा था। जब वे मलोट तहसील के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही एक स्कार्पियो गाड़ी से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। स्कार्पियो सवार दो घायल टक्कर इतनी भयंकर थी कि अमित बजाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त और स्कार्पियों सवार मलोट निवासी राहुल और गगनदीप बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लेागों ने बड़ी मशक्त के बाद बाहर निकालकर एम्स बठिंडा में भर्ती करवाया। मौके पर पहुंची मलोट पुलिस मामले की जांच कर रही है
कपूरथला में पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार किया:राहगीरों और ट्रेन यात्रियों से फोन छीनता था; दो आरोपी फरार
कपूरथला में पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार किया:राहगीरों और ट्रेन यात्रियों से फोन छीनता था; दो आरोपी फरार कपूरथला की सब डिवीजन फगवाड़ा पुलिस ने ट्रेन यात्रियों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शहर में 13 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है। एसपी रुपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि जालंधर के गांव कंगनीवाल की रहने वाली एक महिला कुलविंदर कौर पत्नी कुलदीप सिंह ने थाना सदर फगवाड़ा में लूट का केस दर्ज करवाया था। एसपी ने बताया कि कुलविंदर कौर से लूटपाट की जांच में आरोपी अविनाश मिश्रा उर्फ अंकित मिश्रा उर्फ पंडित पुत्र शिव प्रकाश निवासी मोहल्ला गोविंदपुरा फगवाड़ा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अविनाश मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह अपने तीन और साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस ने अविनाश मिश्रा के अलावा करण पटेल को भी गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि अविनाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर नंगल फाटक पर एक साइकिल सवार से मोबाइल लूटा, नंगल फाटक पर ही रुकी हुई एक रेलगाड़ी में से एक फोन छीना, गोविंदपुरा के पर रुकी हुई एक ट्रेन में से फोन छीना, चीनी मिल के सामने एक महिला से उसका पर्स छीना, सराय रोड पर एक महिला से उसका पर्स छीना, बस अड्डे के पास उन्होंने एक युवक से उसकी सोने की चेन छीनी, खेड़ा रोड नगर निगम के सामने पैदल जा रहे एक युवक से उसका फोन छीना। इनके अलावा आरोपी अविनाश ने बताया कि उन्होंने जीटी रोड पर जीएनए फैक्ट्री के सामने एक शख्स से मोबाइल छीना और इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्रवासी मजदूर से उसका मोबाइल छीना। एसपी ने बताया कि लूट की इन वारदातों के अतिरिक्त इन लोगों ने गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में से कबाड़ का प्लास्टिक के साथ लोहे का सरिया चोरी करके बेचा है। पुलिस ने बताया कि मामले दो आरोपी अभी फरार है।
चंडीगढ़ की सुखना लेक पर व्यक्ति ने किया सुसाइड:वुड कटर से गला काटकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी, नहीं मिला सुसाइड नोट
चंडीगढ़ की सुखना लेक पर व्यक्ति ने किया सुसाइड:वुड कटर से गला काटकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी, नहीं मिला सुसाइड नोट चंडीगढ़ की सुखना लेक पर 35 वर्षीय व्यक्ति ने सुसाइड किया है। व्यक्ति ने वुड कटर से गला काटकर जान दी है। मृतक की पहचान अभय सूद के रूप में है । वह किशनगढ़ रह रहा था, जबकि मूल रूप से हिमाचल का रहने वाला था। हालांकि वह क्या काम करता है। इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस को घटना स्थल से वुड कटर और बड़ा बैग मिला है। शुरूआती जांच में पुलिस इसे सुसाइड मानकर चल रही है। हालांकि पुलिस कहना है कि पुलिस की टीमें विभिन्न एंगल पर काम कर रही है। सैर करते हुए लोगों ने शव को देखा सुखना लेक पर सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे सैर के लिए लोग पहुंचे लोगों ने एक युवक का शव देखा। उससे काफी खून बह चुका था। इसके बाद लोगों की तरफ से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सेक्टर-3 थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक की। शुरुआती जांच में पुलिस को यह आत्महत्या लग रही है ।कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस कैमरों की रिकॉर्डिंग देख रही है मृतक के पास से मिले वुड कटर से पुलिस मानकर चल रही वह लकड़ी का काम करता था। हालांकि पुलिस आस-पास के क्षेत्र में पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी हुई है। वहीं, पुलिस ने इस संबंधी सूचना हिमाचल पुलिस से भी शेयर की है।