कपूरथला में पास्टर के बेटे का किडनैप करने की धमकी:पाकिस्तान के नंबर से आई कॉल, पुलिस ने सवा दो महीने बाद दर्ज की FIR

कपूरथला में पास्टर के बेटे का किडनैप करने की धमकी:पाकिस्तान के नंबर से आई कॉल, पुलिस ने सवा दो महीने बाद दर्ज की FIR

कपूरथला के गांव खोजेवाल में ओपन डोर चर्च के पास्टर हरप्रीत सिंह देओल के नाबालिग बेटे को स्कूल से किडनैप करने की धमकी मिली है। यह धमकी बेटे की दादी के मोबाइल पर पाकिस्तान के नंबर से आई कॉल में दी गई। घटना के बाद सवा दो महीने की तफ्तीश के बाद अज्ञात के खिलाफ थाना सदर में FIR दर्ज कर ली है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI पाल सिंह ने की है। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता पास्टर धर्मेंदर बाजवा (उप प्रधान टेकेशटल कमेटी पंजाब) ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि पिछले 32 वर्षो से ओपन डोर चर्च कपूरथला, यीशु मसीह के प्रचार की सेवा को समर्पित है। इस चर्च के प्रमुख प्रचारक पास्टर हरप्रीत सिंह देओल प्रचार के साथ-साथ पेंटीकोस्टल क्रिश्चियन प्रबंधक कमेटी पंजाब के चैयरमेन भी है। उनको और उनके परिवार को आए दिन जान से मारने की धमकियां मिलती रहती हैं। जिससे उनका पूरा परिवार परेशानी में है। पुलिस से कई बार की गई शिकायत शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि 27 अगस्त 2024 को सुबह 10:21 बजे पर पास्टर देओल की माता के मोबाइल पर पाकिस्तान के नंबर से कॉल में अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है। जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि हरप्रीत देओल के नाबालिग बेटे को स्कूल से किडनैप करके वह अपने साथ ले जाएगा। उसकी हर बात मानने को भी कहा गया। इस फ़ोन काल के बाद स्थिति गंभीर रूप धारण कर गई। पास्टर हरप्रीत देओल तथा उनके परिवार को एंटी सोशल एलिमेंट्स से गंभीर खतरा है। पास्टर धर्मेंदर बाजवा बाजवा ने कहा कि इस घटना बारे पहले भी पुलिस को शिकायत दी गई थी। लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। वहीं, थाना सदर पुलिस ने पास्टर धर्मेंदर बाजवा की शिकायत पर पास्टर देओल के नाबालिग बेटे को स्कूल से किडनैप करने की कोशिश के आरोप में अज्ञात के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं 308(2), 351(2) के तहत FIR दर्ज कर ली है। सदर थाना SHO सोनमदीप कौर ने बताया कि FIR दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कपूरथला के गांव खोजेवाल में ओपन डोर चर्च के पास्टर हरप्रीत सिंह देओल के नाबालिग बेटे को स्कूल से किडनैप करने की धमकी मिली है। यह धमकी बेटे की दादी के मोबाइल पर पाकिस्तान के नंबर से आई कॉल में दी गई। घटना के बाद सवा दो महीने की तफ्तीश के बाद अज्ञात के खिलाफ थाना सदर में FIR दर्ज कर ली है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI पाल सिंह ने की है। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता पास्टर धर्मेंदर बाजवा (उप प्रधान टेकेशटल कमेटी पंजाब) ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि पिछले 32 वर्षो से ओपन डोर चर्च कपूरथला, यीशु मसीह के प्रचार की सेवा को समर्पित है। इस चर्च के प्रमुख प्रचारक पास्टर हरप्रीत सिंह देओल प्रचार के साथ-साथ पेंटीकोस्टल क्रिश्चियन प्रबंधक कमेटी पंजाब के चैयरमेन भी है। उनको और उनके परिवार को आए दिन जान से मारने की धमकियां मिलती रहती हैं। जिससे उनका पूरा परिवार परेशानी में है। पुलिस से कई बार की गई शिकायत शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि 27 अगस्त 2024 को सुबह 10:21 बजे पर पास्टर देओल की माता के मोबाइल पर पाकिस्तान के नंबर से कॉल में अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है। जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि हरप्रीत देओल के नाबालिग बेटे को स्कूल से किडनैप करके वह अपने साथ ले जाएगा। उसकी हर बात मानने को भी कहा गया। इस फ़ोन काल के बाद स्थिति गंभीर रूप धारण कर गई। पास्टर हरप्रीत देओल तथा उनके परिवार को एंटी सोशल एलिमेंट्स से गंभीर खतरा है। पास्टर धर्मेंदर बाजवा बाजवा ने कहा कि इस घटना बारे पहले भी पुलिस को शिकायत दी गई थी। लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। वहीं, थाना सदर पुलिस ने पास्टर धर्मेंदर बाजवा की शिकायत पर पास्टर देओल के नाबालिग बेटे को स्कूल से किडनैप करने की कोशिश के आरोप में अज्ञात के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं 308(2), 351(2) के तहत FIR दर्ज कर ली है। सदर थाना SHO सोनमदीप कौर ने बताया कि FIR दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर