पंजाब के तरनतारन में देर रात पुलिस और फिरौती मांगने वाले गैंग के सदस्य जोधबीर सिंह उर्फ जोधा के बीच मुठभेड़ हो गई। दरअसल, फिरौती मांगने के एक मामले में जोधबीर सिंह वांटेड था। तरनतारन की सीआईए टीम ने सूचना के बाद पकड़ने का प्लान बनाया। लेकिन जोधबीर ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में जोधबीर को गोली लगी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोधबीर सिंह तरनतारन के कसूर नाले के नजदीक देखा गया। पुलिस जब वहां पहुंचती तो जोधबीर सिंह ने देखते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस को बचाव के लिए जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें जोधबीर सिंह घायल हो गया। पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल दाखिल करवाया। एसएसपी तरनतारन अभिमन्यु राणा के मुताबिक जेल में बंद बदमाश हैप्पी बाबा के लिए जोधबीर सिंह काम करता है। बैटरी कारोबारी से मांगी थी फिरौती एसएसपी तरनतारन अभिमन्यु राणा ने बताया कि कुछ दिन पहले एक बैटरी कारोबारी को फिरौती के लिए कॉल आई थी और उसके घर के बाहर डराने के लिए बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। इस घटना में जोधबीर सिंह भी शामिल था। देर रात आई एक इनपुट के बाद पुलिस जोधबीर सिंह काबू करने पहुंची तो जोधबीर सिंह ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से जोधबीर सिंह घायल हो गया। जिसे सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है। पंजाब के तरनतारन में देर रात पुलिस और फिरौती मांगने वाले गैंग के सदस्य जोधबीर सिंह उर्फ जोधा के बीच मुठभेड़ हो गई। दरअसल, फिरौती मांगने के एक मामले में जोधबीर सिंह वांटेड था। तरनतारन की सीआईए टीम ने सूचना के बाद पकड़ने का प्लान बनाया। लेकिन जोधबीर ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में जोधबीर को गोली लगी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोधबीर सिंह तरनतारन के कसूर नाले के नजदीक देखा गया। पुलिस जब वहां पहुंचती तो जोधबीर सिंह ने देखते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस को बचाव के लिए जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें जोधबीर सिंह घायल हो गया। पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल दाखिल करवाया। एसएसपी तरनतारन अभिमन्यु राणा के मुताबिक जेल में बंद बदमाश हैप्पी बाबा के लिए जोधबीर सिंह काम करता है। बैटरी कारोबारी से मांगी थी फिरौती एसएसपी तरनतारन अभिमन्यु राणा ने बताया कि कुछ दिन पहले एक बैटरी कारोबारी को फिरौती के लिए कॉल आई थी और उसके घर के बाहर डराने के लिए बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। इस घटना में जोधबीर सिंह भी शामिल था। देर रात आई एक इनपुट के बाद पुलिस जोधबीर सिंह काबू करने पहुंची तो जोधबीर सिंह ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से जोधबीर सिंह घायल हो गया। जिसे सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
संगरूर में किसान से जहर खाया, मौत:परिवार बोला- डीएपी न मिलने से था परेशान, 5 लाख का लिया था कर्ज
संगरूर में किसान से जहर खाया, मौत:परिवार बोला- डीएपी न मिलने से था परेशान, 5 लाख का लिया था कर्ज संगरूर के नदामपुर गांव में एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान की पहचान जसविंदर सिंह (65) के रूप में हुई है। मृतक के बेटे जगतवीर सिंह ने बताया कि उनके पिता ने कल शाम करीब 6 बजे उसके चाचा की मोटर पर जा कर कोई जहरीली दवा खा ली, जिससे वह वहीं पर गिर गए। जब उन्हें इलाज के लिए पटियाला ले जाया जा रहा था तो रास्ते में पिता जसविंदर सिंह की मौत हो गई। जगतवीर सिंह ने बताया कि उनके पिता पर 5 लाख रुपए का कर्ज था और उनके पास केवल दो एकड़ जमीन है, जिससे परिवार का गुजारा मुश्किल से हो पाता था। उन्होंने बताया कि उनका धान दस दिनों से मंडियों में पड़ा है और उनके पिता पिछले कुछ दिनों से गेहूं की बुआई से संबंधित डीएपी न मिलने के कारण मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे। घर की तंगी के कारण उसके पिता ने आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि परिवार का सारा कर्ज माफ किया जाए और परिवार को अधिकतम मदद दी जाए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि परिवार का पालन-पोषण हो सके।
पंजाब सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस:31 साल पुराना हत्या का मामला, पूर्व DGP पर आरोप, केस खारिज की मांग को लेकर याचिका दायर
पंजाब सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस:31 साल पुराना हत्या का मामला, पूर्व DGP पर आरोप, केस खारिज की मांग को लेकर याचिका दायर पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी ने अपने खिलाफ दर्ज हत्या के मामले को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट में आज सोमवार को इस मामले की सुनवाई हुई। उन्होंने याचिका में दलील दी है कि पंजाब पुलिस उन्हें हर कीमत पर गिरफ्तार करना चाहती है। इसीलिए 1991 के मामले में तीस साल की देरी के बाद 2020 में केस दर्ज किया गया। उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कोर्ट ने अब इस मामले में पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर तय की गई है।
पंजाब सीएम ही होना चाहिए यूनिवर्सिटी का चांसलर:मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति द्वारा वापस भेजे बिल पर रखी राय, जल्दी करेंगे मीटिंग
पंजाब सीएम ही होना चाहिए यूनिवर्सिटी का चांसलर:मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति द्वारा वापस भेजे बिल पर रखी राय, जल्दी करेंगे मीटिंग पंजाब सरकार द्वारा पास किए गए पंजाब यूनिवर्सिटी कानून संशोधन बिल 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा वापस किए जाने के बाद राजनीति गर्मा गई है। सीएम भगवंत मान का कहना है कि चुना हुआ मुख्यमंत्री ही यूनिवर्सिटी का चांसलर होना चाहिए। हम चाहते हैं कि चांसलर को चुनने का हक सिलेक्टेड को नहीं इलेक्टेड होना चाहिए। उन्होंने आखिर में कहा कि जब गवर्नर ने बिल पास नहीं करना होता है तो इस वह इस तरह ही करते हैं। वह बिल राष्ट्रपति को भेजते हैं, उसके बाद राष्ट्रपति कुछ समय के लिए अपने पास रखकर वापस भेजे देते हैं। जो बिल पास नहीं करना होता, उसे वापस करते हैं पंजाब के सीएम ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी और केरल ने भी इस तरह का बिल पास किया था। उनकी दलील थी यूनिवर्सिटी का चांसलर चुना हुआ मुख्यमंत्री को होना चाहिए। राष्ट्रपति ने उन्हें बिल वापस कर दिया। उन्होंने कहा अगर हमें पंजाबी यूनिवर्सिटी का वीसी बनाना है, तो तीन नाम गवर्नर साहब को देंगे । वह उनमें से एक नाम को चुनेंगे। ऐसे में चुनाव किसने किया सिलेक्टेड ने या फिर इलेक्टेड ने । हमने एसजीपीसी का बिल भी पास कर भेजा था, लेकिन उसका भी कुछ नहीं हुआ है। इसका मतलब यह होता है कि गवर्नर ने जो बिल पास नहीं करना होता है वह उसे राष्ट्रपति के पास भेज देते हैं। वह चार पांच महीने के बाद उसे वापस भेज देते है। इस मामले को लेकर मीटिंग करेंगे।