झांसी में दुपट्टा एक महिला को जिंदगी भर का दर्द दे गया। वह अपनी 5 माह की बेटी को दिखाने के लिए अस्पताल ले जा रही थी। चलती बाइक पर उसका दुपट्टा बाइक की चेन में फंस गया। दुपट्टा हाथ में लिपटा था। पहले महिला नीचे गिरी और फिर इतना जोर का झटका लगा कि महिला का हाथ ही धड़ से अगल हो गया। इसके बाद कटा हुआ हाथ और दुपट्टा बाइक की चेन में जाकर फंस गया। लहूलुहान महिला को परिजन अस्पताल ले गए, मगर उसका हाथ प्लांट नहीं हो पाया। अब महिला का रो रोकर बुरा हाल है। घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ की है। हादसे की दो तस्वीर बड़ा भाई चला रहा था बाइक झांसी के गुरसराय निवासी जयराम अहिरवार फिलहाल प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी 22 साल की बेटी रक्षा की शादी 22 फरवरी 2023 को इंदौर निवासी वासुदेव के साथ हुई थी। रक्षा की 5 माह की एक बेटी है। पति वासुदेव ने बताया कि भाई दूज पर मेरी पत्नी रक्षा मायके आई थी। यहां पर 5 माह की बेटी की तबीयत खराब हो गई। ऐसे में पत्नी बेटी को लेकर डॉक्टर के पास जा रही थी। पत्नी का बड़ा भाई शैलेंद्र बाइक चला रहा था, जबकि पत्नी बेटी को लेकर पीछे बैठी थी। राजगढ़ और बिजौली के बीच में हादसा हो गया। हाथ कटकर चेन में फंसा पति ने आगे बताया कि “चलती बाइक पर पत्नी का दुपट्टा पिछले पहिया के पास चेन में फंस गया। दुपट्टा हाथ में लिपटा था। झटका लगने पर पत्नी बाइक से नीचे गिर गई और फिर उसका हाथ उखड़कर धड़ से अलग हो गया। हादसे के बाद पत्नी दर्द से चिल्लाते हुए बेहोश हो गई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। लहूलुहान पत्नी को तुरंत अस्पताल ले गए। यहां पर पत्नी का इलाज चल रहा है। अभी हालत में कुछ सुधार हुआ है।” बाइक के चेन में फसे हांथ की फोटो अब सामने आ गई। जिसे देखकर किसी के भी रोगटे खड़े हो सकते हैं। महिला का इलाज चल रहा है सीओ सिटी रामवीर सिंह का कहना है कि एक युवती बाइक पर बैठी थी। उसका दुपट्टा बाइक की चेन में आ गया। इससे उसका हाथ पिछले पहिया के पास आ गया और उसका हाथ कट गया। उसे भर्ती करवाया गया है। अभी इलाज चला रहा है। झांसी में दुपट्टा एक महिला को जिंदगी भर का दर्द दे गया। वह अपनी 5 माह की बेटी को दिखाने के लिए अस्पताल ले जा रही थी। चलती बाइक पर उसका दुपट्टा बाइक की चेन में फंस गया। दुपट्टा हाथ में लिपटा था। पहले महिला नीचे गिरी और फिर इतना जोर का झटका लगा कि महिला का हाथ ही धड़ से अगल हो गया। इसके बाद कटा हुआ हाथ और दुपट्टा बाइक की चेन में जाकर फंस गया। लहूलुहान महिला को परिजन अस्पताल ले गए, मगर उसका हाथ प्लांट नहीं हो पाया। अब महिला का रो रोकर बुरा हाल है। घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ की है। हादसे की दो तस्वीर बड़ा भाई चला रहा था बाइक झांसी के गुरसराय निवासी जयराम अहिरवार फिलहाल प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी 22 साल की बेटी रक्षा की शादी 22 फरवरी 2023 को इंदौर निवासी वासुदेव के साथ हुई थी। रक्षा की 5 माह की एक बेटी है। पति वासुदेव ने बताया कि भाई दूज पर मेरी पत्नी रक्षा मायके आई थी। यहां पर 5 माह की बेटी की तबीयत खराब हो गई। ऐसे में पत्नी बेटी को लेकर डॉक्टर के पास जा रही थी। पत्नी का बड़ा भाई शैलेंद्र बाइक चला रहा था, जबकि पत्नी बेटी को लेकर पीछे बैठी थी। राजगढ़ और बिजौली के बीच में हादसा हो गया। हाथ कटकर चेन में फंसा पति ने आगे बताया कि “चलती बाइक पर पत्नी का दुपट्टा पिछले पहिया के पास चेन में फंस गया। दुपट्टा हाथ में लिपटा था। झटका लगने पर पत्नी बाइक से नीचे गिर गई और फिर उसका हाथ उखड़कर धड़ से अलग हो गया। हादसे के बाद पत्नी दर्द से चिल्लाते हुए बेहोश हो गई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। लहूलुहान पत्नी को तुरंत अस्पताल ले गए। यहां पर पत्नी का इलाज चल रहा है। अभी हालत में कुछ सुधार हुआ है।” बाइक के चेन में फसे हांथ की फोटो अब सामने आ गई। जिसे देखकर किसी के भी रोगटे खड़े हो सकते हैं। महिला का इलाज चल रहा है सीओ सिटी रामवीर सिंह का कहना है कि एक युवती बाइक पर बैठी थी। उसका दुपट्टा बाइक की चेन में आ गया। इससे उसका हाथ पिछले पहिया के पास आ गया और उसका हाथ कट गया। उसे भर्ती करवाया गया है। अभी इलाज चला रहा है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
सीएम मोहन यादव के निर्देश पर मांस-मछली की दुकानों पर एक्शन, कई शहरों में लगा हजारों का जुर्माना
सीएम मोहन यादव के निर्देश पर मांस-मछली की दुकानों पर एक्शन, कई शहरों में लगा हजारों का जुर्माना <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News Today:</strong> मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दिए गए खुले में मांस-मछली के विक्रय के संबंध में दिए निर्देशों के बाद पूरा प्रदेश का सरकारी तंत्र अलर्ट है. प्रदेश की 413 निकायों में एक साथ अभियान चलाया गया, इस दौरान 442 मांस-मछली विक्रय की दुकानों द्वारा किए जा रहे नियमों के उल्लंघन पर 77 हजार 800 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. निकायों में 17 नगर निगम, 98 नगरपालिका परिषद, 298 नगर परिषद द्वारा एक साथ कार्रवाई की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मांस-मछली के अवैध विक्रय पर कार्रवाई में भोपाल संभाग में नगरपालिका निगम में एक, नगरपालिका परिषद में 18 और नगर परिषद में 35 इस प्रकार कुल 54 स्थानों पर 51 विक्रय केंद्रों पर चार हजार 300 रुपये का फाइन लगाया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा नर्मदापुरम संभाग में नगरपालिका परिषद 4, नगर परिषद 9, कुल निकाय 13 में 21 विक्रय केंद्रों पर 1700 रुपये का अर्थदंड लगाया गया. वहीं इंदौर संभाग में नगरपालिका निगम में 3, नगरपालिका परिषद में 11, नगर परिषद में 41, कुल 55 निकायों में 22 विक्रय केंद्रों पर 6200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सागर-ग्वालियर संभाग में भी कार्रवाई</strong><br />इसी तरह सागर संभाग में नगरपालिक निगम एक, नगरपालिका परिषद 13, नगरपरिषद 44, कुल निकाय 58 में 12 विक्रय केंद्रों पर एक हजार रुपए का फाइन लगाया गया है. वहीं ग्वालियर संभाग में नगरपालिका निगम, नगरपालिका परिषद 7, नगर परिषद 27, कुल निकाय 35 में 33 विक्रय केंद्रों पर 8750 रुपये का जुर्माना लगाया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उज्जैन में इतना लगा जुर्माना</strong><br />वहीं उज्जैन संभाग में नगरपालिक निगम में 3, नगरपालिका परिषद में 10, नगर परिषद में 53, कुल निकाय 66 में 13 विक्रय केंद्रों पर 400 रुपये का अर्थदंड लगाया गया. इसके अलावा रीवा संभाग में नगरपालिक निगम में 3, नगरपालिका परिषद में 2, नगर परिषद में 27, कुल निकाय 32 में 116 केंद्रों पर 18 हजार 500 रुपए का अर्थदण्ड लगाया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं शहडोल संभाग में नगरपालिका परिषद में 8, नगर परिषद में 14, कुल 22 निकायों में 95 केंद्रों पर 25 हजार 300 रुपए फाइन लगाया गया है. जबलपुर संभाग में नगरपालिक निगम में 3, नगरपालिका परिषद में 19ए नगर परिषद में 32, कुल निकाय 54 में 59 विक्रय केंद्रों पर 11 हजार 650 रुपये का जुर्माना लगाया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी प्रकार चंबल संभाग में 2 नगरपालिका निगम, 6 नगरपालिका परिषद, 16 नगर परिषद, कुल निकाय 24 में 20 विक्रय केंद्रों पर कार्रवाई की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़े</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”MP: रतलाम में बेजुबानों पर दिखा प्रंचड गर्मी का कहर, कई पक्षियों की मौत” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/ratlam-birds-died-due-to-heat-in-madhya-pradesh-heatwave-ann-2699924″ target=”_blank” rel=”noopener”>MP: रतलाम में बेजुबानों पर दिखा प्रंचड गर्मी का कहर, कई पक्षियों की मौत</a></strong></p>
फिरोजाबाद में शराबमाफिया पर पुलिस का शिकंजा, 60 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क
फिरोजाबाद में शराबमाफिया पर पुलिस का शिकंजा, 60 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क <p style=”text-align: justify;”><strong>Firozabad News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> (Yogi Adityanath) के सख्त निर्देश हैं कि जितने भी अपराध करने वाले अपराधी हैं सब पर शिकंजा कसा जाए और उनके द्वारा अवैध रूप से जो संपत्ति अर्जित की गई है उसको पुलिस कुर्क करें. इसी को लेकर फिरोजाबाद की थाना शिकोहाबाद पुलिस ने शराब माफिया भूपेंद्र सिंह उर्फ फौजी की 60 लाख 65 हजार 838 रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है.माफिया भूपेंद्र सिंह ने अवैध रूप से शराब बेंचकर इस संपत्ति को अर्जित किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शराब माफिया अभियुक्त भूपेंद्र सिंह उर्फ फौजी जो कि गांव नगला कुंजी जबलपुर थाना दन्नहार जिला मैनपुरी का रहने वाला है जो की काफी समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त था. माफिया ने अवैध शराब की बिक्री कर सारी संपत्ति अर्जिती की थी. माफिया इसी संपत्ति के दम पर अपना गैंग चलाता था. शराब माफिया होने के बावजूद इसने कई अपराधों को भी किया है. शराब माफिया भूपेंद्र सिंह के खिलाफ अलग-अलग थानों में 6 केस दर्ज हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कहां-कहां है माफिया की संपत्ति </strong><br />थाना शिकोहाबाद पुलिस ने शराब माफिया भूपेंद्र सिंह की जब अपराध की हिस्ट्री खोली तो पता लगा कि उस पर अलग-अलग थानों में विभिन्न गंभीर धाराओं में 6 मुकदमे दर्ज हैं जिनमे थाना खैरगढ़, थाना शिकोहाबाद और थाना टूंडला में मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने अभियुक्त भूपेंद्र सिंह पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की है. माफिया ने शराब तस्करी से संपत्ति अर्जित की है. ग्राम उरमुरा किरार तहसील शिकोहाबाद के खाता संख्या 321 गाटा संख्या 313/2 क्षेत्रफल 1.364 है. बैनामा के अनुसार क्षेत्रफल .667 हैक्टेयर जिसकी कीमत 28,91,700 रुपये है, ग्राम किशनपुर मौहम्मदाबाद के गाटा संख्या 22 में एक किता प्लॉट क्षेत्रफल 153.34 वर्गमीटर जिसकी कीमत 8,74,038 रूपये है. इसके अलावा ग्राम किशनपुर मौहम्मदाबाद के गाटा संख्या 22 में एक किता क्षेत्रफल 153.34 वर्गमीटर जिस पर एक मकान लैंटर युक्त है 23,00,100 रूपये आंकी गई है. पुलिस ने माफिया की 60 लाख से अधिक संपत्ति कुर्क की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-former-minister-sunil-bharala-supported-keshav-prasad-maurya-statement-2740602″><strong>यूपी BJP में नहीं थम रहा घमासान, केशव मौर्य के समर्थन में आए पूर्व मंत्री, खुल कर हो रही बयानबाजी</strong></a></p>
‘तेरा रेप मेरा रेप की पॉलिटिक्स…’, कोलकाता घटना पर स्मृति ईरानी का CM ममता बनर्जी पर हमला
‘तेरा रेप मेरा रेप की पॉलिटिक्स…’, कोलकाता घटना पर स्मृति ईरानी का CM ममता बनर्जी पर हमला <p style=”text-align: justify;”><strong>Smriti Irani On Kolkata Doctor Rape-Murder Case:</strong> पश्चिम बंगाल के कोलकाता की घटना को लेकर चारों तरफ विरोध हो रहा है. कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी का मुद्दा इन दिनों गरमाया हुआ है. सीएम ममता बनर्जी की सरकार इस केस को लेकर सवालों के घेरे में है. वहीं बीजेपी लगातार राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर टीएमसी पर हमला कर रही है. अब बीजेपी की दिग्गज नेता स्मृति ईरानी ने भी इसको लेकर सवाल खड़ा किया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कोलकाता महिला डॉक्टर रेप केस को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जोरदार हमला किया है. स्मृति ईरानी ने सीएम ममता पर हमला करते हुए कहा, ”निश्चित रूप से जब उसका रेप हो रहा था, वो महिला अत्याचार से जूझ रही थी. सवाल ये उठता है कि क्या किसी ने उस फ्लोर पर उस महिला के चिल्लाने की आवाज को नहीं सुना. वो कौन है जिसके वजह से अस्पताल में वह रेपिस्ट आश्वस्त था की रेप करने के बाद वह घर लौट सकता है. एक लड़की का रेप होता है अपनी ही अस्पताल में, जब वह चिल्लाई तो अस्पताल में किसी ने सुना नहीं.” [tw]</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>ममता बंद्योपाध्याय जी के राज में पीड़ित परिवार असहाय और अपराधी बेखौफ हैं। <a href=”https://t.co/Szv8fITvgU”>pic.twitter.com/Szv8fITvgU</a></p>
— Smriti Irani Office (@SmritiIraniOffc) <a href=”https://twitter.com/SmritiIraniOffc/status/1825158531105873953?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 18, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्मृति</strong> <strong>ईरानी</strong> <strong>का</strong> <strong>सीएम</strong> <strong>ममता</strong> <strong>बनर्जी</strong> <strong>पर</strong> <strong>हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला करते हुए आगे कहा,” मैं दोबारा कह रही हूं कि तेरा रेप, मेरा रेप की पॉलिटिक्स बंद करें सीएम ममता बनर्जी. प्रदेश का होम मिनिस्टर ममता बनर्जी हैं. हेल्थ का चार्ज किसके पास है? मुख्यमंत्री कौन है. तो वह किसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं. अपने खिलाफ? प्रोटेस्टर अनसेफ हैं. रेपिस्ट और मॉब सेफ है. ये कहां का न्याय है?”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम</strong> <strong>ममता</strong> <strong>ने</strong> <strong>रेप</strong> <strong>विरोधी</strong> <strong>रैली</strong> <strong>का</strong> <strong>किया</strong> <strong>था</strong> <strong>नेतृत्व</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कोलकाता हत्या और रेप मामले में सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार (16 अगस्त 2024) को कोलकाता में मौलाली से डोरीना क्रॉसिंग तक विरोध रैली का नेतृत्व किया था. इस दौरान उन्होंने महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की थी. उन्होंने मांग की कि दोषियों को फांसी दी जाए. ममता बनर्जी के प्रदर्शन को लेकर भी स्मृति ईरानी ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब आपकी सरकार और आप सीएम हैं तो प्रदर्शन किसके खिलाफ कर रही थीं.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्मृति</strong> <strong>ईरानी</strong> <strong>ने</strong> <strong>सीएम</strong> <strong>ममता</strong> <strong>को</strong> <strong>घेरा</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मामले में सियासत भी गरमाती हुई नजर आ रही है. एक के बाद एक राजनेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और एक दूसरे जमकर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. तो वहीं बीजेपी लगातार सीएम ममता बनर्जी को निशाने पर ले रही है और हमला कर रही है. इसी कड़ी में आज स्मृति ईरानी ने भी सीएम ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ias-vivek-joshi-becomes-secretary-of-personnel-ministry-in-indian-government-up-home-state-2763945″><strong>IAS </strong><strong>विवेक</strong> <strong>जोशी</strong> <strong>को</strong> <strong>कार्मिक</strong> <strong>मंत्रालय</strong> <strong>में</strong> <strong>मिली</strong> <strong>बड़ी</strong> <strong>जिम्मेदारी</strong><strong>, </strong><strong>यूपी</strong> <strong>से</strong> <strong>है</strong> <strong>खास</strong> <strong>कनेक्शन</strong></a></p>