MP By Election: विजयपुर में वोटिंग खत्म होने के बाद भी बवाल, कांग्रेस बोली, ‘अराजकता की षड़यंत्रकर्ता BJP’

MP By Election: विजयपुर में वोटिंग खत्म होने के बाद भी बवाल, कांग्रेस बोली, ‘अराजकता की षड़यंत्रकर्ता BJP’

<p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव बुधवार को संपन्न हो गया. 13 नवंबर को विजयपुर की सीट सुर्खियों में रही. बीती रात दलित बस्ती में दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया. 4-5 बिजली के पोल तोड़ डाले गये. संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाया गया. विजयपुर में दबंगों की हिंसा पर कांग्रेस ने बीजपेी सरकार को घेरा है. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि विजयपुर में अराजकता की षड़यंत्रकर्ता बीजेपी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “रामनिवास रावत के गुंडों के ने बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया. आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ना प्रत्येक नागरिक, संविधान और वंचित वर्ग का अपमान है.” कांग्रेस ने कहा कि सरकार के आगे प्रशासन घुटने टेक चुका है. प्रशासन ने जिम्मेदारी निभाया होता तो गुंडा तत्व भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की हिम्मत नहीं कर पाते.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/14/6d3cec558cc3cbc01aa97eafff326bdb1731580572884211_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोहटा गांव में बवाल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बुधवार की रात गोहटा गांव में करीब 200 दबंगों ने दलित बस्ती पर धावा बोल दिया. 4 कच्चे घर, ट्रांसफार्मर और 4-5 बिजली पोल सहित पशुओं के चारे को भी फूंक दिया गया. हालांकि घटना से पुलिस साफ इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि बाजरे की भूसी के ढेर में आग लगी थी. न तो आगजनी हुई और न ही तोडफ़ोड़ की गई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/14/c4e4de167118dc2cf48564a2bc54d6e71731580615991211_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने किया इंकार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विजयपुर टीआई पप्पू सिंह यादव का कहना है कि शिकायत आने पर कार्रवाई करेंगे. हो सकता है कि चुनाव की वजह से तनाव रहा हो. बता दें चुनाव वाले दिन भी विजयपुर में जमकर बवाल मचा था. आदिवासियों ने वोटिंग से रोके जाने का आरोप लगाया था. नाराज लोगों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दबंगई का विरोध किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का कहना है कांग्रेस को हार का डर सता रहा है. चुनाव में हार के डर से आरोप लगाना आसान हो जाता है. कांग्रेस दबाव और तुष्टिकरण की राजनीति करती है. उ्होंने कहा कि जीत का श्रेय राहुल गांधी को दिया जाता है और हार का ठिकरा ईवीएम पर फोड़ा जाता है. कांग्रेस के झूठ का बुधनी और विजयपुर की जनता ने जवाब दिया है आने वाले 23 नवंबर को परिणाम बताएंगें. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आंबेडकर की मूर्ति तो़ड़ने वाले को कड़ी सजा देने की बात कही.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा से पहले प्रशासन अलर्ट, बागेश्वर धाम से देवरी तक रूट का लिया जायजा” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/pandit-dhirendra-krishna-shastri-padyatra-chhatarpur-administration-inspection-bageshwar-dham-to-deori-route-ann-2823127″ target=”_self”>धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा से पहले प्रशासन अलर्ट, बागेश्वर धाम से देवरी तक रूट का लिया जायजा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव बुधवार को संपन्न हो गया. 13 नवंबर को विजयपुर की सीट सुर्खियों में रही. बीती रात दलित बस्ती में दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया. 4-5 बिजली के पोल तोड़ डाले गये. संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाया गया. विजयपुर में दबंगों की हिंसा पर कांग्रेस ने बीजपेी सरकार को घेरा है. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि विजयपुर में अराजकता की षड़यंत्रकर्ता बीजेपी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “रामनिवास रावत के गुंडों के ने बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया. आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ना प्रत्येक नागरिक, संविधान और वंचित वर्ग का अपमान है.” कांग्रेस ने कहा कि सरकार के आगे प्रशासन घुटने टेक चुका है. प्रशासन ने जिम्मेदारी निभाया होता तो गुंडा तत्व भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की हिम्मत नहीं कर पाते.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/14/6d3cec558cc3cbc01aa97eafff326bdb1731580572884211_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोहटा गांव में बवाल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बुधवार की रात गोहटा गांव में करीब 200 दबंगों ने दलित बस्ती पर धावा बोल दिया. 4 कच्चे घर, ट्रांसफार्मर और 4-5 बिजली पोल सहित पशुओं के चारे को भी फूंक दिया गया. हालांकि घटना से पुलिस साफ इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि बाजरे की भूसी के ढेर में आग लगी थी. न तो आगजनी हुई और न ही तोडफ़ोड़ की गई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/14/c4e4de167118dc2cf48564a2bc54d6e71731580615991211_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने किया इंकार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विजयपुर टीआई पप्पू सिंह यादव का कहना है कि शिकायत आने पर कार्रवाई करेंगे. हो सकता है कि चुनाव की वजह से तनाव रहा हो. बता दें चुनाव वाले दिन भी विजयपुर में जमकर बवाल मचा था. आदिवासियों ने वोटिंग से रोके जाने का आरोप लगाया था. नाराज लोगों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दबंगई का विरोध किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का कहना है कांग्रेस को हार का डर सता रहा है. चुनाव में हार के डर से आरोप लगाना आसान हो जाता है. कांग्रेस दबाव और तुष्टिकरण की राजनीति करती है. उ्होंने कहा कि जीत का श्रेय राहुल गांधी को दिया जाता है और हार का ठिकरा ईवीएम पर फोड़ा जाता है. कांग्रेस के झूठ का बुधनी और विजयपुर की जनता ने जवाब दिया है आने वाले 23 नवंबर को परिणाम बताएंगें. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आंबेडकर की मूर्ति तो़ड़ने वाले को कड़ी सजा देने की बात कही.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा से पहले प्रशासन अलर्ट, बागेश्वर धाम से देवरी तक रूट का लिया जायजा” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/pandit-dhirendra-krishna-shastri-padyatra-chhatarpur-administration-inspection-bageshwar-dham-to-deori-route-ann-2823127″ target=”_self”>धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा से पहले प्रशासन अलर्ट, बागेश्वर धाम से देवरी तक रूट का लिया जायजा</a></strong></p>  मध्य प्रदेश Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में युवक को दिनदहाड़े गोलियों से किया छलनी, इलाज के दौरान मौत