<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Election 2024:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने घोषणा पत्र जारी किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी पार्टी का मेनिफेस्टो लॉन्च हो चुका है और आज मैं मनसे का घोषणा पत्र लॉन्च कर रहा हूं. चुनाव आयोग को जानकारी देनी पड़ती है कि आप ने कितनी प्रति छापी है. यह जानकारी देना हास्यास्पद है. 17 नवंबर को जो सभा होनी थी, मैं अब नहीं कर पाऊंगा, डेढ़ दिन बचा है और प्रशासन इजाजत देने में देरी कर रहा है, उतने में तैयारी नहीं हो पाएगी. राज ठाकरे ने कहा कि 17 नवंबर को मैं ठाणे और मुंबई में सभा करूंगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद राज ठाकरे ने घोषणा पत्र जारी किया, जिसका टाइटिल है ‘हम यह करेंगे’, जिसमें पीने का पानी, महिला सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार, बिजली, कचरा व्यस्था, इंटरनेट उपलब्धता, खेलने के जगह और राज्य का उद्योग बढ़ाना आदि विषय शामिल हैं. साथ ही मराठी अस्मिता, मराठी साहित्य, गढ़ और किल्ला संवर्धन, मराठी को हर जगह स्थान. साथ ही एक और बुक है, जिसका नाम है ‘हमने कौन-कौन से आंदोलन किए, क्या काम कोई किया वो भी है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महायुति-MVA भी जारी कर चुकी हैं घोषणापत्र</strong><br />महायुति और महा विकास अघाड़ी गठबंधन भी अपना घोषणा पत्र जारी कर चुका है. दोनों गठबंधन ने महिलाओं से किए वादे किए हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति ने महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देने का वादा किया किया है. उन्होंने 2027 तक 50 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा किया है. इसके अलावा महा विकास अघाड़ी ने महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना शुरू करने और हर महीने 3 हजार रुपये देने का वादा किया है. इतना ही नहीं एमवीए ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा देने का भी वादा किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>महायुति ने 10 लाख छात्रों को 10 हजार रुपये वजीफा देने का वादा किया है. वहीं एमवीए ने प्रदेश के हर छात्र को चार हजार रुपये वजीफा देने की बात कही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”क्या एकनाथ शिंदे को CM नहीं बनाना चाहते थे देवेंद्र फडणवीस? खुद क्यों बने डिप्टी सीएम? सब कुछ बताया” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/devendra-fadnavis-on-eknath-shinde-as-mahayuti-cm-face-in-maharashtra-election-2024-2823638″ target=”_blank” rel=”noopener”>क्या एकनाथ शिंदे को CM नहीं बनाना चाहते थे देवेंद्र फडणवीस? खुद क्यों बने डिप्टी सीएम? सब कुछ बताया</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Election 2024:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने घोषणा पत्र जारी किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी पार्टी का मेनिफेस्टो लॉन्च हो चुका है और आज मैं मनसे का घोषणा पत्र लॉन्च कर रहा हूं. चुनाव आयोग को जानकारी देनी पड़ती है कि आप ने कितनी प्रति छापी है. यह जानकारी देना हास्यास्पद है. 17 नवंबर को जो सभा होनी थी, मैं अब नहीं कर पाऊंगा, डेढ़ दिन बचा है और प्रशासन इजाजत देने में देरी कर रहा है, उतने में तैयारी नहीं हो पाएगी. राज ठाकरे ने कहा कि 17 नवंबर को मैं ठाणे और मुंबई में सभा करूंगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद राज ठाकरे ने घोषणा पत्र जारी किया, जिसका टाइटिल है ‘हम यह करेंगे’, जिसमें पीने का पानी, महिला सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार, बिजली, कचरा व्यस्था, इंटरनेट उपलब्धता, खेलने के जगह और राज्य का उद्योग बढ़ाना आदि विषय शामिल हैं. साथ ही मराठी अस्मिता, मराठी साहित्य, गढ़ और किल्ला संवर्धन, मराठी को हर जगह स्थान. साथ ही एक और बुक है, जिसका नाम है ‘हमने कौन-कौन से आंदोलन किए, क्या काम कोई किया वो भी है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महायुति-MVA भी जारी कर चुकी हैं घोषणापत्र</strong><br />महायुति और महा विकास अघाड़ी गठबंधन भी अपना घोषणा पत्र जारी कर चुका है. दोनों गठबंधन ने महिलाओं से किए वादे किए हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति ने महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देने का वादा किया किया है. उन्होंने 2027 तक 50 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा किया है. इसके अलावा महा विकास अघाड़ी ने महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना शुरू करने और हर महीने 3 हजार रुपये देने का वादा किया है. इतना ही नहीं एमवीए ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा देने का भी वादा किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>महायुति ने 10 लाख छात्रों को 10 हजार रुपये वजीफा देने का वादा किया है. वहीं एमवीए ने प्रदेश के हर छात्र को चार हजार रुपये वजीफा देने की बात कही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”क्या एकनाथ शिंदे को CM नहीं बनाना चाहते थे देवेंद्र फडणवीस? खुद क्यों बने डिप्टी सीएम? सब कुछ बताया” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/devendra-fadnavis-on-eknath-shinde-as-mahayuti-cm-face-in-maharashtra-election-2024-2823638″ target=”_blank” rel=”noopener”>क्या एकनाथ शिंदे को CM नहीं बनाना चाहते थे देवेंद्र फडणवीस? खुद क्यों बने डिप्टी सीएम? सब कुछ बताया</a></strong></p> महाराष्ट्र यूपी उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी की RSS के साथ बैठक, संघ के साथ तय हुआ खास फॉर्मूला