अमृतसर। न्यू अमृतसर सीनियर सिटीजन फोरम की ओर से सीनियर सिटीजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें फोरम की ओर से 80 साल बुजुर्ग रमेश कुमार मैनी को सीनियर सिटीजन के रूप में सम्मानित किया गया। एडवोकेट संदीप शर्मा ने बताया कि न्यू अमृतसर सीनियर सिटीजन फोरम की ओर से हर बार 80 वर्षीय बुजुर्गों को सम्मानित किया जाता है। क्योंकि वे हमारे समाज का आइना है। जो हमें बहुत कुछ सिखाते है। इस अवसर पर नागी, अशोक कपूर, नरेश भाटिया, संजीव चौपड़ा आदि मौजूद थे। अमृतसर। न्यू अमृतसर सीनियर सिटीजन फोरम की ओर से सीनियर सिटीजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें फोरम की ओर से 80 साल बुजुर्ग रमेश कुमार मैनी को सीनियर सिटीजन के रूप में सम्मानित किया गया। एडवोकेट संदीप शर्मा ने बताया कि न्यू अमृतसर सीनियर सिटीजन फोरम की ओर से हर बार 80 वर्षीय बुजुर्गों को सम्मानित किया जाता है। क्योंकि वे हमारे समाज का आइना है। जो हमें बहुत कुछ सिखाते है। इस अवसर पर नागी, अशोक कपूर, नरेश भाटिया, संजीव चौपड़ा आदि मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मोहाली पुलिस ने दो गैंगस्टर किया काबू:90 जिंदा कारतूस बरामद, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में
मोहाली पुलिस ने दो गैंगस्टर किया काबू:90 जिंदा कारतूस बरामद, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में मोहाली पुलिस की सीआईए टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों बदमाश पंजाब में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। दोनों मोहाली के खरड़ इलाके में छिपे हुए थे। पुलिस ने खरड़ से ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 90 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपियों से आगे की योजना के बारे में पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनिंदर सिंह उर्फ बॉबी निवासी जालंधर और मोहित कुमार निवासी सुलतानपुर लोधी के रूप में हुई है। यह दोनों विदेश में बैठे हरजीत पंडाल नमक गैंगस्टर के संपर्क में थे। हरजीत पंडाल गोपी नवा शहरी गैंग का सदस्य है। जलंधर में करनी थी वारदात जलंधर- कपूरथला के इलाके में इन्होने एक घटना का को अंजाम देना था। वह गोपी नवाशहरी गैंग के विरोधी गैंग का सदस्य है। मनिंदर को किसी व्यक्ति ने हथियारों की सप्लाई दी थी। मनिंदर ने अपने दोस्त मोहित के कमरे खरड़ में यह हथियार छुपा दिए थे। यहां से दो हथियार इन्होंने छुपाने के लिए अमृतसर भेजे थे। लेकिन वह दोनों हथियार अमृतसर पुलिस ने अपने काबू में कर लिए हैं। मोहाली पुलिस अमृतसर पुलिस से इन हथियारों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पहले भी कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों गैंगस्टर पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। यह जबरन वसूली मारपीट और हत्या जैसे मामलों में लिप्त हैं। यह दोनों विदेश में बैठे गैंगस्टरों के कहने पर वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस को अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मनिंदर सिंह उर्फ बॉबी के खिलाफ इस तरह के नौ मुकदमे पहले से ही चल रहे हैं। जबकि मोहित कुमार पर भी कई मुकदमे बताई जा रहे हैं।
पटियाला में मालिक और उसके बेटे को बेहोश किया:नौकरानी ने लूटपाट के लिए की वारदात, रिश्तेदारों के आने पर भागी, मामला दर्ज
पटियाला में मालिक और उसके बेटे को बेहोश किया:नौकरानी ने लूटपाट के लिए की वारदात, रिश्तेदारों के आने पर भागी, मामला दर्ज एसएसटी नगर इलाके में रहने वाले एक कारोबारी व उसके बेटे को बेहोश कर लूटने की साजिश रचने वाली नौकरानी का प्लान उस समय फेल हो गया जब तबीयत बिगड़ते ही रिश्तेदार को बुला लिया। रिश्तेदार के पहुंचते ही नौकरानी अपना बैग लेकर साथियों के साथ फरार हो गई। इस नौकरानी का आईडी प्रूफ परिवार के पास था, जिसके आधार पर लाहौरी गेट पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर कर ली है। 15 जुलाई की रात को खाना खाने के बाद बेहोश हुए पिता पुत्र को 16 जुलाई बाद दोपहर को होश आया। होश में आते ही भूपिंदर सिंह के बेटे शुभकरण सिंह ने अपनी स्टेटमेंट दर्ज करवा दी, जिसके बाद नौकरानी अरपिता गांव रोल्पा नेपाल व एक अनजान साथी के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। सीसीटीवी कैमरे में सामने आई सच्चाई एफआईआर के अनुसार भूपिंदर सिंह ने अपने किसी दोस्त के जरिए आरोपी लड़की को घर पर नौकरानी रखा था। तीन हफ्ते पहले ही काम पर लगी इस नौकरानी ने 15 जुलाई की रात को खाने में बेहोशी की दवा मिला दी थी। घटना के समय भूपिंदर सिंह की पत्नी व बड़ी बेटी किसी काम से शहर से बाहर गई हुई थी, इस दौरान घर पर पिता व पुत्र अकेले थे। खाने खाते ही शुभकरन को चक्कर आए तो उसने घर के पास रहने वाले चाचा के बेटे को बुला लिया। चचेरा भाई घर पहुंचा तो उसने दोनों को अस्पताल में दाखिल करवाया। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो देखा कि रसोई में नौकरानी सब्जी में कुछ मिला रही थी। इसके बाद पिता पुत्र के बेहोश होने से पहले रिश्तेदार के आते ही नौकरानी घर से अपना सामान लेकर साथियों के साथ फरार हो गई। आरोपी युवती की तलाश जारी है- एसएचओ थाना लाहौरी गेट के एसएचओ गगनदीप सिंह ने कहा कि आरोपी युवती 25 साल की थी, जो अंबाला में किसी रिश्तेदार के जरिए लगी थी। पूरे मामले की वेरीफिकेशन की जा रही है और लड़की की तलाश जारी है।
स्मॉग छटी नहीं, धुंध ने भी डाला डेरा, सर्दी बढ़ी
स्मॉग छटी नहीं, धुंध ने भी डाला डेरा, सर्दी बढ़ी सुबह 9.30 बजे श्री दरबार साहिब। अमृतसर | स्मॉग का सिलसिला जारी है लेकिन बुधवार को इसमें धुंध भी मिक्स रही, इसके चलते पहले के मुकाबले अधिक सर्दी का असर रहा। फिलहाल इस दौरान भी विजिबिलिटी प्रभावित रही। मौसम विभाग के मुताबिक धुंध की मिक्सिंग और हवा के चलते दिन के पारे में 2 और रात वाले में 1.6 डिग्री की गिरावट रही। इसी कारण रात 1 से 3 बजे तक विजिबिलिटी जीरो रही। आगे सुबह 3-8:30 बजे तक 50 मीटर हुई। आगे दिन में 10 बजे 100, 11 बजे 150, 11.:30 बजे 350 हो गई। इसके बाद रात 9 बजे तक फिर से 300 मीटर हो गई। आगे स्मॉग से कुछ राहत मिलने के साथ ही पारा और गिरने की संभावना है। फोटो | हरविंदर संधू