प्रकाश पर्व मनाने पाक गए कैनेडियन सिख की श्री करतारपुर साहिब में मौत

प्रकाश पर्व मनाने पाक गए कैनेडियन सिख की श्री करतारपुर साहिब में मौत

भास्कर न्यूज | अमृतसर श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने पाकिस्तान गए कैनेडियन सिख महिंदर सिंह नागपाल की वीरवार की शाम गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। नागपाल (78) का शव लेकर साथ गए परिवार के लोग अटारी-वाघा के रास्ते वतन लौट आए हैं। गौर हो कि गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए एनआरआई जत्थे के साथ वह 9 नवंबर को पाकिस्तान गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी तेजिंदर पाल कौर, जीजा हरजिंदर सिंह और बहन हरजीत कौर भी शामिल थीं। परिवार वालों के मुताबिक वह लोग जब गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में थे तो वीरवार शाम 5:30 बजे हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। परिवार वालों के मुताबिक महिंदर सिंह का जन्म 1946 में देश के बंटवारे से पहले पाकिस्तान के मियांवाली में हुआ था। बंटवारा हुआ तो उनका परिवार उजड़ कर हरियाणा के करनाल में आकर बस गया। भास्कर न्यूज | अमृतसर श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने पाकिस्तान गए कैनेडियन सिख महिंदर सिंह नागपाल की वीरवार की शाम गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। नागपाल (78) का शव लेकर साथ गए परिवार के लोग अटारी-वाघा के रास्ते वतन लौट आए हैं। गौर हो कि गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए एनआरआई जत्थे के साथ वह 9 नवंबर को पाकिस्तान गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी तेजिंदर पाल कौर, जीजा हरजिंदर सिंह और बहन हरजीत कौर भी शामिल थीं। परिवार वालों के मुताबिक वह लोग जब गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में थे तो वीरवार शाम 5:30 बजे हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। परिवार वालों के मुताबिक महिंदर सिंह का जन्म 1946 में देश के बंटवारे से पहले पाकिस्तान के मियांवाली में हुआ था। बंटवारा हुआ तो उनका परिवार उजड़ कर हरियाणा के करनाल में आकर बस गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर