हाईवे पर युवक साड़ी पहनकर लिफ्ट मांगते…फिर लूट लेते:सहारनपुर में रिलेशन बनाने का करते ऑफर; विरोध पर की ड्राइवर की हत्या

हाईवे पर युवक साड़ी पहनकर लिफ्ट मांगते…फिर लूट लेते:सहारनपुर में रिलेशन बनाने का करते ऑफर; विरोध पर की ड्राइवर की हत्या

सहारनपुर में पुलिस ने महिला बनकर पैसे लूटने वाले गैंग को पकड़ा है। ये लोग महिलाओं के कपड़े पहनकर हाईवे पर खड़े हो जाते थे। टॉर्च की रोशनी दिखाकर वाहन सवारों रोकते थे। उन्हें शारीरिक संबंध का झांसा देते थे। खेत के पास ले जाकर उनसे रुपए मांगते थे। नहीं देने पर पीटते थे। मोबाइल छीन लेते थे। इन्होंने एक ट्रक ड्राइवर की हत्या की बात भी कबूल की है। पुलिस ने गैंग ने 4 लोगों को पकड़ा है। एक अभी फरार है। विस्तार से जानिए पूरा मामला… 10 माह पहले गला घोटकर की थी हत्या
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया- थाना गंगोह के ततारपुर गांव के रहने वाले इनाम ने बेटे वसीम की गला घोटकर हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। वसीम ट्रक चलाता था। उसका शव 5 फरवरी 2024 को अजय व मन्नत ढाबे के बीच एक ईंख के खेत में मिला था। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद आरोपियों को पकड़ा। साड़ी पहनकर खड़े होते थे
हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों को टारगेट करने वाले दो गैंग है। एक गैंग में जुल्फान और लंबू। दूसरे गैंग में मोटी, छोटी और प्रदीप हैं। मुखबिर की सूचना पर परवेज उर्फ मोटी, जुल्फान उर्फ बुडढ़ी, मुसाहिब उर्फ लंबो और सोनू उर्फ नरेंद्र को अरेस्ट कर लिया है। जबकि आरोपी प्रदीप अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस इसकी तलाश कर रही है। दोनों गैंग के सदस्य हाईवे पर लेडीज के कपड़े पहनकर लूट करते थे। पहली बार किया मर्डर…बस करते थे लूट
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया-नंदी फिरोजपुर हाईवे पर ढाबे के आगे एक ट्रक चालक को टॉर्च की लाइट का इशारा करके यमुनानगर जाने वाली लाइन पर रोका था। ड्राइवर ने लेडीज के कपड़ों में देखकर ट्रक रोक लिया। ड्राइवर को शारीरिक संबंध बनाने का लालच दिया। जिसके बाद ट्रक चालक को वे एक ईंख के खेत में ले गए। वहां पर अन्य गैंग के सदस्य भी आ गए। ट्रक चालक को पकड़ लिया। उसके हाथ पैर बांध दिए। जब चालक ज्यादा हाथ-पैर चलाने लगा तो उसकी बेल्ट निकालकर उसका गला घोट दिया। उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहली बार मर्डर किया है। क्योंकि वो ज्यादा हाथ-पैर चला रहा था। 20 हजार रुपए आपस में बाट लिए थे
आरोपियों ने बताया कि ट्रक चालक के पास से 20 हजार रुपए, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, दो फोटो वसीम, एक लाल रंग की चादर, एक गर्म टोपा लेकर फरार हो गए थे। आरोपियों ने 20 हजार रुपए को आपस में बाट लिया था। उनमें से 3110 रुपए जो बरामद हुए है, वे लूट के ही है। मास्टरमाइंड निकला जुल्फान
दो गैंगों का सरगना जुल्फान है। उसने दोनों गैंग को मिलाकर एक साथ लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस अन्य लूट के मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने बताया कि फरार प्रदीप ने लेडीज कपड़े पहनकर ट्रक चालक को रोका था। वो चालक को ईंख के खेत में ले गया था। उसके बाद हत्याकांड को अंजाम दिया था। ———— यह खबर भी पढ़िए… UPPSC ने दो शिफ्ट में परीक्षा का फैसला वापस लिया, लेकिन, RO/ARO एग्जाम में फंसा पेंच; प्रयागराज में 4 दिन से छात्र आंदोलन कर रहे उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रोविंशियल सिविल सर्विस (PCS) की प्रारंभिक परीक्षा अब एक शिफ्ट में होगी। 20 हजार छात्रों के आंदोलन के बाद कमीशन को 10 दिन में ही फैसला वापस लेना पड़ा। UPPSC ने गुरुवार,14 नवंबर को 2 शिफ्ट में परीक्षा का फैसला वापस लिया। पढ़िए पूरी खबर.. सहारनपुर में पुलिस ने महिला बनकर पैसे लूटने वाले गैंग को पकड़ा है। ये लोग महिलाओं के कपड़े पहनकर हाईवे पर खड़े हो जाते थे। टॉर्च की रोशनी दिखाकर वाहन सवारों रोकते थे। उन्हें शारीरिक संबंध का झांसा देते थे। खेत के पास ले जाकर उनसे रुपए मांगते थे। नहीं देने पर पीटते थे। मोबाइल छीन लेते थे। इन्होंने एक ट्रक ड्राइवर की हत्या की बात भी कबूल की है। पुलिस ने गैंग ने 4 लोगों को पकड़ा है। एक अभी फरार है। विस्तार से जानिए पूरा मामला… 10 माह पहले गला घोटकर की थी हत्या
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया- थाना गंगोह के ततारपुर गांव के रहने वाले इनाम ने बेटे वसीम की गला घोटकर हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। वसीम ट्रक चलाता था। उसका शव 5 फरवरी 2024 को अजय व मन्नत ढाबे के बीच एक ईंख के खेत में मिला था। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद आरोपियों को पकड़ा। साड़ी पहनकर खड़े होते थे
हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों को टारगेट करने वाले दो गैंग है। एक गैंग में जुल्फान और लंबू। दूसरे गैंग में मोटी, छोटी और प्रदीप हैं। मुखबिर की सूचना पर परवेज उर्फ मोटी, जुल्फान उर्फ बुडढ़ी, मुसाहिब उर्फ लंबो और सोनू उर्फ नरेंद्र को अरेस्ट कर लिया है। जबकि आरोपी प्रदीप अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस इसकी तलाश कर रही है। दोनों गैंग के सदस्य हाईवे पर लेडीज के कपड़े पहनकर लूट करते थे। पहली बार किया मर्डर…बस करते थे लूट
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया-नंदी फिरोजपुर हाईवे पर ढाबे के आगे एक ट्रक चालक को टॉर्च की लाइट का इशारा करके यमुनानगर जाने वाली लाइन पर रोका था। ड्राइवर ने लेडीज के कपड़ों में देखकर ट्रक रोक लिया। ड्राइवर को शारीरिक संबंध बनाने का लालच दिया। जिसके बाद ट्रक चालक को वे एक ईंख के खेत में ले गए। वहां पर अन्य गैंग के सदस्य भी आ गए। ट्रक चालक को पकड़ लिया। उसके हाथ पैर बांध दिए। जब चालक ज्यादा हाथ-पैर चलाने लगा तो उसकी बेल्ट निकालकर उसका गला घोट दिया। उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहली बार मर्डर किया है। क्योंकि वो ज्यादा हाथ-पैर चला रहा था। 20 हजार रुपए आपस में बाट लिए थे
आरोपियों ने बताया कि ट्रक चालक के पास से 20 हजार रुपए, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, दो फोटो वसीम, एक लाल रंग की चादर, एक गर्म टोपा लेकर फरार हो गए थे। आरोपियों ने 20 हजार रुपए को आपस में बाट लिया था। उनमें से 3110 रुपए जो बरामद हुए है, वे लूट के ही है। मास्टरमाइंड निकला जुल्फान
दो गैंगों का सरगना जुल्फान है। उसने दोनों गैंग को मिलाकर एक साथ लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस अन्य लूट के मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने बताया कि फरार प्रदीप ने लेडीज कपड़े पहनकर ट्रक चालक को रोका था। वो चालक को ईंख के खेत में ले गया था। उसके बाद हत्याकांड को अंजाम दिया था। ———— यह खबर भी पढ़िए… UPPSC ने दो शिफ्ट में परीक्षा का फैसला वापस लिया, लेकिन, RO/ARO एग्जाम में फंसा पेंच; प्रयागराज में 4 दिन से छात्र आंदोलन कर रहे उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रोविंशियल सिविल सर्विस (PCS) की प्रारंभिक परीक्षा अब एक शिफ्ट में होगी। 20 हजार छात्रों के आंदोलन के बाद कमीशन को 10 दिन में ही फैसला वापस लेना पड़ा। UPPSC ने गुरुवार,14 नवंबर को 2 शिफ्ट में परीक्षा का फैसला वापस लिया। पढ़िए पूरी खबर..   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर