सोलन के सलोगड़ा में जय भोले स्टील और सीमेंट ट्रेडर्स से 25 हजार की नकदी और 70 हजार रुपए का सामान चुराने वाले को पुलिस ने दबोच लिया है। अदालत से उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा। पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है। सोलन के एसपी गौरव सिंह के अनुसार, ओल्ड कथेड़ निवासी राकेश गुप्ता पुलिस लाइन के समीप जय भोले स्टील और सीमेंट ट्रेडर्स नाम से वर्षों पुरानी दुकान है। राकेश ने 11 नवंबर को सोलन के सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 नवंबर की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और नकदी वाली दराज खुली हुई थी। जब उसने दुकान में सामान चेक किया तो दुकान से 25 हजार रुपए की नकदी और 70 हजार मूल्य का सामान गायब था। उसने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो पाया कि एक व्यक्ति दुकान में घुसा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर के उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश देनी शुरू की। आरोपी पहले भी कर चुका है चोरी
लेकिन शातिर आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। लेकिन लगातार पीछा करते हुए सोलन पुलिस ने आरोपी सलोगड़ा के घलैया गांव निवासी 31 वर्षीय सुनील उर्फ शिलू को धर्मपुर के सनवारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे अदालत में पेश करने के बाद तीन दिन की पुलिस रिमांड हासिल कर ली। आरोपी द्वारा चोरी की गई नकदी और सामान भी बरामद किया गया है। एसपी गौरव सिंह के अनुसार गिरफ्तार किया गया सुनील पहले भी आपराधिक वारदातों में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ सदर थाना सोलन में स्क्रैप, चैनल रिम व पुराने टायर चोरी करने का मुकदमा दर्ज है। उसके खिलाफ एक मुकदमा शिमला के बालूगंज थाने में वाहन दुर्घटना व दूसरा धोखाधड़ी की धाराओं में दर्ज है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है। सोलन के सलोगड़ा में जय भोले स्टील और सीमेंट ट्रेडर्स से 25 हजार की नकदी और 70 हजार रुपए का सामान चुराने वाले को पुलिस ने दबोच लिया है। अदालत से उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा। पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है। सोलन के एसपी गौरव सिंह के अनुसार, ओल्ड कथेड़ निवासी राकेश गुप्ता पुलिस लाइन के समीप जय भोले स्टील और सीमेंट ट्रेडर्स नाम से वर्षों पुरानी दुकान है। राकेश ने 11 नवंबर को सोलन के सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 नवंबर की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और नकदी वाली दराज खुली हुई थी। जब उसने दुकान में सामान चेक किया तो दुकान से 25 हजार रुपए की नकदी और 70 हजार मूल्य का सामान गायब था। उसने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो पाया कि एक व्यक्ति दुकान में घुसा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर के उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश देनी शुरू की। आरोपी पहले भी कर चुका है चोरी
लेकिन शातिर आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। लेकिन लगातार पीछा करते हुए सोलन पुलिस ने आरोपी सलोगड़ा के घलैया गांव निवासी 31 वर्षीय सुनील उर्फ शिलू को धर्मपुर के सनवारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे अदालत में पेश करने के बाद तीन दिन की पुलिस रिमांड हासिल कर ली। आरोपी द्वारा चोरी की गई नकदी और सामान भी बरामद किया गया है। एसपी गौरव सिंह के अनुसार गिरफ्तार किया गया सुनील पहले भी आपराधिक वारदातों में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ सदर थाना सोलन में स्क्रैप, चैनल रिम व पुराने टायर चोरी करने का मुकदमा दर्ज है। उसके खिलाफ एक मुकदमा शिमला के बालूगंज थाने में वाहन दुर्घटना व दूसरा धोखाधड़ी की धाराओं में दर्ज है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है। हिमाचल | दैनिक भास्कर