<p style=”text-align: justify;”><strong>Keshav Prasad Maurya:</strong> यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद को लेकर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि सपा का पीडीए परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी है. प्रदेश में चाहे दलित हो, पिछड़े हो या युवा सभी बीजेपी को ही अपना भविष्य मानते हैं. उन्होंने का कि सपा का टायर फट चुका है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर ट्वीट कर सपा पर निशाना साधा और लिखा- ‘साइकिल पंचर नहीं, पूरी तरह खत्म. अब सैफई ही आखिरी मंजिल! चुनाव चाहे 13 नवंबर को होते या 20 नवंबर को, सपा की साइकिल की हालत नहीं बदलती. टायर फट चुके हैं, ट्यूब रिस रहे हैं, और रिम तो पहले ही ध्वस्त हो चुका है. PDA (परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी) का कारोबार खत्म होने की टीस हम समझ सकते हैं, लेकिन यह जनता का नया भारत है, जो अब ‘फर्जी विकास’ नहीं, सुशासन और तरक्की को चुन चुकी है.’ </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सपा की साइकिल का टायर फटा'</strong><br />उन्होंने आगे लिखा- ‘जनता ने किया साफ ऐलान, पिछड़े, दलित और युवा अब भाजपा को ही वर्तमान और भविष्य मानते हैं. सपा का ‘परिवारवाद’ मॉडल अब किसी को लुभाने वाला नहीं है. साइकिल का भविष्य अब सैफई में तय होगा, क्योंकि ‘विकसित भारत’ की रेस में जनता ने BJP के विकास एक्सप्रेसवे को गले लगा लिया है. तारीख चाहे कोई भी हो, विकास का कमल. सुशासन जीतेगा, सपा इतिहास बनेगी!’</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>साइकिल पंचर नहीं, पूरी तरह खत्म – अब सैफई ही आखिरी मंजिल!<br />चुनाव चाहे 13 नवंबर को होते या 20 नवंबर को, सपा की साइकिल की हालत नहीं बदलती। टायर फट चुके हैं, ट्यूब रिस रहे हैं, और रिम तो पहले ही ध्वस्त हो चुका है।<br />PDA (परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी) का कारोबार खत्म होने की टीस हम समझ सकते…</p>
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) <a href=”https://twitter.com/kpmaurya1/status/1858395640428163580?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 18, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बटेंगे तो कटेंगे पर यू टर्न</strong><br />बता दें कि इससे पहले सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> के साथ रिश्तों को लेकर चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच केशव प्रसाद मौर्य ने खुद को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे से अलग कर लिया था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का नारा एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे ही उनका नारा है. हालांकि उनके इस बयान के बाद सियासी घमासान एक बार फिर से तेज हो गया था. बीजेपी, सपा समेत तमाम विरोधी दलों के निशाने पर आ गई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>विवाद बढ़ने पर केशव प्रसाद मौर्य ने अपने बयान पर सफाई भी दी और कहा कि हम सभी कार्यकर्का पीएम मोदी और सीएम के स्पष्ट संदेश और उनके भाषणों से उभरे नारे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बंटेगे को कटेंगे के साथ एकजुटता के साथ है. बीजेपी में न तो मतभेद था, न है और न होगा. ये नारा मुझे जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के दिल की आवाज है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Keshav Prasad Maurya:</strong> यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद को लेकर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि सपा का पीडीए परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी है. प्रदेश में चाहे दलित हो, पिछड़े हो या युवा सभी बीजेपी को ही अपना भविष्य मानते हैं. उन्होंने का कि सपा का टायर फट चुका है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर ट्वीट कर सपा पर निशाना साधा और लिखा- ‘साइकिल पंचर नहीं, पूरी तरह खत्म. अब सैफई ही आखिरी मंजिल! चुनाव चाहे 13 नवंबर को होते या 20 नवंबर को, सपा की साइकिल की हालत नहीं बदलती. टायर फट चुके हैं, ट्यूब रिस रहे हैं, और रिम तो पहले ही ध्वस्त हो चुका है. PDA (परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी) का कारोबार खत्म होने की टीस हम समझ सकते हैं, लेकिन यह जनता का नया भारत है, जो अब ‘फर्जी विकास’ नहीं, सुशासन और तरक्की को चुन चुकी है.’ </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सपा की साइकिल का टायर फटा'</strong><br />उन्होंने आगे लिखा- ‘जनता ने किया साफ ऐलान, पिछड़े, दलित और युवा अब भाजपा को ही वर्तमान और भविष्य मानते हैं. सपा का ‘परिवारवाद’ मॉडल अब किसी को लुभाने वाला नहीं है. साइकिल का भविष्य अब सैफई में तय होगा, क्योंकि ‘विकसित भारत’ की रेस में जनता ने BJP के विकास एक्सप्रेसवे को गले लगा लिया है. तारीख चाहे कोई भी हो, विकास का कमल. सुशासन जीतेगा, सपा इतिहास बनेगी!’</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>साइकिल पंचर नहीं, पूरी तरह खत्म – अब सैफई ही आखिरी मंजिल!<br />चुनाव चाहे 13 नवंबर को होते या 20 नवंबर को, सपा की साइकिल की हालत नहीं बदलती। टायर फट चुके हैं, ट्यूब रिस रहे हैं, और रिम तो पहले ही ध्वस्त हो चुका है।<br />PDA (परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी) का कारोबार खत्म होने की टीस हम समझ सकते…</p>
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) <a href=”https://twitter.com/kpmaurya1/status/1858395640428163580?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 18, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बटेंगे तो कटेंगे पर यू टर्न</strong><br />बता दें कि इससे पहले सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> के साथ रिश्तों को लेकर चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच केशव प्रसाद मौर्य ने खुद को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे से अलग कर लिया था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का नारा एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे ही उनका नारा है. हालांकि उनके इस बयान के बाद सियासी घमासान एक बार फिर से तेज हो गया था. बीजेपी, सपा समेत तमाम विरोधी दलों के निशाने पर आ गई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>विवाद बढ़ने पर केशव प्रसाद मौर्य ने अपने बयान पर सफाई भी दी और कहा कि हम सभी कार्यकर्का पीएम मोदी और सीएम के स्पष्ट संदेश और उनके भाषणों से उभरे नारे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बंटेगे को कटेंगे के साथ एकजुटता के साथ है. बीजेपी में न तो मतभेद था, न है और न होगा. ये नारा मुझे जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के दिल की आवाज है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड यूपी उपचुनाव में सपा को नहीं मिल रहा इंडिया गठबंधन का साथ! अकेले पड़े अखिलेश यादव