UP Board Exam 2025 Date: यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की डेट घोषित, एक क्लिक में देखें पूरी डीटेल

UP Board Exam 2025 Date: यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की डेट घोषित, एक क्लिक में देखें पूरी डीटेल

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Board Exam Date 2025:</strong> उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. सोमवार की देर शाम बोर्ड द्वारा नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगी. इस दौरान 12 कार्य दिवसों में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हाईस्कूल की परीक्षा हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से शुरू होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा सैन्य विज्ञान से शुरू होगी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर माह में शुरू होकर जनवरी में खत्म हो जाएगी. <a title=”यूपी बोर्ड” href=”https://www.abplive.com/exam-results/up-board-result-5e5e667ed295c.html” data-type=”interlinkingkeywords”>यूपी बोर्ड</a> की हाईस्कूल और इण्टर मीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 54,38,597 परीक्षार्थी शामिल होंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/18/4789c59466cc167b6ddebb886797519c1731941504128899_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार हाईस्कूल में 27,40,151 परीक्षार्थी और इंटर मीडिएट में 2698446 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हाईस्कूल की परीक्षा 24 फरवरी, 28 फरवरी, एक मार्च, तीन मार्च, चार मार्च, पांच मार्च, छह मार्च, सात मार्च, आठ मार्च, दस मार्च, 11 मार्च और 12 मार्च को होंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/18/295cb452a98491dbc69df1632c0e1dd21731941676364899_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिछले साल 22 फरवरी को हुई थी शुरू</strong><br />अगर इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखों की बात करें तो बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 24 फरवरी, 28 फरवरी, एक मार्च, तीन मार्च, चार मार्च, पांच मार्च, छह मार्च, सात मार्च, आठ मार्च, दस मार्च, 11 मार्च और 12 मार्च को आयोजित होगी. अगर पिछले साल की बात करें तो 2024 की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गयी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/18/f387ab3d531b3bd66a511c6d5a2e09c61731941785663899_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं पिछली बार 9 मार्च तक यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चली थी. दूसरी ओर बीते महीनों के दौरान पेपर लीक की समस्या को देखते हुए इस बार बोर्ड ने पुख्ता तैयारी की है. वहीं नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड ने कमर कसी है. बोर्ड मुख्यालय, मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/jhansi-medical-college-fire-brajesh-pathak-gave-strict-instructions-to-health-officials-in-meeting-ann-2825859″><strong>झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा: बैठक में अधिकारियों को ब्रजेश पाठक का सख्त निर्देश, कहा- ‘पर्याप्त व्यवस्था रहे, नियमित जांच हो'</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी निगरानी की जाएगी. नकल रोकने के लिए पहली बार एआई तकनीक का भी प्रयोग करने की तैयारी है. यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है. यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह पहली बार बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने जा रहे हैं.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Board Exam Date 2025:</strong> उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. सोमवार की देर शाम बोर्ड द्वारा नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगी. इस दौरान 12 कार्य दिवसों में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हाईस्कूल की परीक्षा हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से शुरू होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा सैन्य विज्ञान से शुरू होगी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर माह में शुरू होकर जनवरी में खत्म हो जाएगी. <a title=”यूपी बोर्ड” href=”https://www.abplive.com/exam-results/up-board-result-5e5e667ed295c.html” data-type=”interlinkingkeywords”>यूपी बोर्ड</a> की हाईस्कूल और इण्टर मीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 54,38,597 परीक्षार्थी शामिल होंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/18/4789c59466cc167b6ddebb886797519c1731941504128899_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार हाईस्कूल में 27,40,151 परीक्षार्थी और इंटर मीडिएट में 2698446 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हाईस्कूल की परीक्षा 24 फरवरी, 28 फरवरी, एक मार्च, तीन मार्च, चार मार्च, पांच मार्च, छह मार्च, सात मार्च, आठ मार्च, दस मार्च, 11 मार्च और 12 मार्च को होंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/18/295cb452a98491dbc69df1632c0e1dd21731941676364899_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिछले साल 22 फरवरी को हुई थी शुरू</strong><br />अगर इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखों की बात करें तो बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 24 फरवरी, 28 फरवरी, एक मार्च, तीन मार्च, चार मार्च, पांच मार्च, छह मार्च, सात मार्च, आठ मार्च, दस मार्च, 11 मार्च और 12 मार्च को आयोजित होगी. अगर पिछले साल की बात करें तो 2024 की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गयी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/18/f387ab3d531b3bd66a511c6d5a2e09c61731941785663899_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं पिछली बार 9 मार्च तक यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चली थी. दूसरी ओर बीते महीनों के दौरान पेपर लीक की समस्या को देखते हुए इस बार बोर्ड ने पुख्ता तैयारी की है. वहीं नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड ने कमर कसी है. बोर्ड मुख्यालय, मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/jhansi-medical-college-fire-brajesh-pathak-gave-strict-instructions-to-health-officials-in-meeting-ann-2825859″><strong>झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा: बैठक में अधिकारियों को ब्रजेश पाठक का सख्त निर्देश, कहा- ‘पर्याप्त व्यवस्था रहे, नियमित जांच हो'</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी निगरानी की जाएगी. नकल रोकने के लिए पहली बार एआई तकनीक का भी प्रयोग करने की तैयारी है. यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है. यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह पहली बार बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने जा रहे हैं.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Bihar Politics: ‘उन्हें समझ नहीं आ रहा हम चुनाव कैसे जीतें’, राहुल गांधी पर सम्राट चौधरी ने कसा तंज