Jaipur Foundation Day: 297 साल का हुआ जयपुर, दीपदान और रोशनी से चारों दिशाएं जगमग

Jaipur Foundation Day: 297 साल का हुआ जयपुर, दीपदान और रोशनी से चारों दिशाएं जगमग

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jaipur Foundation Day:</strong> जयपुर शहर अब 297 साल का हो गया है. इस मौके पर दीपदान और रोशनी से हर तरफ जगमगाहट फ़ैल गई. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्थापना दिवस के उपलक्ष में नगर निगम ग्रेटर जयपुर की ओर से स्टेचू सर्किल पर आयोजित दीपदान एवं रौशनी कार्यक्रम जयपुर वासियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि जयपुर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और नियोजित शहरों में से एक है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह युनेस्को की विश्वधरोहर में शामिल है. यह एक ऐसा शहर है जिसकी स्थापना सवाई जयसिंह द्वितीय के द्वारा 18 नवम्बर 1727 में पूर्ण वैज्ञानिक तरीके से तथा वास्तुशास्त्र के आधार पर की गई है. इस शानदार और अद्धभुत शहर का वास्तु नियोजन विद्याधर भट्टाचार्य ने किया. इस कार्यक्रम में जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर ने पूरी कमान संभाली थी. उन्होंने कई दिनों से इसकी तैयारी की थी, जिसे लेकर एक महीने तक कार्यक्रम चलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसी बनी थी योजना?</strong><br />जानकारी के अनुसार जयपुर की स्थापना के 300 साल पूरे होने वाले हैं. यहाँ की चौड़ी सड़के जिन पर आज भी सुगमता से परिवहन होता है. यहां के ड्रेनेज़ सिस्टम, जो प्राभवी तरीके से काम कर रहा है. जयपुर का हवामहल, सिटी पैलेस, बाजार, चौराहे, मंदिर सभी शानदार और आधुनिक नगर नियोजन के बेहतरीन उदाहरण हैं. दुनिया भर से शोध करने वाले जयपुर के नगर नियोजन पर शोध करते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>हर वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. सब जयपुर के नगर नियोजन के देख अचंभित हो जाते हैं, अचरज में पड़ जाते हैं. जयपुर विश्व धरोहर है यह गर्व की बात है. जयपुर विश्व पर्यटन मानचित्र में विशेष स्थान रखता है यह गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि आज हम इस सुनियोजित शहर के बनने से संवरने के 297 वर्षों के सफर का उत्सव मना रहे हैं यह गर्व और खुशी की बात है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-school-curriculum-to-be-reviewed-congress-leaders-pratap-singh-khachariyawas-reaction-ann-2825894″>SDM थप्पड़कांड पर हनुमान बेनीवाल ने किया नरेश मीणा का समर्थन, कहा-‘एक नहीं, कई थप्पड़ मारने थे'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jaipur Foundation Day:</strong> जयपुर शहर अब 297 साल का हो गया है. इस मौके पर दीपदान और रोशनी से हर तरफ जगमगाहट फ़ैल गई. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्थापना दिवस के उपलक्ष में नगर निगम ग्रेटर जयपुर की ओर से स्टेचू सर्किल पर आयोजित दीपदान एवं रौशनी कार्यक्रम जयपुर वासियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि जयपुर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और नियोजित शहरों में से एक है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह युनेस्को की विश्वधरोहर में शामिल है. यह एक ऐसा शहर है जिसकी स्थापना सवाई जयसिंह द्वितीय के द्वारा 18 नवम्बर 1727 में पूर्ण वैज्ञानिक तरीके से तथा वास्तुशास्त्र के आधार पर की गई है. इस शानदार और अद्धभुत शहर का वास्तु नियोजन विद्याधर भट्टाचार्य ने किया. इस कार्यक्रम में जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर ने पूरी कमान संभाली थी. उन्होंने कई दिनों से इसकी तैयारी की थी, जिसे लेकर एक महीने तक कार्यक्रम चलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसी बनी थी योजना?</strong><br />जानकारी के अनुसार जयपुर की स्थापना के 300 साल पूरे होने वाले हैं. यहाँ की चौड़ी सड़के जिन पर आज भी सुगमता से परिवहन होता है. यहां के ड्रेनेज़ सिस्टम, जो प्राभवी तरीके से काम कर रहा है. जयपुर का हवामहल, सिटी पैलेस, बाजार, चौराहे, मंदिर सभी शानदार और आधुनिक नगर नियोजन के बेहतरीन उदाहरण हैं. दुनिया भर से शोध करने वाले जयपुर के नगर नियोजन पर शोध करते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>हर वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. सब जयपुर के नगर नियोजन के देख अचंभित हो जाते हैं, अचरज में पड़ जाते हैं. जयपुर विश्व धरोहर है यह गर्व की बात है. जयपुर विश्व पर्यटन मानचित्र में विशेष स्थान रखता है यह गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि आज हम इस सुनियोजित शहर के बनने से संवरने के 297 वर्षों के सफर का उत्सव मना रहे हैं यह गर्व और खुशी की बात है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-school-curriculum-to-be-reviewed-congress-leaders-pratap-singh-khachariyawas-reaction-ann-2825894″>SDM थप्पड़कांड पर हनुमान बेनीवाल ने किया नरेश मीणा का समर्थन, कहा-‘एक नहीं, कई थप्पड़ मारने थे'</a></strong></p>  राजस्थान Ayushman Card: अच्छी खबर! बिहार के हर जिले में बनने जा रहा आयुष्मान कार्ड, नोट कर लें तारीख