<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव आज (20 नवंबर) संपन्न होने के बाद सर्वे एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं. सर्वे एजेंसी चाणक्य स्ट्रैटेजीज (Chanakya Strategies) के एग्जिट पोल के मुताबिक सत्तारूढ़ गठबंधन के हाथ दोबारा सत्ता की चाबी लग सकती है जबकि महाविकास अघाड़ी चुनाव को एक बार फिर विपक्ष में बैठना पड़ सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Chanakya Strategies का का आंकड़ा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चाणक्य स्ट्रैटेजीज के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबित सत्तारूढ़ महायुति को 152-160 के बीच सीट मिल सकती है जो कि बहुमत के 145 के आंकड़े से ज्यादा है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी रहेगी जिसे 90 सीट मिलती दिख रही है जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 48 और अजित पवार की एनसीपी को 22 सीट मिलने के आसार हैं. अन्य को दो सीटें मिलेंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन देखें तो सर्वे के नतीजे बताते हैं कि इसे 130-138 सीट मिल सकती है जो कि बहुमत के आंकड़े से कम है. इसके घटक दल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी रहेगी जिसे 63 सीट, उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी को 35 और एनसीपी-एसपी को 40 सीट मिलने के आसार हैं. वोट शेयर के लिहाज से भी महायुति आगे दिख रही है इसे 47 प्रतिशत, महायुति को 42 प्रतिशत और अन्य के खाते में 11 प्रतिशथ वोट जाने के आसार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>MATRIZE का एग्जिट पोल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मैट्रिज सर्वे के नतीजे भी महायुति के लिए सकारात्मक नजर आ रहे हैं. महायुति को चुनाव में 150 से 170 सीटें मिल सकती हैं जबकि विपक्षी महाविकास अघाड़ी के खाते में 110-130 सीटें जाने के आसार हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सर्वे में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी दिखाया गया है जिसे 89-101 सीटें मिलने की संभावना है जबकि दूसरे स्थान पर महाविकास अघाड़ी की सहयोगी कांग्रेस रहेगी जिसे 39 से 47 सीटें मिल सकती हैं. तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी-एसपी रहेगी. शिवसेना 37-45 सीट और एनसीपी-एसपी 35-43 सीटें जीत सकती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस चुनाव में सबसे ज्यादा झटका उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी को लग सकता है जिसे केवल 21 से 29 सीटें ही मिलती नजर आ रही हैं. महायुति की सहयोगी अजित पवार की एनसीपी को 17-26 सीटें मिल सकती हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘ये आपको खरीदने की कोशिश कर रहे लेकिन…’, वोटिंग के बीच संजय सिंह का BJP पर हमला” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-sanjay-singh-aap-target-bjp-vinod-tawde-2826882″ target=”_self”>’ये आपको खरीदने की कोशिश कर रहे लेकिन…’, वोटिंग के बीच संजय सिंह का BJP पर हमला</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव आज (20 नवंबर) संपन्न होने के बाद सर्वे एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं. सर्वे एजेंसी चाणक्य स्ट्रैटेजीज (Chanakya Strategies) के एग्जिट पोल के मुताबिक सत्तारूढ़ गठबंधन के हाथ दोबारा सत्ता की चाबी लग सकती है जबकि महाविकास अघाड़ी चुनाव को एक बार फिर विपक्ष में बैठना पड़ सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Chanakya Strategies का का आंकड़ा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चाणक्य स्ट्रैटेजीज के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबित सत्तारूढ़ महायुति को 152-160 के बीच सीट मिल सकती है जो कि बहुमत के 145 के आंकड़े से ज्यादा है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी रहेगी जिसे 90 सीट मिलती दिख रही है जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 48 और अजित पवार की एनसीपी को 22 सीट मिलने के आसार हैं. अन्य को दो सीटें मिलेंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन देखें तो सर्वे के नतीजे बताते हैं कि इसे 130-138 सीट मिल सकती है जो कि बहुमत के आंकड़े से कम है. इसके घटक दल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी रहेगी जिसे 63 सीट, उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी को 35 और एनसीपी-एसपी को 40 सीट मिलने के आसार हैं. वोट शेयर के लिहाज से भी महायुति आगे दिख रही है इसे 47 प्रतिशत, महायुति को 42 प्रतिशत और अन्य के खाते में 11 प्रतिशथ वोट जाने के आसार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>MATRIZE का एग्जिट पोल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मैट्रिज सर्वे के नतीजे भी महायुति के लिए सकारात्मक नजर आ रहे हैं. महायुति को चुनाव में 150 से 170 सीटें मिल सकती हैं जबकि विपक्षी महाविकास अघाड़ी के खाते में 110-130 सीटें जाने के आसार हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सर्वे में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी दिखाया गया है जिसे 89-101 सीटें मिलने की संभावना है जबकि दूसरे स्थान पर महाविकास अघाड़ी की सहयोगी कांग्रेस रहेगी जिसे 39 से 47 सीटें मिल सकती हैं. तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी-एसपी रहेगी. शिवसेना 37-45 सीट और एनसीपी-एसपी 35-43 सीटें जीत सकती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस चुनाव में सबसे ज्यादा झटका उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी को लग सकता है जिसे केवल 21 से 29 सीटें ही मिलती नजर आ रही हैं. महायुति की सहयोगी अजित पवार की एनसीपी को 17-26 सीटें मिल सकती हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘ये आपको खरीदने की कोशिश कर रहे लेकिन…’, वोटिंग के बीच संजय सिंह का BJP पर हमला” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-sanjay-singh-aap-target-bjp-vinod-tawde-2826882″ target=”_self”>’ये आपको खरीदने की कोशिश कर रहे लेकिन…’, वोटिंग के बीच संजय सिंह का BJP पर हमला</a></strong></p> महाराष्ट्र Bihar News: अब विदेशी फिल्मों की होगी बिहार में शूटिंग! विजय सिन्हा ने कहा- इन देशों ने दिखाई रुचि