लुधियाना में पति-पत्नी पर चलीं गोलियां, फायरिंग करने वाला बदमाश महिला पर रखता था बुरी नजर
लुधियाना में पति-पत्नी पर चलीं गोलियां, फायरिंग करने वाला बदमाश महिला पर रखता था बुरी नजर <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab News:</strong> लुधियाना के कस्बा मुल्लांपुर प्रेम नगर में घर के बाहर ही किराना की दुकान चलाती एक महिला और उसके पति को गोलियां मारी गई हैं. गोली चलाने वाले आरोपी का नाम सुरिंदर छिंदा है जो नजदीक के गांव इस्सेवाल का रहना वाला है. आरोपी सुरिंदर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. दंपती को आनन-फानन में इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां से दोनों को लुधियाना रेफर कर दिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महिला की छाती में मारी गोलियां</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने अपनी जानकारी में बताया कि महिला की छाती में दो गोलियां लगी हैं, जबकि उसके पति राजकुमार यादव को एक गोली लगी है. एसएसपी देहात नवनीत सिंह बैंस, मुल्लांपुर के डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा व एसएचओ गुरविंदर सिंह, सीआईए से सब इंस्पेक्टर चमकौर सिंह मौके पर घटना स्थल पर मौजूद रहे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी महिला पर रखता था बुरी नजर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले को लेकर डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने कहा कि गांव इस्सेवाल का रहने वाला सुरिंदर सिंह छिंदा नाम का व्यक्ति महिला गुड़िया यादव पर बुरी नजर रखता था और उसका परिवार के साथ पैसों का कुछ लेन-देन भी था. शुक्रवार को सुरिंदर सिंह गुड़िया की दुकान पर आया और उसके साथ बदतमीजी की. इसके बाद महिला ने अपने पति को घर के अंदर से आवाज लगाकर बुलाया जिसे लेकर आरोपी सुरिंदर सिंह ने गुस्से में पिस्तौल निकाली और पहले दो गोलियां सीधे गुड़िया यादव की छाती पर मारी और एक गोली राजकुमार यादव को लगी. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से हवाई फायरिंग कर फरार हो गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>गुड़िया यादव का परिवार बेहद सीधा साधा परिवार है. गुड़िया अपने देवर, देवरानी और सास के साथ रहती है. गोलियों की आवाज सुनकर सब दुकान के अंदर आए और शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद मोहल्ले से सभी लोग जमा हो गए और पुलिस को वारदात की सूचना दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें-</strong> <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-minister-harpal-singh-cheema-on-haryana-assembly-land-allotment-in-chandigarh-nayab-singh-saini-2824198″>’चंडीगढ़ सिर्फ पंजाब का’, आप नेता हरपाल सिंह चीमा बोले- हरियाणा को एक इंच भी जमीन नहीं देंगे</a></strong></p>