अंबाला के युवक के साथ धोखाधड़ी:अमेरिका भेजने के नाम पर 20.66 लाख हड़पे, 4 महीने तक बंधक बनाया

अंबाला के युवक के साथ धोखाधड़ी:अमेरिका भेजने के नाम पर 20.66 लाख हड़पे, 4 महीने तक बंधक बनाया

हरियाणा के अंबाला में अमेरिका भेजने के नाम पर 20.66 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने व विदेश में बंधक बनाने का मामला सामने आया है। युवक के पिता ने सीएम हरियाणा को शिकायत सौंप भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई, जिसके बाद मुलाना थाने की पुलिस ने आरोपी एजेंट समेत 3 के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। अंबाला के गांव झाडू माजरा निवासी मुल्तान सिंह ने सीएम हरियाणा को शिकायत सौंपी है। वह अपने बेटे को अमेरिका भेजना चाहता था। उसे कोई एजेंट नहीं मिल रहा था। जींद के गांव रामराई निवासी विनोद कुमार का उसके गांव में आना-जाना था। जिसके साथ जानकारी थी। आरोपी ने कहा कि वह भी एजेंट का काम करता है और वह आपके बेटे को अमेरिका भेज देगा। 20.66 लाख में हुई डील आरोपी एजेंट ने बताया कि इस समय अमेरिका की स्कीम आई हुई हैं, जिसके लिए आपको 20.66 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। पीड़िता ने बेटे को विदेश भेजने के लिए अपना खेत बेचा और 5 लाख रुपए भाई से उधारे लिए। उसने आरोपी एजेंट विनोद कुमार को 20 लाख रुपए दिए। बेटे को विदेश में बंधक बनाया आरोपी एजेंट ने उसके बेटे को सानेगन का वीजा लगाकर भेज दिया। यहां उसके बेटे को एक कमरे में 4 महीने तक बंधक बनाकर रखा। जब उसने पूछा तो उसे कहा कि अभी आपका बेटा रास्ते में है, जल्दी पहुंच जाएगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी एजेंट ने उसके बेटे के माध्यम से कुछ पैसे वापस भी मंगवाए। जब उसका बेटा विदेश नहीं पहुंचा तो उसे धोखाधड़ी के बारे में पता चला। उसने किसी न किसी तरह बेटे को 1.80 लाख रुपए खर्च करके विदेश से वापस भारत बुलाया। मुलाना थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी एजेंट विनोद कुमार, कविता, संजू उर्फ सुधरा गोदारा के खिलाफ धारा 406,420,506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के अंबाला में अमेरिका भेजने के नाम पर 20.66 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने व विदेश में बंधक बनाने का मामला सामने आया है। युवक के पिता ने सीएम हरियाणा को शिकायत सौंप भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई, जिसके बाद मुलाना थाने की पुलिस ने आरोपी एजेंट समेत 3 के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। अंबाला के गांव झाडू माजरा निवासी मुल्तान सिंह ने सीएम हरियाणा को शिकायत सौंपी है। वह अपने बेटे को अमेरिका भेजना चाहता था। उसे कोई एजेंट नहीं मिल रहा था। जींद के गांव रामराई निवासी विनोद कुमार का उसके गांव में आना-जाना था। जिसके साथ जानकारी थी। आरोपी ने कहा कि वह भी एजेंट का काम करता है और वह आपके बेटे को अमेरिका भेज देगा। 20.66 लाख में हुई डील आरोपी एजेंट ने बताया कि इस समय अमेरिका की स्कीम आई हुई हैं, जिसके लिए आपको 20.66 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। पीड़िता ने बेटे को विदेश भेजने के लिए अपना खेत बेचा और 5 लाख रुपए भाई से उधारे लिए। उसने आरोपी एजेंट विनोद कुमार को 20 लाख रुपए दिए। बेटे को विदेश में बंधक बनाया आरोपी एजेंट ने उसके बेटे को सानेगन का वीजा लगाकर भेज दिया। यहां उसके बेटे को एक कमरे में 4 महीने तक बंधक बनाकर रखा। जब उसने पूछा तो उसे कहा कि अभी आपका बेटा रास्ते में है, जल्दी पहुंच जाएगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी एजेंट ने उसके बेटे के माध्यम से कुछ पैसे वापस भी मंगवाए। जब उसका बेटा विदेश नहीं पहुंचा तो उसे धोखाधड़ी के बारे में पता चला। उसने किसी न किसी तरह बेटे को 1.80 लाख रुपए खर्च करके विदेश से वापस भारत बुलाया। मुलाना थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी एजेंट विनोद कुमार, कविता, संजू उर्फ सुधरा गोदारा के खिलाफ धारा 406,420,506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर