अंबाला पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा:बोले- सरकार बनते ही संत शिरोमणि गुरु रविदास के नाम से बनाया जाएगा विश्वविद्यालय, भाजपा पर कसा तंज

अंबाला पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा:बोले- सरकार बनते ही संत शिरोमणि गुरु रविदास के नाम से बनाया जाएगा विश्वविद्यालय, भाजपा पर कसा तंज

हरियाणा के अंबाला जिले के मुलाना विधान सभा क्षेत्र के सिरसगढ़ में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा पहुंचे। हुड्डा श्री 108 संत निरंजन दास जी द्वारा आयोजित संत गुरु रविदास धर्म अस्थान के 21वें स्थापना दिवस और श्री 108 संत रामानंद जी महाराज के 15वें शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। उनके साथ स्थानीय सांसद वरुण मुलाना भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के नाम से विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। सरबजोत सिंह के परिवार से की मुलाकात कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीते दिनों लद्दाख में मातृभूमि की रक्षा के कर्त्तव्य का निर्वहन करते समय शहीद हुए अंबाला के जांबाज जवान सरदार गुरप्रीत सिंह के पैतृक गांव शेरपुर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ी सरबजोत सिंह के आवास पर पहुंचकर उनके माता-पिता, दादी व परिवार के अन्य लोगों से मिले और जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों के बेहतरीन व शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ देश के तिरंगे की शान बढ़ी है बल्कि देशवासियों का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है। खेलों इंडिया में दिया कम बजट कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि खेलो इंडिया के बजट में हरियाणा को बहुत कम पैसा दिया गया है। हरियाणा से भेदभाव किया जा रहा है। आम बजट में भी हरियाणा का कहीं नाम नहीं आया। दीपेंद्र ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से किसी की जाति पूछना ठीक नहीं है। कहा कि कांग्रेस अकेले 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ⁠भाजपा 10 साल से हरियाणा में है, हमने हिसाब मांग लिया तो उनको तकलीफ हो रही है। बीजेपी पर कसा तंज दीपेंद्र ने कहा कि देश में सबसे सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है, और आज सबसे ज्यादा नशा हरियाणा में है। तहसीलों में काम बंद पड़ा है, अस्पतालों में हड़ताल चल रही है। पहली बार हुआ है प्राइवेट अस्पतालों ने भी स्ट्राइक की है। उन्होंने भाजपा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तंज कसते हुए कहा कि फतेहाबाद में उन्होंने कांग्रेस के किये हुए काम गिनवाए हैं। हरियाणा के अंबाला जिले के मुलाना विधान सभा क्षेत्र के सिरसगढ़ में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा पहुंचे। हुड्डा श्री 108 संत निरंजन दास जी द्वारा आयोजित संत गुरु रविदास धर्म अस्थान के 21वें स्थापना दिवस और श्री 108 संत रामानंद जी महाराज के 15वें शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। उनके साथ स्थानीय सांसद वरुण मुलाना भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के नाम से विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। सरबजोत सिंह के परिवार से की मुलाकात कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीते दिनों लद्दाख में मातृभूमि की रक्षा के कर्त्तव्य का निर्वहन करते समय शहीद हुए अंबाला के जांबाज जवान सरदार गुरप्रीत सिंह के पैतृक गांव शेरपुर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ी सरबजोत सिंह के आवास पर पहुंचकर उनके माता-पिता, दादी व परिवार के अन्य लोगों से मिले और जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों के बेहतरीन व शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ देश के तिरंगे की शान बढ़ी है बल्कि देशवासियों का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है। खेलों इंडिया में दिया कम बजट कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि खेलो इंडिया के बजट में हरियाणा को बहुत कम पैसा दिया गया है। हरियाणा से भेदभाव किया जा रहा है। आम बजट में भी हरियाणा का कहीं नाम नहीं आया। दीपेंद्र ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से किसी की जाति पूछना ठीक नहीं है। कहा कि कांग्रेस अकेले 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ⁠भाजपा 10 साल से हरियाणा में है, हमने हिसाब मांग लिया तो उनको तकलीफ हो रही है। बीजेपी पर कसा तंज दीपेंद्र ने कहा कि देश में सबसे सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है, और आज सबसे ज्यादा नशा हरियाणा में है। तहसीलों में काम बंद पड़ा है, अस्पतालों में हड़ताल चल रही है। पहली बार हुआ है प्राइवेट अस्पतालों ने भी स्ट्राइक की है। उन्होंने भाजपा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तंज कसते हुए कहा कि फतेहाबाद में उन्होंने कांग्रेस के किये हुए काम गिनवाए हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर