अंबाला में गड्‌ढे में डूबने से लड़के की मौत:निर्माणाधीन मकान में काम करते सीढ़ी से गिरा, प्लंबर का करता था काम

अंबाला में गड्‌ढे में डूबने से लड़के की मौत:निर्माणाधीन मकान में काम करते सीढ़ी से गिरा, प्लंबर का करता था काम

हरियाणा के अंबाला जिले में निर्माणाधीन मकान में काम करते हुए 15 वर्षीय लड़के की पानी के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। गड्ढे की खुदाई टॉयलेट टैंक बनाने के लिए की गई थी। हादसे के वक्त सीढ़ी पर चढ़कर प्लंबर का काम कर रहा था। अचानक सीढ़ी से नीचे गिरा तो सीधा पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा, और पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसा रविवार शाम को बराड़ा के की करनाल कॉलोनी में हुआ। मृतक के पिता ने प्लंबर और मकान मालिक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्लंबर के साथ आया था काम पर यमुनानगर जिले के सारण गांव निवासी नरेश कुमार ने बताया कि उसके पड़ोसी गांव बराड़ा निवासी निर्मल सिंह प्लंबर का काम करता है। निर्मल सिंह उसका अच्छा जानकार है। निर्मल सिंह उसके 15 वर्षीय बेटे सुमित को अपने साथ काम पर ले जाता था। उसने कई बार कहा कि सुमित अभी नाबालिग है, काम पर मत लेकर जाया करो। डूबने से हुई मौत निर्मल सिंह रविवार को भी उसके बेटे सुमित को काम कराने के लिए बराड़ा में अंकुर सिंगला के निर्माणाधीन मकान में ले गया था। इस दौरान निर्मल सिंह उसके बेटे को बिना सेफ्टी काम पर लगाकर कहीं चला गया। पीछे से उसका बेटा सुमित काम करते हुए सीढ़ी से टॉयलेट के लिए बनाए गड्ढे में जा गिरा। गड्ढे में ढाई फीट पानी था। उसका बेटा चोट लगने के कारण गड्ढे से उठ नहीं पाया। यहां पानी में डूबने से उसके बेटे सुमित की मौत हो गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस पिता के आरोप है कि प्लंबर निर्मल सिंह और मकान मालिक अंकुर सिंगला ने अपने मकान में बिना सेफ्टी के उसके बेटे से काम कराया। बराड़ा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 279 व 304ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के अंबाला जिले में निर्माणाधीन मकान में काम करते हुए 15 वर्षीय लड़के की पानी के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। गड्ढे की खुदाई टॉयलेट टैंक बनाने के लिए की गई थी। हादसे के वक्त सीढ़ी पर चढ़कर प्लंबर का काम कर रहा था। अचानक सीढ़ी से नीचे गिरा तो सीधा पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा, और पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसा रविवार शाम को बराड़ा के की करनाल कॉलोनी में हुआ। मृतक के पिता ने प्लंबर और मकान मालिक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्लंबर के साथ आया था काम पर यमुनानगर जिले के सारण गांव निवासी नरेश कुमार ने बताया कि उसके पड़ोसी गांव बराड़ा निवासी निर्मल सिंह प्लंबर का काम करता है। निर्मल सिंह उसका अच्छा जानकार है। निर्मल सिंह उसके 15 वर्षीय बेटे सुमित को अपने साथ काम पर ले जाता था। उसने कई बार कहा कि सुमित अभी नाबालिग है, काम पर मत लेकर जाया करो। डूबने से हुई मौत निर्मल सिंह रविवार को भी उसके बेटे सुमित को काम कराने के लिए बराड़ा में अंकुर सिंगला के निर्माणाधीन मकान में ले गया था। इस दौरान निर्मल सिंह उसके बेटे को बिना सेफ्टी काम पर लगाकर कहीं चला गया। पीछे से उसका बेटा सुमित काम करते हुए सीढ़ी से टॉयलेट के लिए बनाए गड्ढे में जा गिरा। गड्ढे में ढाई फीट पानी था। उसका बेटा चोट लगने के कारण गड्ढे से उठ नहीं पाया। यहां पानी में डूबने से उसके बेटे सुमित की मौत हो गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस पिता के आरोप है कि प्लंबर निर्मल सिंह और मकान मालिक अंकुर सिंगला ने अपने मकान में बिना सेफ्टी के उसके बेटे से काम कराया। बराड़ा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 279 व 304ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर