हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जितने भी सर्वे आए हैं, वह सभी इस ओर ईशारा कर रहे हैं कि केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी और अच्छी संख्या में सांसद जीतकर आएंगे। उन्होंने कहा यह तो ईशारा करते हैं, मगर हमें पता है कि हम 400 पार करेंगे। अनिल विज आज अंबाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कई विपक्षी दलों द्वारा चुनाव आयोग से मुलाकात करने एवं मांगे करने के प्रश्न पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि विपक्षी दलों को अभी से हार नजर आने लगी है। राहुल गांधी ने कल एक बयान में कहा कि “यह मोदी एग्जिट पोल है“, वह राहुल जी से जानना चाहते हैं कि कल चुनाव परिणाम आ जाएंगे तो उसके बाद यह क्या कहेंगे। उन्होंने तो यह भी सुना है कि इन्होंने डम्मी बैलेट मशीनें मंगाकर सामने रखकर इकट्ठे बैठकर रोएंगे। आज ही सिर मुंडवा लें भारती कांग्रेस नेता जयराम रमेश की शिकायत कि केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा डेढ़ सौ डीएम को फोन किए गए हैं पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह भ्रांतियां पैदा कर रहे हैं क्योंकि इन्होंने बड़े-बड़े बेमतलब के दावे किए हैं। इनको वहीं आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती के बयान कि यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें तो वह सिर मुंडवा लेंगे पर अनिल विज ने कहा कि उन्हें तो आज ही सिर मुडवा लेना चाहिए, क्योंकि कल तक तो देर हो जाएगी। विपक्षी दलों को पता है कि भाजपा 11 सीट जीतेगी : विज हरियाणा में विपक्षी दलों का कहना कि उन्हें इन चुनावों में फायदा मिलेगा के बयान पर अनिल विज ने कहा कि आप यह देखिए कि चुनाव से पहले हरियाणा में विपक्षी नेता चहक रहे थे और अब चुनाव होने के बाद उनका एक भी बयान इसलिए नहीं आ रहा क्योंकि उन्हें पता है कि उनका सफाया हो गया है। उनको पता है कि भाजपा हरियाणा में दस की दस लोकसभा और एक विधानसभा सीट भी जीतेगी। दावे करने का कोई अधिकार नहीं था, इनका कोई कॉमन मिनिमम प्रोग्राम नहीं था और इनका कोई नेता नहीं था। यह बिना इंजन की गाड़ी है जो कहीं नहीं जा सकती। राहुल गांधी मंच पर खड़े-खड़े घोषणा करते थे कि एक-एक लाख सभी को देंगे। उन्होंने कहा लोकसभा में भी कुछ भी पारित कराने के लिए 272 सांसद जरूरी है और 4 जून को पता चलेगा कि इनके 30 सांसद भी मुश्किल से आएंगे हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जितने भी सर्वे आए हैं, वह सभी इस ओर ईशारा कर रहे हैं कि केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी और अच्छी संख्या में सांसद जीतकर आएंगे। उन्होंने कहा यह तो ईशारा करते हैं, मगर हमें पता है कि हम 400 पार करेंगे। अनिल विज आज अंबाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कई विपक्षी दलों द्वारा चुनाव आयोग से मुलाकात करने एवं मांगे करने के प्रश्न पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि विपक्षी दलों को अभी से हार नजर आने लगी है। राहुल गांधी ने कल एक बयान में कहा कि “यह मोदी एग्जिट पोल है“, वह राहुल जी से जानना चाहते हैं कि कल चुनाव परिणाम आ जाएंगे तो उसके बाद यह क्या कहेंगे। उन्होंने तो यह भी सुना है कि इन्होंने डम्मी बैलेट मशीनें मंगाकर सामने रखकर इकट्ठे बैठकर रोएंगे। आज ही सिर मुंडवा लें भारती कांग्रेस नेता जयराम रमेश की शिकायत कि केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा डेढ़ सौ डीएम को फोन किए गए हैं पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह भ्रांतियां पैदा कर रहे हैं क्योंकि इन्होंने बड़े-बड़े बेमतलब के दावे किए हैं। इनको वहीं आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती के बयान कि यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें तो वह सिर मुंडवा लेंगे पर अनिल विज ने कहा कि उन्हें तो आज ही सिर मुडवा लेना चाहिए, क्योंकि कल तक तो देर हो जाएगी। विपक्षी दलों को पता है कि भाजपा 11 सीट जीतेगी : विज हरियाणा में विपक्षी दलों का कहना कि उन्हें इन चुनावों में फायदा मिलेगा के बयान पर अनिल विज ने कहा कि आप यह देखिए कि चुनाव से पहले हरियाणा में विपक्षी नेता चहक रहे थे और अब चुनाव होने के बाद उनका एक भी बयान इसलिए नहीं आ रहा क्योंकि उन्हें पता है कि उनका सफाया हो गया है। उनको पता है कि भाजपा हरियाणा में दस की दस लोकसभा और एक विधानसभा सीट भी जीतेगी। दावे करने का कोई अधिकार नहीं था, इनका कोई कॉमन मिनिमम प्रोग्राम नहीं था और इनका कोई नेता नहीं था। यह बिना इंजन की गाड़ी है जो कहीं नहीं जा सकती। राहुल गांधी मंच पर खड़े-खड़े घोषणा करते थे कि एक-एक लाख सभी को देंगे। उन्होंने कहा लोकसभा में भी कुछ भी पारित कराने के लिए 272 सांसद जरूरी है और 4 जून को पता चलेगा कि इनके 30 सांसद भी मुश्किल से आएंगे हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रेवाड़ी में हिंदू संगठनों की महापंचायत:सोनू सरपंच को शहीद का दर्जा देने की मांग; गोतस्कर की गोली लगने से हुई थी मौत
रेवाड़ी में हिंदू संगठनों की महापंचायत:सोनू सरपंच को शहीद का दर्जा देने की मांग; गोतस्कर की गोली लगने से हुई थी मौत हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव फिदेडी का रहने वाला गौ रक्षक दल के सदस्य सोनू सरपंच की गो तस्करों के साथ 15 जून को मेवात में मुठभेड़ हो गई थी। इसमें गौ रक्षा दल के सदस्य सोनू सरपंच को गोली लग गई थी। डेढ़ महीने से गुरुग्राम के मेडिसिटी अस्पताल सोनू का इलाज चल रहा था। 5 दिन पहले ही सोनू ने दम तोड़ दिया था। सोनू की मौत होने के बाद गुस्साए हिंदू संगठनों ने आज रेवाड़ी की नई अनाज मंडी में एक महापंचायत की। महापंचायत में हजारों की संख्या में हिंदू संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया। और अलग-अलग जगह से आए साधु संतों ने भी भाग लिया। इस महापंचायत में आज अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता भी पहुंचे । हिंदू संगठनों के लोगों ने महापंचायत में निर्णय लिया है कि सोनू सरपंच को शहीद का दर्जा दिया जाए। रेवाड़ी शहर में शहीद स्मारक बनाने के लिए जगह दी जाए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि देश में गौ हत्या बंद हो। सरकार सोनू सरपंच के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाए। बताया गया है कि सोनू 2 सालों से गौ रक्षा दल का सदस्य बना था। लगातार गौ तस्करों से लगातार गोवंशों गो तस्करों को बचाने में जुटे हुए थे। 15 जून को सोनू सरपंच को फिरोजपुर झिरका थाना के तहत दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर पशु तस्करों ने पेट में गोली मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आज नई अनाज मंडी में हिंदू संगठनों ने एक महापंचायत की। जहां हजारों की संख्या में हिंदू संगठनों के लोगों ने भाग लिया। संगठन के लोगों ने कहा कि सरकार जल्दी इन सभी मांगों को को पूरा करें।
जींद में छात्राओं से भरी ई-रिक्शा पलटी:स्कूल जा रही 8 छात्राएं घायल; ट्रैक्टर की हैरो उलझी थी, चालक की हालत गंभीर
जींद में छात्राओं से भरी ई-रिक्शा पलटी:स्कूल जा रही 8 छात्राएं घायल; ट्रैक्टर की हैरो उलझी थी, चालक की हालत गंभीर हरियाणा के जींद के सफीदों में असंध रोड पर स्थित गांव खेड़ा खेमावती के पास छात्राओं से भरी ई-रिक्शा को एक ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे रिक्शा पलट गई और इसमें बैठी 8 स्कूली छात्राएं व रिक्शा चालक नीचे दब गए। पास ही खेतों में धान रोपाई कर रही महिलाएं मौके पर पहुंची और रिक्शा को सीधा कर छात्राओं को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि छात्राएं गांव मलिकपुर से सफीदों राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने के लिए आ रही थी। घायल छात्राओं में से 3 की पहचान रितु, रेनू व जन्नत निवासी मलिकपुर और ई-रिक्शा चालक की पहचान रघुवीर निवासी सिंगलपुरा कालोनी सफीदों के रूप में हुई है। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई है। जानकारी के मुताबिक मलिकपुर से 11वीं कक्षा की छात्राएं हर रोज की तरह ई रिक्शा में बैठकर सफीदों के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पढ़ने के लिए जा रही थी। जैसे ही उनकी ई-रिक्शा गांव खेड़ा खेमावती के नजदीक पहुंची तो पीछे से एक ट्रैक्टर आया और रिक्शा को टक्कर दे मारी। ट्रैक्टर के पीछे एक बड़ी हैरो बंधी हुई थी और उसमें तेज ध्वनि में गाने बज रहे थे। ट्रैक्टर ओवरटेक करते हुए ई-रिक्शा के बराबर से निकला तो हैरो ई-रिक्शा में उलझ गई और ई-रिक्शा पलट गई। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां पर छात्राओं को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। गंभीर रूप से घायल ई-रिक्शा चालक को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। चालक रघुबीर के शरीर के एक हिस्से में अधिक चोटें बताई जा रही है। देखें हादसे से जुड़े कुछ PHOTOS…
हरियाणा में BJP विधायक के PA पर FIR:लड़की बोली- मैंने रेप केस दर्ज कराया तो उससे बचने के लिए शादी की; मारपीट कर छोड़ा
हरियाणा में BJP विधायक के PA पर FIR:लड़की बोली- मैंने रेप केस दर्ज कराया तो उससे बचने के लिए शादी की; मारपीट कर छोड़ा हरियाणा में भाजपा के पूर्व मंत्री एवं भिवानी में विधायक घनश्याम सर्राफ के PA पर अनुसूचित जाति की एक किशोरी ने लव मैरिज कर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में शहर थाना पुलिस ने जांच कर केस दर्ज किया है। भिवानी के हनुमान गेट क्षेत्र निवासी अनुसूचित जाति की लड़की ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि बाग कोठी भिवानी निवासी रोहित सुनार के साथ उसके प्रेम संबंध थे। रोहित भिवानी के विधायक व पूर्व मंत्री घनश्याम दास सर्राफ का PA है। किशोरी ने बताया कि रोहित ने 17 अक्टूबर 2023 को उसके साथ लव मैरिज की। रोहित उसके घर पर हिंदू रीति-रिवाज से बारात लेकर आया। भली-भांति शादी संपन्न हुई। FIR से बचने के लिए शादी
किशोरी का आरोप है कि रोहित ने उसे प्रेम प्रसंग के दौरान यौन प्रताड़ित किया। इसके बाद वह शादी से इनकार करने लगा। तब लड़की ने उसके खिलाफ FIR करवाई। इस मामले से बचने के लिए आरोपी ने उसके साथ शादी की थी। तब उसने शादी कर ली, लेकिन अब 6 महीने से जातिसूचक शब्द कहकर प्रताड़ित कर रहा है। करीबी रिश्तेदार से अवैध संबंध के लगाए आरोप
लड़की ने पुलिस को बताया है कि रोहित के अपने करीबी रिश्तेदार से नाजायज संबंध हैं। उसने उसे उसकी रिश्तेदार के साथ संबंध बनाते देख लिया था। इसके बाद 18 अप्रैल 2024 की रात 12 बजे उससे कहा कि अब अपनी रिश्तेदार से अवैध संबंध न बनाए। हमारी शादी हो चुकी है। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्द कहे। सास के सामने हुआ निर्वस्त्र
लड़की का कहना है कि जब उसकी मां उसके घर आई तो आरोपी ने मां के सामने ही उसे पीटा। उसने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी रोहित उसकी मां के सामने ही कपड़े उतार कर खड़ा हो गया, जिसकी वीडियो भी बना ली। पुलिस बोली- लड़की बालिग
भिवानी शहर थाना SHO सत्यनारायण ने बताया कि युवती की उम्र 18 साल है। वह शादी के समय भी बालिग थी। प्राथमिक जांच के आधार पर IPC की धारा 323, 506 व SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आगामी कार्रवाई के लिए मामले की जांच DSP हैडक्वार्टर द्वारा की जा रही है। विधायक बोले- बहुत पहले हटा दिया था
घनश्याम दास सर्राफ ने बताया कि रोहित पहले उनके कार्यालय में काम करता था। उसकी कार्यशैली को देखते हुए काफी समय पहले ही हटा दिया था। इस पूरे मामले से हमारा कोई संबंध नहीं है।