हरियाणा के अंबाला में भारी बारिश के बाद जलभराव से बिगड़े हालात का जायजा लेने के लिए मंत्री असीम गोयल रविवार देर शाम शहर की सड़कों पर उतरे। प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उनके साथ रहे। मंत्री ने इस दौरान जलभराव की स्थिति का जायजा लिया, इसके कारण जाने और अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। मंत्री ने इस दौरान स्थानीय लोगों से भी बात की और उनकी समस्या जानी। परिवहन मंत्री असीम गोयल सबसे पहले अंबाला शहर की कपड़ा मार्किट इलाके में पहुंचे। वहां उन्होंने हालात का जायजा लिया। इसके पश्चात वे नदी मोहल्ला इलाके में गए। यहां पानी भरा हुआ था। मंत्री ने खुद पानी में उतर कर प्रशासन द्वारा पानी की निकासी के लिए किए प्रबंधों को देखा और जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री असीम गोयल ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। मंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अंबाला शहर में जलभराव और पानी की निकासी को लेकर तुरंत चंडीगढ़ से अधिकारियों को बुला कर एक अहम मीटिंग की जा रही है। इसका हल निकाल लिया जाएगा, ताकि आगे से बारिश की स्थिति में जल भराव न हो। शहर से पानी किस रफ्तार से बाहर जा रहा है, यह व्यवस्था देखने के लिए मंत्री जीटी रोड़ पर स्थित बनुड़ी नाके पर पहुंचे। मंत्री को यहां पर मौजूद जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बनुड़ी नाके से 50 हज़ार लीटर पानी प्रति मिनट शहर से बाहर निकाला जा रहा है। इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने सोमवार को अपने निवास पर विभिन्न विभागों की हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई है। इसमें वे शहर के हालात को लेकर खाका खिचेंगे। हरियाणा के अंबाला में भारी बारिश के बाद जलभराव से बिगड़े हालात का जायजा लेने के लिए मंत्री असीम गोयल रविवार देर शाम शहर की सड़कों पर उतरे। प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उनके साथ रहे। मंत्री ने इस दौरान जलभराव की स्थिति का जायजा लिया, इसके कारण जाने और अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। मंत्री ने इस दौरान स्थानीय लोगों से भी बात की और उनकी समस्या जानी। परिवहन मंत्री असीम गोयल सबसे पहले अंबाला शहर की कपड़ा मार्किट इलाके में पहुंचे। वहां उन्होंने हालात का जायजा लिया। इसके पश्चात वे नदी मोहल्ला इलाके में गए। यहां पानी भरा हुआ था। मंत्री ने खुद पानी में उतर कर प्रशासन द्वारा पानी की निकासी के लिए किए प्रबंधों को देखा और जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री असीम गोयल ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। मंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अंबाला शहर में जलभराव और पानी की निकासी को लेकर तुरंत चंडीगढ़ से अधिकारियों को बुला कर एक अहम मीटिंग की जा रही है। इसका हल निकाल लिया जाएगा, ताकि आगे से बारिश की स्थिति में जल भराव न हो। शहर से पानी किस रफ्तार से बाहर जा रहा है, यह व्यवस्था देखने के लिए मंत्री जीटी रोड़ पर स्थित बनुड़ी नाके पर पहुंचे। मंत्री को यहां पर मौजूद जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बनुड़ी नाके से 50 हज़ार लीटर पानी प्रति मिनट शहर से बाहर निकाला जा रहा है। इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने सोमवार को अपने निवास पर विभिन्न विभागों की हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई है। इसमें वे शहर के हालात को लेकर खाका खिचेंगे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
अंबाला में महिला का पर्स छीना:पति के साथ पार्क से घर लौट रही थी, बाइक पर आए स्नैचर ने दिया वारदात को अंजाम
अंबाला में महिला का पर्स छीना:पति के साथ पार्क से घर लौट रही थी, बाइक पर आए स्नैचर ने दिया वारदात को अंजाम हरियाणा के अंबाला में पार्क से बाइक पर सवार होकर पति के साथ घर लौट रही एक महिला का एक बाइक चालक पर्स छीनकर फरार हो गया। पर्स में सोने के टॉप्स, 10 हजार कैश समेत अन्य सामान था। महिला के पति ने पुलिस को शिकायत सौंप कार्रवाई की मांग की है। सेक्टर-10 निवासी मोहिंद्र सिंह ने बताया कि वह शनिवार की शाम अपनी पत्नी के साथ सुभाष पार्क आया था। यहां से वापस घर लौटते समय सिया वाटिका के पास बाइक पर एक युवक आया और उनकी बाइक के पास अपनी बाइक लगाई। बाइक चालक उसकी पत्नी का कंधे से पर्स छिनकर फरार हो गया। पर्स में एक मोबाइल, सोने के टॉप्स, 10 हजार रुपए कैश के अलाव कुछ डॉक्यूमेंट्स थे। अंबाला कैंट थाने की पुलिस ने अज्ञात स्नैचर के खिलाफ धारा 304 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुष्यंत के लेटर पर भड़के जजपा MLA सुरजाखेड़ा:बोले- ये दबाव की राजनीति; ये सोचते हम इनके बंधे गुलाम, राज्यसभा में हम सरकार के साथ
दुष्यंत के लेटर पर भड़के जजपा MLA सुरजाखेड़ा:बोले- ये दबाव की राजनीति; ये सोचते हम इनके बंधे गुलाम, राज्यसभा में हम सरकार के साथ हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और जेजेपी की तरफ से अपने विधायकों पर कार्रवाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखने पर जजपा विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा भड़क गए हैं। उन्होंने जजपा के लेटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये दबाव बनाने की राजनीति है, ये सोचते हैं इनके बंधे गुलाम हैं हम, हम बंधे गुलाम थोड़े हैं किसी के। दुष्यंत की तरफ से कार्रवाई करने की बात बिल्कुल गलत है, ये सभी के साथ गलत कर रहे हैं। सुरजाखेड़ा ने कहा है कि पहले जेजेपी भाजपा का गठबंधन था, तब साथ ही थे, हम सरकार ने जो काम किए, वे जनता को बता रहे हैं उसमें बुराई क्या है? सुरजाखेड़ा ने कहा कि ये तो अंतरात्मा की बात होती हैं, अगर राज्यसभा चुनाव की लिए वोटिंग हुई तो हम सरकार के साथ हैं, ये हमारा मौलिक अधिकार हैं, जिसे अंतरात्मा कहेगी उसे वोट देंगे। जजपा ने स्पीकर को भेजा रिमाइंडर जननायक जनता पार्टी ने अपने चुनाव निशान पर विधायक बने दो MLA जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की अपनी विधानसभा अध्यक्ष से की है। पार्टी कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने रिमाइंडर याचिका के जरिए विधानसभा अध्यक्ष से दोनों विधायकों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करते हुए उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की है। इससे पहले जजपा की ओर से 17 मई को लेटर लिखकर दोनों विधायकों के खिलाफ दल बदल कानून के तहत विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोध किया काम जजपा के कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान इन दोनों विधायकों ने जननायक जनता पार्टी के खिलाफ काम किया और अन्य राजनीतिक दल के उम्मीदवारों का प्रचार किया। साथ ही दोनों ने अन्य राजनीतिक दल के कार्यक्रम का मंच सांझा किया और भाषण दिया। जेजेपी ने दल बदल कानून के तहत मान्य विभिन्न सुबूत पहले ही विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिए हैं।रणधीर सिंह ने कहा कि दोनों विधायकों के खिलाफ पर्याप्त सुबूत हैं और विधानसभा अध्यक्ष को चाहिए कि जल्द सुनवाई कर दोनों को दलबदल कानून के तहत दोषी करार देकर अयोग्य घोषित करें। राज्यसभा चुनाव से पहले कार्रवाई की मांग जजपा के कार्यालय सचिव रणधीर सिंह के कहा कि अगले माह संभावित राज्यसभा चुनाव के मद्देनज़र विधानसभा में ऐसे विधायकों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होनी चाहिए जो सदस्य रहने की योग्यता और नैतिकता खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल स्पीकर से मुलाकात कर फिर से तुरंत कार्रवाई की अपील करेगा।
पानीपत में खाद्य विभाग के 4 इंस्पेक्टर सस्पेंड:राशन हड़पने वाले डिपो होल्डर्स को दी शह; चार साल का रिकॉर्ड खंगाला तो हुआ पर्दाफाश
पानीपत में खाद्य विभाग के 4 इंस्पेक्टर सस्पेंड:राशन हड़पने वाले डिपो होल्डर्स को दी शह; चार साल का रिकॉर्ड खंगाला तो हुआ पर्दाफाश हरियाणा के पानीपत में गरीबों का लाखों रुपए का राशन हड़पने वाले डिपो होल्डर्स को शह देने वाले 4 इंस्पेक्टर पर बड़ी गाज गिरी है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय ने चार इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें इंस्पेक्टर सुरेंद्र सैनी, प्रवीन, अमित दहिया और बिजेंद्र शामिल है। इनमें से तीन वर्तमान में पानीपत में ही तैनात हैं, जबकि बिजेंद्र सिंह करनाल में तैनात है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद स्थानीय विभागीय कर्मचारी और अधिकारियों में हड़कंप मचा है। गौरतलब है कि, DFSC ने दो माह पहले 12 अप्रैल को डिपो होल्डर्स और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिनमें इंस्पेक्टर सुरेंद्र सैनी, प्रोग्रामर सृजन भारती और तीन डिपो होल्डर अनिल, ललिता और उमेश पर करीब 20 लाख से ज्यादा का राशन गबन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने उनकी पिछले चार सालों के रिकॉर्ड की जांच कराने की मुख्यालय से अपील की थी। इसी जांच में ये खुलासा हुआ कि इन्हीं डिपो होल्डर के साथ ये चारों इंस्पेक्टर संलिप्त हैं। खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक का कहना है कि मुख्यालय की ओर से चारों इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है। इतने बड़े घोटाले की हुई थी शिकायत
गांधी कालोनी अग्रवाल मंडी के अंकित ने अप्रैल में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय में शिकायत देकर विभाग के इंस्पेक्टर, प्रोग्रामर द्वारा तीन डिपोधारकों के साथ मिलकर राशन में गबन के आरोप लगाए थे।
उसने आरोप लगाया था कि तीन डिपोधारकों ने 5 अन्य डिपो की सप्लाई अटैच कराकर इसी वर्ष जनवरी, फरवरी और मार्च में जारी राशन स्टाक को गलती से पुराने स्टाक में दर्ज बताकर पीओएस मशीन से अपने फिंगर प्रिंट से इंस्पेक्शन कर स्टाक में से 3 लाख 26 हजार 665 किलो 700 ग्राम गेहूं, 43,884 किलोग्राम बाजरा, 2002 लीटर सरसों का तेल व 1003 किलोग्राम चीनी को शून्य कर दिया गया। इसके अलावा उसने वर्ष 2021- 22, 23 में भी उक्त डिपो धारकों द्वारा कान्फेड से जारी बिल, स्टाक को पीओएस मशीन में रिसीव न करके 1,47,505 किलोग्राम गेहूं, 9,631 किलो 800 ग्राम बाजरा, 11, 961 लीटर सरसों का तेल, 4,020 किलोग्राम चीनी व 1132 किलोग्राम नमक के गबन करने के आरोप लगाए थे। इसमें अभी तक डिपोधारकों से कोई रिकवरी या स्टाक के बारे में नोटिस तक जारी नहीं किया गया।
निदेशालय ने तलब की रिपोर्ट
अंकित मित्तल की ओर से की गई शिकायत में राशन वितरण में गबन करने के आरोपों के बाद निदेशालय ने मामले में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक से रिपोर्ट तलब की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, उमेश डिपोधारक व उससे अटैच राशन सप्लाई संतोष की पीओएस मशीन से अतिरिक्त 17,315 किलोग्राम बाजरा, 1,786 लीटर सरसों तेल, 1009 किलोग्राम चीनी, 37,628 किलोग्राम गेहूं राशन स्टाक का गबन सामने आया। ये एनएफएसए व पीएमजीकेएवाई स्कीम के तहत था।
ललिता डिपोधारक व उससे अटैच राशन सप्लाई में सुरेंद्र व पुनीत की पीओएस मशीन से अतिरिक्त 13034.7 किलोग्राम बाजरा, 200 किलोग्राम चीनी, 13,344 किलोग्राम गेहूं, सरसों तेल 280 लीटर का गबन किया गया। जबकि 6,339 किलोग्राम बाजरा एक मशीन आइडी में इंद्राज किया मिला।
अनिल डिपोधारक व उससे अटैच जोगिंदर व नंदकिशोर की पीओएस मशीन में राशन स्टाक से 15,907.4 किलोग्राम बाजरा, 6,429.3 किलोग्राम गेहूं, 258 किलोग्राम चीनी, 1986 लीटर सरसों तेल स्टाक का गबन किया गया। वहीं 1201 किलोग्राम गेहूं, 4831 किलोग्राम बाजरा, 257 किलोग्राम चीनी पाश मशीन में दर्ज किया मिला।