अंबाला में ससुरालियों ने बहू को पीटा:आरोप- गला दबाया; घर घुसने पर जान से मारने की धमकी दी, FIR

अंबाला में ससुरालियों ने बहू को पीटा:आरोप- गला दबाया; घर घुसने पर जान से मारने की धमकी दी, FIR

हरियाणा के अंबाला जिले में महिला पर उसके ससुरालियों ने मारपीट की। मारपीट के पीछे के कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है। मारपीट में महिला के शरीर पर तीन जगह चोट आई है। महिला ने अपने पति, ससुर, देवर व देवरानी समेत अन्य पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बराड़ा के गुरुदेव मोहल्ला निवासी पुष्पा रानी ने बताया कि उसके ससुर राम लाल, देवर रनबीर सिंह व देवरानी अनु ने उसके साथ मारपीट की। आरोप लगाया कि गला घोट जान से मारने की कोशिश की। आरोपी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। उसका पति रविंद्र कुमार भी उसे अपने परिवार वालों के साथ मिलकर मारपीट करता है। उसने बताया कि आरोपियों ने 23 जुलाई को मारपीट की, लेकिन दोनों पक्षों में समझौत हो गया था। वह 24 जुलाई को अपने घर जाने लगी पति रविंद्र कुमार,देवर रणबीर सिंह, देवरानी अनु रानी, ननदोई कमल कुमार,कर्मबीर व उसकी देवरानी के भाई सुनील कुमार और अभिषेक ने उसका घर के बाहर गली में रास्ता रोका और मारपीट की। उसके बाद से घर में घुसने नहीं दिया। दोबारा घर पर आने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने अपने भाई ओमबीर को सूचना दी, जिसने उसका CHC बराड़ा में इलाज कराया। बराड़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 190,115(2),126(2),351(2) BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के अंबाला जिले में महिला पर उसके ससुरालियों ने मारपीट की। मारपीट के पीछे के कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है। मारपीट में महिला के शरीर पर तीन जगह चोट आई है। महिला ने अपने पति, ससुर, देवर व देवरानी समेत अन्य पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बराड़ा के गुरुदेव मोहल्ला निवासी पुष्पा रानी ने बताया कि उसके ससुर राम लाल, देवर रनबीर सिंह व देवरानी अनु ने उसके साथ मारपीट की। आरोप लगाया कि गला घोट जान से मारने की कोशिश की। आरोपी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। उसका पति रविंद्र कुमार भी उसे अपने परिवार वालों के साथ मिलकर मारपीट करता है। उसने बताया कि आरोपियों ने 23 जुलाई को मारपीट की, लेकिन दोनों पक्षों में समझौत हो गया था। वह 24 जुलाई को अपने घर जाने लगी पति रविंद्र कुमार,देवर रणबीर सिंह, देवरानी अनु रानी, ननदोई कमल कुमार,कर्मबीर व उसकी देवरानी के भाई सुनील कुमार और अभिषेक ने उसका घर के बाहर गली में रास्ता रोका और मारपीट की। उसके बाद से घर में घुसने नहीं दिया। दोबारा घर पर आने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने अपने भाई ओमबीर को सूचना दी, जिसने उसका CHC बराड़ा में इलाज कराया। बराड़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 190,115(2),126(2),351(2) BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर