अंब में करंट लगने से युवक की मौत:भाई घायल; फसल की रखवाली करने के लिए बना रहे थे टीन शेड

अंब में करंट लगने से युवक की मौत:भाई घायल; फसल की रखवाली करने के लिए बना रहे थे टीन शेड

ऊना जिले के उपमंडल अंब में करंट लगने से 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि उसका भाई घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। घटना कटौहड़ खुर्द गांव की है। मृतक की पहचान परमजीत सिंह उर्फ मोनू के नाम से हुई है। जानकारी अनुसार परमजीत सिंह अपने भाई रणजीत सिंह के साथ घर से करीब 100 मीटर दूर फसल की रखवाली करने के लिए एक टीनपोश शेड बना रहा था। 11 केवी तार से टकराया हाथ इसी दौरान टीन को ठीक करते वक्त इसके हाथ में पकड़ा हुआ एंगल ऊपर से गुजर रही बिजली की 11 केवी तार के साथ टकरा गया ,जिसके चलते इसको बिजली का झटका लग गया। झटके के साथ ही परमजीत शैड से नीचे गिर गया। इसके बाद उसे उपचार के लिए इस सिविल हॉस्पिटल अंब लाया गया। यहां डॉक्टर ने इसको ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। वहीं इसके साथ काम कर रहा इसका भाई रणजीत सिंह उर्फ सोनू 31भी घायल हो गया ऊना जिले के उपमंडल अंब में करंट लगने से 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि उसका भाई घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। घटना कटौहड़ खुर्द गांव की है। मृतक की पहचान परमजीत सिंह उर्फ मोनू के नाम से हुई है। जानकारी अनुसार परमजीत सिंह अपने भाई रणजीत सिंह के साथ घर से करीब 100 मीटर दूर फसल की रखवाली करने के लिए एक टीनपोश शेड बना रहा था। 11 केवी तार से टकराया हाथ इसी दौरान टीन को ठीक करते वक्त इसके हाथ में पकड़ा हुआ एंगल ऊपर से गुजर रही बिजली की 11 केवी तार के साथ टकरा गया ,जिसके चलते इसको बिजली का झटका लग गया। झटके के साथ ही परमजीत शैड से नीचे गिर गया। इसके बाद उसे उपचार के लिए इस सिविल हॉस्पिटल अंब लाया गया। यहां डॉक्टर ने इसको ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। वहीं इसके साथ काम कर रहा इसका भाई रणजीत सिंह उर्फ सोनू 31भी घायल हो गया   हिमाचल | दैनिक भास्कर