ऊना जिले के उपमंडल अंब में करंट लगने से 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि उसका भाई घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। घटना कटौहड़ खुर्द गांव की है। मृतक की पहचान परमजीत सिंह उर्फ मोनू के नाम से हुई है। जानकारी अनुसार परमजीत सिंह अपने भाई रणजीत सिंह के साथ घर से करीब 100 मीटर दूर फसल की रखवाली करने के लिए एक टीनपोश शेड बना रहा था। 11 केवी तार से टकराया हाथ इसी दौरान टीन को ठीक करते वक्त इसके हाथ में पकड़ा हुआ एंगल ऊपर से गुजर रही बिजली की 11 केवी तार के साथ टकरा गया ,जिसके चलते इसको बिजली का झटका लग गया। झटके के साथ ही परमजीत शैड से नीचे गिर गया। इसके बाद उसे उपचार के लिए इस सिविल हॉस्पिटल अंब लाया गया। यहां डॉक्टर ने इसको ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। वहीं इसके साथ काम कर रहा इसका भाई रणजीत सिंह उर्फ सोनू 31भी घायल हो गया ऊना जिले के उपमंडल अंब में करंट लगने से 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि उसका भाई घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। घटना कटौहड़ खुर्द गांव की है। मृतक की पहचान परमजीत सिंह उर्फ मोनू के नाम से हुई है। जानकारी अनुसार परमजीत सिंह अपने भाई रणजीत सिंह के साथ घर से करीब 100 मीटर दूर फसल की रखवाली करने के लिए एक टीनपोश शेड बना रहा था। 11 केवी तार से टकराया हाथ इसी दौरान टीन को ठीक करते वक्त इसके हाथ में पकड़ा हुआ एंगल ऊपर से गुजर रही बिजली की 11 केवी तार के साथ टकरा गया ,जिसके चलते इसको बिजली का झटका लग गया। झटके के साथ ही परमजीत शैड से नीचे गिर गया। इसके बाद उसे उपचार के लिए इस सिविल हॉस्पिटल अंब लाया गया। यहां डॉक्टर ने इसको ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। वहीं इसके साथ काम कर रहा इसका भाई रणजीत सिंह उर्फ सोनू 31भी घायल हो गया हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
बिलासपुर में नशा तस्कर गिरफ्तार:पुलिस को देखकर छिपाने लगा थैला, तलाशी में 2.22 किलो चरस बरामद
बिलासपुर में नशा तस्कर गिरफ्तार:पुलिस को देखकर छिपाने लगा थैला, तलाशी में 2.22 किलो चरस बरामद बिलासपुर में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, साथ ही आरोपी के कब्जे से 2 किलो 22 ग्राम चरस भी बरामद किया है। आरोपी की पहचान ओम प्रकाश (35 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय ठाकुर दास, निवासी गांव स्याह, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस की विशेष जांच टीम ने मंगलवार सुबह बलोह टोल प्लाजा के पास गाड़ियों की चैकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी। आने वाले सभी वाहनों को चेक किया जा रहा था। तभी एक व्यक्ति डिजायर कार से आया, जिसे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। व्यक्ति कुल्लू से बिलासपुर की ओर जा रहा था। पुलिस ने व्यक्ति की गाड़ी चेकिंग के लिए रोका तो पुलिस को देखकर उसने एक थैला छिपाने की कोशिश की। पुलिस ने तलाशी के दौरान थैले से भारी मात्रा 2.22 किलोग्राम चरस बरामद की। डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि क्षेत्र में नशे के व्यापार को रोकने के लिए पुलिस ने जगह जगह पर नाकाबंदी कर रही है ओर गाडियों को चैक किया जा रहा है उन्होंने कहा इस तरह की कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
हिमाचल में 1 रुपया सैलरी लेंगे तहसीलदार एचएल घेजटा:31 अगस्त को हुए रिटायर; सरकार ने किया री-अंगेज, बोले-अब सिर्फ टोकन मनी दो
हिमाचल में 1 रुपया सैलरी लेंगे तहसीलदार एचएल घेजटा:31 अगस्त को हुए रिटायर; सरकार ने किया री-अंगेज, बोले-अब सिर्फ टोकन मनी दो हिमाचल के शिमला शहरी से रिटायर तहसीलदार हीरालाल घेजटा ने बड़ी मिसाल पेश की है। एचएल घेजटा को राज्य सरकार ने री-अंगेज किया है। मगर इस दौरान वह मात्र 1 रुपया वेतन लेंगे। इसका उन्होंने खुद पत्र लिखकर सरकार से आग्रह किया है। एचएल घेजटा ने बीते 31 अगस्त को ही रिटायर हुए हैं। उनकी बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए सरकार ने उन्हें अगले 6 महीने के लिए पुन: नौकरी पर रखा है। 36 साल की सेवाओं के बाद रिटायर एचएल घेजटा ने 36 साल तक सेवाएं दी है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पदों पर सेवाएं दी। उनकी एक अच्छे और ईमानदार अधिकारी की छवि रही है। वह हर वक्त जरूरत मंदों की सहायता करते थे। अब वह रिटायर होने के बाद भी फिर से सेवाएं देते नजर आएंगे। आर्थिक संकट के दौर में जब ज्यादातर अधिकारी फिर से मोटी सैलरी की आड़ में एक्सटेंशन और री-ऐंप्लायमैंट को तरसते हैं। ऐसे में एचएल घेजटा ने उनके लिए एक रुपए टोकन मनी लेकर सेवा भावना की मिसाल दी है। राजस्व अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भी एचएल घेजटा वर्तमान में राजस्व अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भी रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों के मुद्दे भी सरकार व प्रशासन के समक्ष उठाए। शिमला जिला के जुब्बल से संबंध रखने वाले घेजटा बागवानी में भी रुचि रखते हैं।
हिमाचल विधानसभा का आखरी दिन:सदन में उठेगी स्कूलों को बन्द करने में रियायत की मांग, बिजली संशोधन विधेयक को मिलेगी मंजूरी
हिमाचल विधानसभा का आखरी दिन:सदन में उठेगी स्कूलों को बन्द करने में रियायत की मांग, बिजली संशोधन विधेयक को मिलेगी मंजूरी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की आज 11वीं और आखरी बैठक है। सत्र की 11वीं बैठक की शुरुआत 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। प्रश्न काल के दौरान विधानसभा में भर्तियां, मल्टी पर्पज वर्कर, मल्टी टास्क वर्कर, नए संस्थान, डिनोटिफाइड, IGMC में फ्री टेस्ट, धनराशि आवंटन, वेतन विसंगति सहित सरकारी आवास और भवन से जुड़े 26 तारांकित व कई अतारांकित प्रश्न सदन में उठेंगे। सदन में नियम 62 के तहत आएंगे दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सदन में प्रश्नकाल के बाद कागजात सभापटल पर रखें जाएंगे और उसके बाद नियम 62 के तहत भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ” को-ऑपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर गरली ऊना के हस्तांतरण किए जाने के बारे में और कांग्रेस विधायक अरुराधा राणा लाहौल स्पीति की विकट परिस्थितियों के मध्य नजर विद्यालयों के विलय करण में रियायत देने के बारे में सदन में का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधानसभा में पारित होगा हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) संशोधन-2024 सीएम सुक्खू द्वारा पेश हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) संशोधन-2024 के बारे में सदन से प्रस्ताव करेंगे कि हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) अधिनियम 2009 (2009 का अधिनियम सख्यांक-13) का और संशोधन करने के लिए विधेयक पर विचार किया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री सदन से प्रस्ताव करेंगे कि विधेयक को पारित किया जाए। कांग्रेस के पास सदन में बहुमत है। ऐसे में आज हिमाचल प्रदेश में बिजली पर मिल्क सेस के रूप में 10 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाने को सदन से मंजूरी मिलना तय है। सदन से मंजूरी मिलने के संशोधन विधेयक राज्यपाल की मंजूरी के लिए जाएगा । नियम 324 के अंतर्गत दो विशेष उल्लेख प्रस्ताव वहीं सदन के आखरी दिन बल्ह विधानसभा क्षेत्र से विधायक इंद्र सिंह नियम 324 के तहत 2 विशेष उल्लेख प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। जिसमें तारादेवी और घणाटी उप मंडलों को सुन्नी जल शक्ति मंडल में सम्मिलित करने और शिमला एयरपोर्ट जुब्बरहट्टी यूको बैंक से नालागढ़ राज्य मार्ग के अवरुद्ध होने के बारे में सदन में उल्लेख करेंगे। वित्तीय स्थिति पर होगी चर्चा वहीं कांग्रेस के 3 विधायक द्वारा सोमवार को प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर मांगी गई चर्चा आज भी जारी रहेगी। इस चर्चा में पक्ष और विपक्ष के कुल 18 सदस्यों को अनुमति दी गई है। सोमवार को कई सदस्यों जैसे भवानी पठानिया, चंद्र शेखर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और आशीष शर्मा सहित कई सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे जमकर हमला बोला। आज भी सदन में वित्तीय स्थिति को लेकर पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमला करते हुए नजर आएंगे। वहीं सभी सदस्यों के सवालों व सुझावों का अंत मे नेता सदन यानी मुख्यमंत्री जवाब देंगे। इस दौरान विधानसभा में हंगामा होने के कयास लगाए जा रहे है।