खडूर साहिब से सांसद व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह मंगलवार श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे और ज्ञापन सौंपा है। तरसेम सिंह ने मीडिया को बताया कि वे 30 अगस्त को 5 तख्तों के जत्थेदारों की बैठक के संबंध में मिलने पहुंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने अकाली दल की अंतर-कलह को लेकर सुखबीर बादल पर भी तंज कसा है। तरसेम सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को श्री अकाल तख्त साहिब पर पांचों तख्तों के जत्थेदारों की बैठक होने वाली है। अकाली दल में सुखबीर बादल की तरफ से की गई गलतियों को उनके ध्यान में लाया गया है। इसके साथ ही उन्हें आग्रह किया गया है कि वे फैसला कौम को लेकर करें। तख्त की मर्यादा को देखते हुए ऐसा फैसला लें जो कौम को मंजूर हो। 30 अगस्त को ऐसा फैसला लें कि वे पंथ के लिए मिसाल बने। हमने कौम और जनता के विचार श्री अकाल तख्त साहिब के ध्यान में लाए हैं। ये तख्त गुरुसाहिबों का दिया हुआ है। इस तख्त की मर्यादा व जत्थेदार की पदवी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लेना चाहिए। इस बार पहले की तरह फैसले नहीं होने चाहिए, जो कौम का परवान ना हों। सुखबीर बादल को कौम ने नकारा तरसेम सिंह ने कहा कि सुखबीर बादल ने गलतियां ही इतनी बड़ी की हैं, अब कौम उन्हें नकार चुकी है। अब वे हाथ पैर मार रहे हैं, गलत बयानबाजियां कर रहे हैं। ऐसा करके वे कौम का जनाजा निकाल रहे हैं। अकाली दल के पास जब सरकार थी, तब उन्होंने कुछ किया नहीं। अब अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए ये सब कर रहे हैं। अभी भी वे केंद्र से लड़ने की जगह अमृतपाल सिंह पर बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा में अगर अनख बची है तो कंगना को बाहर करना चाहिए अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि कंगना पहले भी किसानों व सिखों को लेकर गलत बयानबाजी करती रही है। अगर भाजपा में अभी भी अनख बची है तो ऐसे लीडरों को उन्हें बाहर करना चाहिए। ऐसा करके आपसी भाईचारे में नफरत पैदा हो रही है। कंगना की जो फिल्म आ रही है, उसका भी विरोध उनकी तरफ से किया जा रहा है। वे फिल्म भी बैन करनी चाहिए। खडूर साहिब से सांसद व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह मंगलवार श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे और ज्ञापन सौंपा है। तरसेम सिंह ने मीडिया को बताया कि वे 30 अगस्त को 5 तख्तों के जत्थेदारों की बैठक के संबंध में मिलने पहुंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने अकाली दल की अंतर-कलह को लेकर सुखबीर बादल पर भी तंज कसा है। तरसेम सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को श्री अकाल तख्त साहिब पर पांचों तख्तों के जत्थेदारों की बैठक होने वाली है। अकाली दल में सुखबीर बादल की तरफ से की गई गलतियों को उनके ध्यान में लाया गया है। इसके साथ ही उन्हें आग्रह किया गया है कि वे फैसला कौम को लेकर करें। तख्त की मर्यादा को देखते हुए ऐसा फैसला लें जो कौम को मंजूर हो। 30 अगस्त को ऐसा फैसला लें कि वे पंथ के लिए मिसाल बने। हमने कौम और जनता के विचार श्री अकाल तख्त साहिब के ध्यान में लाए हैं। ये तख्त गुरुसाहिबों का दिया हुआ है। इस तख्त की मर्यादा व जत्थेदार की पदवी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लेना चाहिए। इस बार पहले की तरह फैसले नहीं होने चाहिए, जो कौम का परवान ना हों। सुखबीर बादल को कौम ने नकारा तरसेम सिंह ने कहा कि सुखबीर बादल ने गलतियां ही इतनी बड़ी की हैं, अब कौम उन्हें नकार चुकी है। अब वे हाथ पैर मार रहे हैं, गलत बयानबाजियां कर रहे हैं। ऐसा करके वे कौम का जनाजा निकाल रहे हैं। अकाली दल के पास जब सरकार थी, तब उन्होंने कुछ किया नहीं। अब अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए ये सब कर रहे हैं। अभी भी वे केंद्र से लड़ने की जगह अमृतपाल सिंह पर बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा में अगर अनख बची है तो कंगना को बाहर करना चाहिए अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि कंगना पहले भी किसानों व सिखों को लेकर गलत बयानबाजी करती रही है। अगर भाजपा में अभी भी अनख बची है तो ऐसे लीडरों को उन्हें बाहर करना चाहिए। ऐसा करके आपसी भाईचारे में नफरत पैदा हो रही है। कंगना की जो फिल्म आ रही है, उसका भी विरोध उनकी तरफ से किया जा रहा है। वे फिल्म भी बैन करनी चाहिए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में होटल घई के मालिक पर FIR:भतीजी ने मारपीट और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया; गवाही के लिए बुलाया था कोर्ट
लुधियाना में होटल घई के मालिक पर FIR:भतीजी ने मारपीट और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया; गवाही के लिए बुलाया था कोर्ट लुधियाना के होटल घई के मालिक चमन लाल घई के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। चमन लाल पर अपनी भतीजी के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है। इस मामले में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि 10 अक्टूबर को उसके चाचा चमन लाल ने उसे सिविल केस में गवाही देने के सिलसिले में कोर्ट परिसर में बुलाया था। केस की तारीख तय होने के बाद चमन लाल उसे घर छोड़ने के बहाने होटल घई के पास रेलवे स्टेशन ले गया। गवाही न देने पर केस दर्ज करवाने की धमकी दी पीड़िता ने आरोप लगाया कि चमन लाल ने उसके साथ ऑफिस में झगड़ा किया। उसके साथ गाली-गलौज की। उसने कहा कि अगर वह मामले में उसकी मर्जी के मुताबिक गवाही नहीं देगी तो वह उसका चेक बैंक में जमा करवाकर बाउंस करवा देगा और उसके खिलाफ केस दर्ज करवा देगा। पीड़िता ने बताया कि झगड़े के बाद चमन लाल ने उसके साथ ऑफिस में ही जबरन शारीरिक संबंध बनाए। वहीं, इस मामले में कोतवाली थाने के एसएचओ गगनदीप सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
पंजाब के नए गवर्नर ने शपथ ली:गुलाब चंद कटारिया बोले- CM से कैसे रिश्ते होंगे, समय बताएगा; हरियाणा गवर्नर भी रहे मौजूद
पंजाब के नए गवर्नर ने शपथ ली:गुलाब चंद कटारिया बोले- CM से कैसे रिश्ते होंगे, समय बताएगा; हरियाणा गवर्नर भी रहे मौजूद पंजाब के नए गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने शपथ ले ली है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के गवर्नर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री से कैसे रिश्ते होंगे, यह समय बताएगा पंजाब के नवनियुक्त राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि वे जनता के सेवक के रूप में काम करेंगे। आज उनका पहला दिन है। 6 महीने बाद कोई उनके काम की समीक्षा करेगा तो पता चलेगा कि काम कैसा हुआ है। वे पंजाब के हर गांव, हर इलाके और सीमावर्ती इलाकों का भी दौरा करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री से रिश्ते कैसे होंगे, तो उन्होंने कहा कि उनके साथ किस तरह के रिश्ते होंगे, यह समय तय करेगा। चीफ जस्टिस शील ने दिलाई शपथ गुलाबचंद कटारिया को पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू शपथ दिलाई है। शपथ कार्यक्रम को देखते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भी एक एडवाइजरी जारी की गई है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के अनुसार पंजाब गवर्नर हाउस के बाहर से निकलने वाली सड़क को दोपहर 12:00 तक बंद किया गया है। यह फैसला कई वीआईपी मेहमानों के आने के कारण लिया गया है। इस सड़क से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। लोगों को इधर न आने की अपील की गई है। राजस्थान से पहुंचें 200 मेहमान चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों की मानें तो गुलाबचंद कटारिया के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान से करीब 200 मेहमान हिस्सा लेने पहुंचे हैं। यूटी प्रशासन मेहमानों के ठहराने की तैयारी में जुटा हुआ है। यूटी प्रशासन के साथ ही पंजाब सरकार की ओर से सभी मेहमानों के स्वागत को लेकर इंतजाम किए गए हैं। यूटी प्रशासन की ओर से मेहमानों के लिए 6 सीटीयू की बसें तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। गुलाबचंद कटारिया तीसरी ऐसे प्रशासक और राज्यपाल होंगे जो राजस्थान से संबंधित है।
हिमाचल में पंजाब के टूरिस्टों ने चाकू घोंपा:3 कारोबारी लहूलुहान, IGMC में उपचाराधीन, स्नो बूट को लेकर हुई कहासुनी
हिमाचल में पंजाब के टूरिस्टों ने चाकू घोंपा:3 कारोबारी लहूलुहान, IGMC में उपचाराधीन, स्नो बूट को लेकर हुई कहासुनी हिमाचल के शिमला जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी में पंजाब से आए टूरिस्टों ने स्थानीय लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया। इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पंजाब से आए चारों टूरिस्टों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब चार बजे टूरिस्टों और स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के बीच स्नो-बूट बदलने को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी हाथापाई में बदल गई और टूरिस्टों ने स्थानीय लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया। मौके से चारों टूरिस्ट पुलिस ने हिरासत में लिए इस हमले में जगदीश शर्मा, शेखर शर्मा और निखिल सिंगटा को गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पंजाब के टूरिस्टों को हिरासत में लिया। बर्फ देखने पहुंचे थे कुफरी पुलिस के अनुसार, चारों टूरिस्ट पंजाब से बर्फ देखने के लिए कुफरी पहुंचे थे। दिनभर मौज मस्ती की। उन्होंने यहां पर बर्फ के बीच जाने के लिए किराए पर स्नो बूट लिए। दुकानदार ने जब स्नो बूट उतारने को बोला तो बहस हो गई।