योगी के मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर रामपुर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर बरसे। राजभर ने कहा- जब से अखिलेश यादव कांग्रेस के दरबारी बने हैं, तब से उल्टा-सीधा बयान देते हैं। लग रहा है समाजवादी पार्टी के समाप्तवादी पार्टी बनने का कारण वह स्वयं बनेंगे। राजभर ने कहा- आजम खान को समाजवादी पार्टी ने फंसाया है। मैं आजम खान से मिलने सीतापुर जा रहा था, तब अखिलेश यादव ने मुझे मना किया और कहा कि आप वहां मत जाइए, हम उनको किनारे लगा रहे हैं। मंत्री राजभर शुक्रवार को पनवड़िया में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत निर्मित सांस्कृतिक सद्भावना केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। अब वह जलवा नहीं रहा कोर्ट में आजम खान के 10 हजार रुपए के लिए मोहलत मांगे जाने पर उन्होंने कहा- परिस्थितियां होती हैं। कभी राजा थे, तब तूती बोलती थी, अब तो बेचारे जेल में हैं। अब वह जलवा नहीं रह गया। समाजवादी पार्टी में कद्दावर नेता थे। समाजवादी पार्टी ने कभी उनको डिप्टी सीएम नहीं बनाया। सिर्फ उनका इस्तेमाल किया और उनकी कौम का वोट लिया। जब हिस्सेदारी देने की बात आई तो हिस्सेदारी नहीं दी। अगर समाजवादी पार्टी ने कानून के दायरे में रहकर काम किया होता तो आज वह जेल में नहीं होते। समाजवादी के समाप्तवादी बनने का कारण स्वयं अखिलेश होंगे ओम प्रकाश राजभर ने कहा- अखिलेश यादव ने एक भी मुसलमानों की भर्ती नहीं की। 4 बार सपा की सरकार रही, चाहते तो एक यूनिवर्सिटी खोलकर मदरसा अटैच कर देते। माध्यमिक मदरसा बोर्ड बना दिए होते। यह सिर्फ गुमराह करते हैं और बीजेपी के खिलाफ भड़काते हैं और कुछ नहीं करते। ये भी पढ़ें… कंगना रनोट बुलंदशहर MP/MLA अदालत में तलब:कहा था- किसान आंदोलन के दौरान रेप-मर्डर हुए; बिल वापसी न होती तो लंबी प्लानिंग थी हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट को बुलंदशहर की MP/MLA अदालत ने तलब किया है। यह आदेश अदालत ने उनके किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान पर सुनवाई करते हुए जारी किया। कंगना ने 25 अगस्त को कहा था- पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। किसान बिल को वापस ले लिया गया, वरना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। ये देश में कुछ भी कर सकते थे। (पढ़ें पूरी खबर) योगी के मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर रामपुर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर बरसे। राजभर ने कहा- जब से अखिलेश यादव कांग्रेस के दरबारी बने हैं, तब से उल्टा-सीधा बयान देते हैं। लग रहा है समाजवादी पार्टी के समाप्तवादी पार्टी बनने का कारण वह स्वयं बनेंगे। राजभर ने कहा- आजम खान को समाजवादी पार्टी ने फंसाया है। मैं आजम खान से मिलने सीतापुर जा रहा था, तब अखिलेश यादव ने मुझे मना किया और कहा कि आप वहां मत जाइए, हम उनको किनारे लगा रहे हैं। मंत्री राजभर शुक्रवार को पनवड़िया में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत निर्मित सांस्कृतिक सद्भावना केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। अब वह जलवा नहीं रहा कोर्ट में आजम खान के 10 हजार रुपए के लिए मोहलत मांगे जाने पर उन्होंने कहा- परिस्थितियां होती हैं। कभी राजा थे, तब तूती बोलती थी, अब तो बेचारे जेल में हैं। अब वह जलवा नहीं रह गया। समाजवादी पार्टी में कद्दावर नेता थे। समाजवादी पार्टी ने कभी उनको डिप्टी सीएम नहीं बनाया। सिर्फ उनका इस्तेमाल किया और उनकी कौम का वोट लिया। जब हिस्सेदारी देने की बात आई तो हिस्सेदारी नहीं दी। अगर समाजवादी पार्टी ने कानून के दायरे में रहकर काम किया होता तो आज वह जेल में नहीं होते। समाजवादी के समाप्तवादी बनने का कारण स्वयं अखिलेश होंगे ओम प्रकाश राजभर ने कहा- अखिलेश यादव ने एक भी मुसलमानों की भर्ती नहीं की। 4 बार सपा की सरकार रही, चाहते तो एक यूनिवर्सिटी खोलकर मदरसा अटैच कर देते। माध्यमिक मदरसा बोर्ड बना दिए होते। यह सिर्फ गुमराह करते हैं और बीजेपी के खिलाफ भड़काते हैं और कुछ नहीं करते। ये भी पढ़ें… कंगना रनोट बुलंदशहर MP/MLA अदालत में तलब:कहा था- किसान आंदोलन के दौरान रेप-मर्डर हुए; बिल वापसी न होती तो लंबी प्लानिंग थी हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट को बुलंदशहर की MP/MLA अदालत ने तलब किया है। यह आदेश अदालत ने उनके किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान पर सुनवाई करते हुए जारी किया। कंगना ने 25 अगस्त को कहा था- पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। किसान बिल को वापस ले लिया गया, वरना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। ये देश में कुछ भी कर सकते थे। (पढ़ें पूरी खबर) उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा
मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा लुधियाना| अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन जनपथ द्वारा इस्कॉन मंदिर स्टीयरिंग बोर्ड के सहयोग से दशहरा पर्व इस्कॉन जनपथ श्री राधा गोपीनाथ मंदिर जनपथ एस्टेट केनाल रोड हीरो होम्ज के साथ रक्षा नाथ दास की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे मनाया जा रहा है। इस मौके सोनू अजमानी, सौरभ गर्ग, दीपांशु कालड़ा, कमल पसरिचा, अजय सिंघानिया, अनिल सिंघानिया, अविनाश, राजेश न्यूट्रिया, राजेश गुप्ता, डॉ. आनंद ने बताया कि इस्कॉन जनपथ दशहरा पर्व को लेकर श्री राधा गोपीनाथ मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
पीलीभीत में बारिश का कहर जारी, DM के आदेश पर आठवीं तक के सारे स्कूल बंद
पीलीभीत में बारिश का कहर जारी, DM के आदेश पर आठवीं तक के सारे स्कूल बंद <p style=”text-align: justify;”><strong>Pilibhit School Holiday: </strong>पीलीभीत में लगातार बारिश का दौर जारी है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नाले और नदियां उफान हैं. मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कों पर पानी लग गया है. ऐसे में पीलीभीत के डीएम ने एक अहम फैसला लिया है. उन्होंने पीलीभीत में लगातार हो रही बारिश की वजह से दो दिनों के लिए स्कूल का अवकाश घोषित किया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी के पीलीभीत के डीएम संजय कुमार ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. बीते तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश को लेकर जिले की सड़कें जल मगन हो चुकी हैं. स्कूलों से लेकर सरकारी दफ्तरों में पानी भर गया है. इस आपदा को देखते हुए डीएम ने निर्देश दिए हैं कि स्कूल को दो दिनों के लिए बंद किया जाए.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कक्षा</strong><strong> 1 </strong><strong>से</strong><strong> 8 </strong><strong>तक</strong> <strong>के</strong> <strong>सभी</strong> <strong>स्कूल</strong> <strong>बंद</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीलीभीत में शारदा नदी उफान पर है. लगातार हो रही बारिश के कारण पीलीभीत के डीएम ने स्कूल को दो दिनों के लिए बंद कर दिया है. शहर में लगातार बारिश जारी है. जिससे बाढ़ की स्थिति हो गई है. बारिश की वजह से बच्चों की तबीयत भी खराब हो सकती है. स्कूल जाते समय सड़क पर दुर्घटना भी हो सकती है, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीलीभीत</strong> <strong>में</strong> <strong>बारिश</strong> <strong>की</strong> <strong>वजह</strong> <strong>से</strong> <strong>बह</strong> <strong>गई</strong> <strong>पुलिया</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>भारी बारिश की वजह से पीलीभीत में बाढ़ की स्थिति बनी है. पीलीभीत मैलानी रेलवे रूट पर शाहगढ स्टेशन और संडई हाल्ट के बीच सकरिया नाले पर बनी पुलिया रविवार देर रात बह गई. इस वजह से मैलानी और टनकपुर की ओर रेल का संचालन रोक दिया गया.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश में मानसून पिछले करीब एक खासा सक्रिय है और मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश हुई. अगले 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश के अनेक स्थानों पर वर्षा होने का अनुमान है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीलीभीत</strong> <strong>में</strong> <strong>शारदा</strong> <strong>नदी</strong> <strong>उफान</strong> <strong>पर</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. इसमें से पीलीभीत भी है. तो वहीं कई जिलों में बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. पीलीभीत में लगातार हो रही बारिश के कारण शारदा नदी उफान पर है. शारदा नदी खतरे के लेवल से ऊपर बह रही है. ऐसे में शारदा नदी की वजह से पीलीभीत में बाढ़ आ गई है. नदी के उफान की वजह से नई रेल लाइन की पुलिया ही बह गई. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-samajwadi-party-mp-sanatan-panday-claims-centre-nda-government-is-on-ventilator-ann-2732905″><strong>सपा</strong> <strong>का</strong> <strong>दावा</strong><strong>- </strong><strong>केंद्र</strong> <strong>की</strong><strong> NDA </strong><strong>सरकार</strong> <strong>वेटिंलेटर</strong> <strong>पर</strong><strong>, </strong><strong>अगस्त</strong> <strong>में</strong> <strong>गिर</strong> <strong>सकती</strong> <strong>है</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
लुधियाना में पूर्व मंत्री दर्शन बराड़ कांग्रेस से निष्कासित:प्रधान वड़िंग के खिलाफ बेटे ने लड़ा था चुनाव, दूसरी बार पार्टी से बाहर
लुधियाना में पूर्व मंत्री दर्शन बराड़ कांग्रेस से निष्कासित:प्रधान वड़िंग के खिलाफ बेटे ने लड़ा था चुनाव, दूसरी बार पार्टी से बाहर पंजाब के कांग्रेस प्रदेश प्रधान और लुधियाना से नव नियुक्त सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग एक्शन मोड में आ गए हैं। प्रदेश कांग्रेस ने वडिंग के खिलाफ आजाद चुनाव लड़ने वाले कमलजीत सिंह बराड़ के पिता पूर्व मंत्री दर्शन सिंह बराड़ को पार्टी के खिलाफ काम करने को लेकर बाहर कर दिया गया। दर्शन बराड़ ने पहली बार 1992 में लड़ा चुनाव दर्शन सिंह बराड़ पहली बार जगराओं में 1992 में चुनाव लड़े थे और भाजपा के आयोध्या प्रकाश को 5541 वोट से हरा कर चुनाव जीता था जिसके बाद दर्शन सिंह बराड़ की कांग्रेस पार्टी में काफी पकड़ बन गई थी। उसके बाद दर्शन बराड़ ने 1997 में चुनाव लड़ा लेकिन वह अकालीदल से चुनाव हार गए जिसके बाद दर्शन सिंह बराड़ को 2002 में कांग्रेस ने झटका देते हुए उनकी टिकट काट डाली तो वह पार्टी के खिलाफ आजाद चुनाव लड़े तो कांग्रेस पार्टी ने दर्शन बराड़ को पार्टी से बाहर कर दिया। लेकिन इस दौरान उन्होंने चुनावों में आजाद उम्मीदवार होने पर भी 30595 वोट हासिल कर कांग्रेस पार्टी की जमानत जब्त करवा डाली हालाकि वह खुद मात्र 1557 वोट से अकाली दल से हार गए। आजाद तौर पर इतनी ज्यादा वोट लेने के बाद कांग्रेस पार्टी को उन्हें मजबूरन पार्टी में वापस लेना पड़ा था जिसके बाद 2007 में उन्होंने जगराओं को छोड़ते हुए बाघापुराना से चुनाव लड़ा था। इस के बावजूद भी उन्होंने जगराओं में अपना दबदबा बनाए रखा। वह जगराओं में अपने हर किसी वर्कर के खुख दुख में आते रहे इसी का फायदा अब लोकसभा चुनावों में दर्शन सिंह बराड़ के बेटे कमलजीत सिंह बराड़ को मिला। बराड़ को करीब 42211 वोट लोकसभा चुनाव में पड़ी।