<p style=”text-align: justify;”><strong>Ajmer News:</strong> अजमेर में जहां भारी बारिश से चारों तरफ पानी-पानी हो गया था, अब सबकुछ बदलने की कोशिश शुरू हो गई है. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि शहर में बरसाती पानी व झीलों के ओवरफ्लो जल की निकासी के लिए दीर्घकालिक योजना बनाई जाए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके लिए राज्य सरकार से पूरा बजट दिलवाया जाएगा. अनासागर, फॉयसागर झील व बांडी नदी से सभी तरह के अतिक्रमण हटाकर झील का दायरा बढ़ाया जाएगा. बारिश के बाद फॉयसागर पाल के पास रपट और दीवार बनवाई जाएगी. इसके बाद सबकुछ बदला-बदला सा दिखने लगेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यहां का लिया जायजा</strong><br />देवनानी ने बजरंगगढ़ रोड़, ब्रह्मपुरी एस्केप चैनल, चौपाटी, चौरसियावास तालाब, बांडी नदी पर जाकर हालात देखे. बजरंग गढ़ रोड़ पर पानी कम कर आवागमन शुरू किया जाए और पुलिया को ऊंचा किया जाने के निर्देश दिए गए हैं. ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एस्केप चैनल के कारण हुई जल भराव की स्थिति को भी तुरंत सुधारने को कहा गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि बांडी नदी, फॉयसागर व आनासागर क्षेत्र से कच्चे, पक्के सभी तरह के अतिक्रमणों को शीघ्र हटाने की कार्रवाई और दोनों झीलों के भराव क्षेत्र बढ़ाया जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिजली गुल पर जताई नाराजगी</strong><br />देवनानी ने फॉयसागर झील की पाल के निरीक्षण के बाद कहा कि यहां झील का पानी कम होने के बाद रपट व सेफ्टी वॉल बनाई जाएगी. देवनानी ने शहर में बिजली गुल रहने पर कहा कि जहां पानी भराव के कारण परेशानी है, वहां जनरेटर लगाया जाए. इसी तरह सड़कों के पेचवर्क व मरम्मत का काम भी जल्दी शुरू हो सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”>देवनानी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अजमेर शहर में अतिवृष्टि एवं जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान में तेजी लाए. जलभराव वाले क्षेत्रों में दूध, पेयजल, खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए. जलभराव को समाप्त करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”पीएम मोदी के जन्मदिन पर अजमेर शरीफ में लगेगा लंगर, बनेगा 4000 किलो पकवान” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/ajmer-sharif-dargah-will-organized-langar-pm-narendra-modi-birthday-ann-2782039″ target=”_blank” rel=”noopener”>पीएम मोदी के जन्मदिन पर अजमेर शरीफ में लगेगा लंगर, बनेगा 4000 किलो पकवान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ajmer News:</strong> अजमेर में जहां भारी बारिश से चारों तरफ पानी-पानी हो गया था, अब सबकुछ बदलने की कोशिश शुरू हो गई है. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि शहर में बरसाती पानी व झीलों के ओवरफ्लो जल की निकासी के लिए दीर्घकालिक योजना बनाई जाए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके लिए राज्य सरकार से पूरा बजट दिलवाया जाएगा. अनासागर, फॉयसागर झील व बांडी नदी से सभी तरह के अतिक्रमण हटाकर झील का दायरा बढ़ाया जाएगा. बारिश के बाद फॉयसागर पाल के पास रपट और दीवार बनवाई जाएगी. इसके बाद सबकुछ बदला-बदला सा दिखने लगेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यहां का लिया जायजा</strong><br />देवनानी ने बजरंगगढ़ रोड़, ब्रह्मपुरी एस्केप चैनल, चौपाटी, चौरसियावास तालाब, बांडी नदी पर जाकर हालात देखे. बजरंग गढ़ रोड़ पर पानी कम कर आवागमन शुरू किया जाए और पुलिया को ऊंचा किया जाने के निर्देश दिए गए हैं. ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एस्केप चैनल के कारण हुई जल भराव की स्थिति को भी तुरंत सुधारने को कहा गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि बांडी नदी, फॉयसागर व आनासागर क्षेत्र से कच्चे, पक्के सभी तरह के अतिक्रमणों को शीघ्र हटाने की कार्रवाई और दोनों झीलों के भराव क्षेत्र बढ़ाया जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिजली गुल पर जताई नाराजगी</strong><br />देवनानी ने फॉयसागर झील की पाल के निरीक्षण के बाद कहा कि यहां झील का पानी कम होने के बाद रपट व सेफ्टी वॉल बनाई जाएगी. देवनानी ने शहर में बिजली गुल रहने पर कहा कि जहां पानी भराव के कारण परेशानी है, वहां जनरेटर लगाया जाए. इसी तरह सड़कों के पेचवर्क व मरम्मत का काम भी जल्दी शुरू हो सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”>देवनानी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अजमेर शहर में अतिवृष्टि एवं जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान में तेजी लाए. जलभराव वाले क्षेत्रों में दूध, पेयजल, खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए. जलभराव को समाप्त करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”पीएम मोदी के जन्मदिन पर अजमेर शरीफ में लगेगा लंगर, बनेगा 4000 किलो पकवान” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/ajmer-sharif-dargah-will-organized-langar-pm-narendra-modi-birthday-ann-2782039″ target=”_blank” rel=”noopener”>पीएम मोदी के जन्मदिन पर अजमेर शरीफ में लगेगा लंगर, बनेगा 4000 किलो पकवान</a></strong></p> राजस्थान बलौदाबाजार: जादू-टोने के शक में चार हत्याएं! 11 महीने के मासूम समेत परिवार के चार लोगों हथौड़े से मार डाला