अधिकारियों के न पहुंचने पर DC ने JE को लताड़ा,VIDEO:फतेहाबाद में बोलीं- फिजूल की बात कर रहा, मैं बताऊंगी कैसे नहीं आओगे तुम

अधिकारियों के न पहुंचने पर DC ने JE को लताड़ा,VIDEO:फतेहाबाद में बोलीं- फिजूल की बात कर रहा, मैं बताऊंगी कैसे नहीं आओगे तुम

हरियाणा के फतेहाबाद में रात्रि प्रवास कार्यक्रम के दौरान ढाणी ढाका गांव में DC मनदीप कौर पब्लिक हेल्थ के JE पर भड़क गईं। ग्रामीणों ने DC से खुले में पानी बहने की शिकायत की। DC ने संबंधित अधिकारी से जवाब मांगा तो JE जवाब देने के लिए खड़े हुए। DC ने JE से कहा कि अधिकारी कौन आया है? इस पर JE ने कहा कि SDO साहब छुट्‌टी पर हैं, दूसरा कोई अधिकारी नहीं आया है। ये सुनकर DC को गुस्सा आ गया। DC मनदीप कौन ने कहा कि क्या फिजूल की बात कर रहे हो। न SE आए, न SDO आए और न ही XEN। मैंने एक्सईएन को गांव में आने को कहा था। ये क्या मतलब हुआ। मैं बताऊंगी तुम्हें कि कैसे नहीं आओगे, देखना तुम। जवाब देना पड़ेगा। ग्रामीणों ने टूंटी बंद कराने की मांग रखी
दरअसल, रात्री प्रवास कार्यक्रम के दौरान एक ग्रामीण ने DC से शिकायत की कि उनके गांव में टूंटियां खुली रहती हैं। इससे पानी बहता रहता है। इन टूंटियों को बंद करवाया जाए। ग्रामीण की शिकायत सुनने के बाद DC ने कहा कि आप क्या चाहते हैं कि प्रशासन आकर टूंटियां बंद करे? इस पर ग्रामीण ने कहा कि हमारे तो टूंटी लगी हुई है, लेकिन अन्य लोगों की टूंटियां बंद नहीं होती, जिससे पानी खुले में बहता है और हमारे घरों तक सप्लाई नहीं पहुंच पाती है। इसके बाद DC ने संबंधित अधिकारी से जवाब मांगा। इस पर JE जवाब देने के लिए खड़े हो गए। अब सिलसिलेवार DC और JE की बातचीत पढ़ें… DC: आप कौन हैं?
JE: मैं JE हूं। DC: SDO कौन है?
JE: SDO साहब की रीढ़ में दिक्कत है, वो रेस्ट पर हैं। DC: पब्लिक हेल्थ से हैं ना आप? अभी तो एक SDO यहां पर थे
JE: वो भी JE ही हैं। DC: एक्सईएन-SDO-SE कोई नहीं है, ये लिखकर भेजेंगे ऊपर। मैंने एक्सईएन को कहा था कि आज वहां बात करेंगे।
JE: SDO साहब छुट्‌टी पर हैं जी। DC: कितने SDO हैं?
JE: 2 हैं जी DC: आप कौन हैं?
JE: मैं JE हूं। DC: ताे फिर दूसरे SDO आ जाते यहां पर
JE: उनका सब डिवीजन अलग है DC: फिर क्या हो गया सब डिवीजन अलग है तो
JE: उनसे बात की थी जी DC: फिजूल की बात कर रहा है
JE: उनसे बात की थी जी DC: कोई अधिकारी नहीं है, ये क्या मतलब हुआ। बताती हूं मैं तुम्हारे को कैसे नहीं आना। देखना तुम। बताओ, जवाब दो अब इसका।
JE: हम टीम भेजकर ग्रामीणों की समस्या ठीक करवा देंगे। DC: आप जल्दी से जल्दी टूंटी लगवाइए। हरियाणा के फतेहाबाद में रात्रि प्रवास कार्यक्रम के दौरान ढाणी ढाका गांव में DC मनदीप कौर पब्लिक हेल्थ के JE पर भड़क गईं। ग्रामीणों ने DC से खुले में पानी बहने की शिकायत की। DC ने संबंधित अधिकारी से जवाब मांगा तो JE जवाब देने के लिए खड़े हुए। DC ने JE से कहा कि अधिकारी कौन आया है? इस पर JE ने कहा कि SDO साहब छुट्‌टी पर हैं, दूसरा कोई अधिकारी नहीं आया है। ये सुनकर DC को गुस्सा आ गया। DC मनदीप कौन ने कहा कि क्या फिजूल की बात कर रहे हो। न SE आए, न SDO आए और न ही XEN। मैंने एक्सईएन को गांव में आने को कहा था। ये क्या मतलब हुआ। मैं बताऊंगी तुम्हें कि कैसे नहीं आओगे, देखना तुम। जवाब देना पड़ेगा। ग्रामीणों ने टूंटी बंद कराने की मांग रखी
दरअसल, रात्री प्रवास कार्यक्रम के दौरान एक ग्रामीण ने DC से शिकायत की कि उनके गांव में टूंटियां खुली रहती हैं। इससे पानी बहता रहता है। इन टूंटियों को बंद करवाया जाए। ग्रामीण की शिकायत सुनने के बाद DC ने कहा कि आप क्या चाहते हैं कि प्रशासन आकर टूंटियां बंद करे? इस पर ग्रामीण ने कहा कि हमारे तो टूंटी लगी हुई है, लेकिन अन्य लोगों की टूंटियां बंद नहीं होती, जिससे पानी खुले में बहता है और हमारे घरों तक सप्लाई नहीं पहुंच पाती है। इसके बाद DC ने संबंधित अधिकारी से जवाब मांगा। इस पर JE जवाब देने के लिए खड़े हो गए। अब सिलसिलेवार DC और JE की बातचीत पढ़ें… DC: आप कौन हैं?
JE: मैं JE हूं। DC: SDO कौन है?
JE: SDO साहब की रीढ़ में दिक्कत है, वो रेस्ट पर हैं। DC: पब्लिक हेल्थ से हैं ना आप? अभी तो एक SDO यहां पर थे
JE: वो भी JE ही हैं। DC: एक्सईएन-SDO-SE कोई नहीं है, ये लिखकर भेजेंगे ऊपर। मैंने एक्सईएन को कहा था कि आज वहां बात करेंगे।
JE: SDO साहब छुट्‌टी पर हैं जी। DC: कितने SDO हैं?
JE: 2 हैं जी DC: आप कौन हैं?
JE: मैं JE हूं। DC: ताे फिर दूसरे SDO आ जाते यहां पर
JE: उनका सब डिवीजन अलग है DC: फिर क्या हो गया सब डिवीजन अलग है तो
JE: उनसे बात की थी जी DC: फिजूल की बात कर रहा है
JE: उनसे बात की थी जी DC: कोई अधिकारी नहीं है, ये क्या मतलब हुआ। बताती हूं मैं तुम्हारे को कैसे नहीं आना। देखना तुम। बताओ, जवाब दो अब इसका।
JE: हम टीम भेजकर ग्रामीणों की समस्या ठीक करवा देंगे। DC: आप जल्दी से जल्दी टूंटी लगवाइए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर