डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों ने आर्टिफिशियल मूत्राशय स्फिंक्टर इम्प्लांट करने में सफलता हासिल की है। यह प्रत्यारोपण प्रोस्टेट कैंसर की सर्जरी के बाद पेशाब पर नियंत्रण न रख पाने के चलते किया गया। प्रत्यारोपण के बाद बलिया निवासी बुजुर्ग को बड़ी राहत मिली है। 2019 से थी परेशानी संस्थान के यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.ईश्वर राम धायल ने बताया कि बलिया के रसड़ा निवासी श्याम नारायण (69) की प्रोस्टेट कैंसर की पुष्टि के बाद वर्ष 2019 में सर्जरी हुई थी। इससे उन्हें कैंसर से निजात मिल गई, लेकिन पेशाब पर नियंत्रण नहीं रह गया। इससे उन्हें काफी दिक्कतें होती थीं। बुजुर्ग लोहिया संस्थान पहुंचे। यूरोलॉजी की OPD में उन्हें मूत्राशय स्फिंक्टर (वॉल्व) प्रत्यारोपित करने की सलाह दी गई। सहमति के बाद वॉल्व इम्प्लांट किया गया। अब तक सिर्फ प्राइवेट सेंटर में हुआ इम्प्लांट डॉ.ईश्वर राम धायल के मुताबिक प्रदेश के किसी भी सरकारी संस्थान में कृत्रिम मूत्राशय स्फिंक्टर प्रत्यारोपण का यह पहला मामला है। अभी तक इस तरह का प्रत्यारोपण सिर्फ निजी अस्पतालों में ही हुआ था। ऑपरेशन टीम के सदस्य डॉ. ईश्वर राम धायल, दिल्ली के यूरोलॉजिस्ट डॉ. गौतम बंगा, डॉ. आलोक श्रीवास्तव, डॉ. शिवानी, डॉ. नंदन और डॉ. प्रवीण। एनेस्थीसिया टीम में विभागाध्यक्ष डॉ. पीके दास और डॉ. स्मारिका शामिल रहे। डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों ने आर्टिफिशियल मूत्राशय स्फिंक्टर इम्प्लांट करने में सफलता हासिल की है। यह प्रत्यारोपण प्रोस्टेट कैंसर की सर्जरी के बाद पेशाब पर नियंत्रण न रख पाने के चलते किया गया। प्रत्यारोपण के बाद बलिया निवासी बुजुर्ग को बड़ी राहत मिली है। 2019 से थी परेशानी संस्थान के यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.ईश्वर राम धायल ने बताया कि बलिया के रसड़ा निवासी श्याम नारायण (69) की प्रोस्टेट कैंसर की पुष्टि के बाद वर्ष 2019 में सर्जरी हुई थी। इससे उन्हें कैंसर से निजात मिल गई, लेकिन पेशाब पर नियंत्रण नहीं रह गया। इससे उन्हें काफी दिक्कतें होती थीं। बुजुर्ग लोहिया संस्थान पहुंचे। यूरोलॉजी की OPD में उन्हें मूत्राशय स्फिंक्टर (वॉल्व) प्रत्यारोपित करने की सलाह दी गई। सहमति के बाद वॉल्व इम्प्लांट किया गया। अब तक सिर्फ प्राइवेट सेंटर में हुआ इम्प्लांट डॉ.ईश्वर राम धायल के मुताबिक प्रदेश के किसी भी सरकारी संस्थान में कृत्रिम मूत्राशय स्फिंक्टर प्रत्यारोपण का यह पहला मामला है। अभी तक इस तरह का प्रत्यारोपण सिर्फ निजी अस्पतालों में ही हुआ था। ऑपरेशन टीम के सदस्य डॉ. ईश्वर राम धायल, दिल्ली के यूरोलॉजिस्ट डॉ. गौतम बंगा, डॉ. आलोक श्रीवास्तव, डॉ. शिवानी, डॉ. नंदन और डॉ. प्रवीण। एनेस्थीसिया टीम में विभागाध्यक्ष डॉ. पीके दास और डॉ. स्मारिका शामिल रहे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
IMD issues heavy rain alert for Coimbatore and Nilgiris, more showers likely in parts of Tamil Nadu
IMD issues heavy rain alert for Coimbatore and Nilgiris, more showers likely in parts of Tamil Nadu Light to moderate rain with thunder and lightning may occur at a few places in Tamil Nadu, Puducherry, and Karaikal today and on 26th June due to change in speed of westerly winds.
रेवाड़ी से गुजरने वाली 2 ट्रेनें रद्द:भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित; दो ट्रेनों का मार्ग बदला गया
रेवाड़ी से गुजरने वाली 2 ट्रेनें रद्द:भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित; दो ट्रेनों का मार्ग बदला गया हरियाणा के रेवाड़ी से होकर चलने वाली 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हे। वहीं दो अन्य सवारी ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया है। यात्रियों को इससे असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित जोधपुर मंडल के केरला-पाली मारवाड यार्ड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित व रेल सेवाएं रद्द रहेंगी। रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा 6 अगस्त को रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09695/96, मारवाड़ जं-खामली घाट -मारवाड जंक्शन रेलसेवा 6 अगस्त को रद्द रहेगी। मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 19224, जम्मू तवी-गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा 5 अगस्त को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा 6 अगस्त काे जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मेड़ता रोड-फलेरा-अजमेर होकर संचालित होगी।
Sultanpur Encounter: ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव से पूछा, कहा- ‘पहले ये बताएं कि…’
Sultanpur Encounter: ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव से पूछा, कहा- ‘पहले ये बताएं कि…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Om Prakash Rajbhar:</strong> सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों पर यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पलटवार किया है. राजभर ने कहा कि हम सिर्फ ये जानना चाहते हैं कि मंगेश यादव सुल्तानपुर की घटना में शामिल था या नहीं? इस बात का जवाब वे(अखिलेश यादव) क्यों नहीं देते? </p>
<p style=”text-align: justify;”>ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अगर मंगेश यादव सुल्तानपुर डकैती की घटना में शामिल था तो वो अपराधी था. अपराधी अगर गोली चलाएगा तो पुलिस फूलों की बारिश नहीं करेगी, पुलिस की तरफ से भी गोली चली है. एक पुलिस वाला शैलेश राजभर घायल है, उसका इलाज चल रहा है. उसकी चर्चा तो नहीं चलती. उसके परिवार को बुलाकर तो नहीं मिल सकते. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अखिलेश यादव पर उठाए सवाल</strong><br />राजभर ने कहा कि मंगेश क्योंकि यादव है इसलिए वो (अखिलेश यादव) यादव के परिवार से मिलकर ये संदेश देना चाहते हैं कि यादव उनके साथ रहे हैं. उनके साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि अब तक 67 मुस्लिम मारे गए तो अखिलेश नहीं बोले. किसी मुस्लिम के परिवार को बुलाकर उन्होंने लखनऊ में मुलाकात नहीं की. 20 ब्राह्मण, 18 राजपूत मारे गए, 24 पिछड़े मारे गए, दलित मारे गए. किस परिवार को बुलाकर वो मिले. क्या ये जातिवाद नहीं हैं. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> लखनऊ: सुल्तानपुर एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “मंगेश यादव सुल्तानपुर की घटना में शामिल था या नहीं? इस बात का जवाब वे(अखिलेश यादव) क्यों नहीं देते? अगर वो घटना में शामिल था तो वो अपराधी था और अपराधी अगर गोली चलाएगा तो पुलिस उनपर फूलों की… <a href=”https://t.co/lddUB2Rp71″>pic.twitter.com/lddUB2Rp71</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1834831166459068549?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 14, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>गाजीपुर की घटना का ज़िक्र करते हुए राजभर ने कहा कि वहां संदीप यादव नाम के बदमाश ने पूरे गैंग के साथ दिन में जाकर पटेल की दुकान पर फायरिंग की उसकी जान लेने की कोशिश की. न उसे पुलिस का डर है न प्रशासन का डर है. अखिलेश यादव को उससे भी जाकर मिलना चाहिए कि उसने दिन दहाड़े क़ानून का हाथ में लेकर अच्छा काम किया है. अब ऐसे लोगों के साथ क्या सलूक होना चाहिए?</p>
<p style=”text-align: justify;”>ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यादव अब सपा को छोड़ रहा है कुछ बसपा के साथ जा रहा है कुछ बीजेपी के साथ और कुछ कांग्रेस के साथ जा रहा है इसलिए अखिलेश यादव को डर सता रहा है कि कहीं यादव उनका साथ न छोड़ दें. इसलिए वो बार-बार इस मुद्दे को उठाकर ये संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि वो उनके साथ हैं. ताकि यादव उनके साथ जुड़े रहें. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-said-gyanvapi-masjid-is-actually-vishwanath-temple-watch-video-2783201″>Gyanvapi: ‘ज्ञानवापी साक्षात ‘विश्वनाथ’ ही, लोग दूसरे शब्दों में मस्जिद कहते हैं’, सीएम योगी का बड़ा बयान</a></strong><br /><br /></p>