अनुप्रिया पटेल की संपत्ति और आशीष पटेल के खिलाफ CBI जांच? मंत्री ने खुद लिखी सीएम को चिट्ठी

अनुप्रिया पटेल की संपत्ति और आशीष पटेल के खिलाफ CBI जांच? मंत्री ने खुद लिखी सीएम को चिट्ठी

<p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और अपना दल सोने लाल के नेता आशीष पटेल ने खुद पर लगे आरोपों के बीच मांग की है कि उनके मामले में सीबीआई जांच करा ली जाए. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की संपत्ति की जांच की मांग भी कर डाली है.&nbsp; आशीष पटेल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर उत्तर प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी का नाम लिखते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आशीष पटेल ने लिखा- उत्तर प्रदेश के सबसे ईमानदार आईएएस अधिकारी एवं तत्कालीन प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा श्री एम० देवराज की अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति समिति की संस्तुति और शीर्ष स्तर पर सहमति के आधार पर हुई पदोन्नति के बावजूद राजनीतिक चरित्र हनन के लिए लगातार मीडिया ट्रायल अस्वीकार्य है. उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक श्री शिशिर सिंह को झूठ, फरेब एवं मीडिया ट्रायल का यह खेल आगे बढ़कर बन्द कराना चाहिए. यदि यह विभागीय पदोन्नति गलत है तो सूचना विभाग की तरफ से स्पष्टीकरण देना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>योगी सरकार में मंत्री ने लिखा-&nbsp; मैंने पहले भी कहा है और एक बार फिर कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री यदि उचित समझें तो बार-बार के मीडिया ट्रायल, झूठ औए फरेब के जरिए किये जा रहे मेरे राजनीतिक चरित्र हनन के इस दुष्प्रयास पर स्थायी विराम के लिए बतौर मंत्री मेरे द्वारा अब तक लिए गए सभी फैसलों की सीबीआई जांच करा सकते हैं. इतना ही नहीं मैं तो यहां तक कहता हूं कि लगे हाथ अगर उचित समझा जाए तो स्वयं मेरी तथा मेरी पत्नी और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के सांसद-विधान परिषद सदस्य बनने के बाद अर्जित की गई संपत्ति की भी जांच करा ली जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<figure class=”image”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/31/d204a6cca074a6bf16ad056de488d1ae1735638314889369_original.jpg” alt=”आशीष पटेल की फेसबुक पोस्ट” />
<figcaption>आशीष पटेल की फेसबुक पोस्ट</figcaption>
</figure>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने लिखा कि पर्दे के पीछे सामाजिक न्याय की आवाज को कुचलने का खेल जारी है. वास्तव में पदोन्नति के इस मामले में कुछ लोगों के कलेजे में कांटा लगने का कारण उन ओबीसी और वंचित वर्ग को लाभ मिलना है, जिनके अधिकारों की सालों से हकमारी की जा रही थी. पोस्ट के साथ संलग्न पदोन्नति की वर्गवार सूची &nbsp;देंखेंगे तो इसका अंदाजा हो जाएगा. ऐसे लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि इनके कलेजे में भविष्य में भी कांटा चुभता रहेगा. वह इसलिए कि इन झूठे तथ्यों, अफवाहों और मीडिया ट्रायल से अपना दल (एस) की सामाजिक न्याय की लड़ाई बंद नहीं होने वाली. हम अब पहले से भी अधिक शक्ति के साथ सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद करते रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पटेल ने लिखा कि मैंने पहले भी कहा है कि लौहपुरुष सरदार पटेल का वंशज आशीष पटेल डरने वालों में नहीं बल्कि लड़ने वालों में से है. अपने शुभचिंतकों के लिए एक विशेष बात कि यदि सामाजिक न्याय की इस जंग में मेरे साथ किसी प्रकार का षड्यंत्र/ दुर्घटना हुई तो इसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फ़ोर्स की होगी.</p> <p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और अपना दल सोने लाल के नेता आशीष पटेल ने खुद पर लगे आरोपों के बीच मांग की है कि उनके मामले में सीबीआई जांच करा ली जाए. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की संपत्ति की जांच की मांग भी कर डाली है.&nbsp; आशीष पटेल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर उत्तर प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी का नाम लिखते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आशीष पटेल ने लिखा- उत्तर प्रदेश के सबसे ईमानदार आईएएस अधिकारी एवं तत्कालीन प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा श्री एम० देवराज की अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति समिति की संस्तुति और शीर्ष स्तर पर सहमति के आधार पर हुई पदोन्नति के बावजूद राजनीतिक चरित्र हनन के लिए लगातार मीडिया ट्रायल अस्वीकार्य है. उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक श्री शिशिर सिंह को झूठ, फरेब एवं मीडिया ट्रायल का यह खेल आगे बढ़कर बन्द कराना चाहिए. यदि यह विभागीय पदोन्नति गलत है तो सूचना विभाग की तरफ से स्पष्टीकरण देना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>योगी सरकार में मंत्री ने लिखा-&nbsp; मैंने पहले भी कहा है और एक बार फिर कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री यदि उचित समझें तो बार-बार के मीडिया ट्रायल, झूठ औए फरेब के जरिए किये जा रहे मेरे राजनीतिक चरित्र हनन के इस दुष्प्रयास पर स्थायी विराम के लिए बतौर मंत्री मेरे द्वारा अब तक लिए गए सभी फैसलों की सीबीआई जांच करा सकते हैं. इतना ही नहीं मैं तो यहां तक कहता हूं कि लगे हाथ अगर उचित समझा जाए तो स्वयं मेरी तथा मेरी पत्नी और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के सांसद-विधान परिषद सदस्य बनने के बाद अर्जित की गई संपत्ति की भी जांच करा ली जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<figure class=”image”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/31/d204a6cca074a6bf16ad056de488d1ae1735638314889369_original.jpg” alt=”आशीष पटेल की फेसबुक पोस्ट” />
<figcaption>आशीष पटेल की फेसबुक पोस्ट</figcaption>
</figure>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने लिखा कि पर्दे के पीछे सामाजिक न्याय की आवाज को कुचलने का खेल जारी है. वास्तव में पदोन्नति के इस मामले में कुछ लोगों के कलेजे में कांटा लगने का कारण उन ओबीसी और वंचित वर्ग को लाभ मिलना है, जिनके अधिकारों की सालों से हकमारी की जा रही थी. पोस्ट के साथ संलग्न पदोन्नति की वर्गवार सूची &nbsp;देंखेंगे तो इसका अंदाजा हो जाएगा. ऐसे लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि इनके कलेजे में भविष्य में भी कांटा चुभता रहेगा. वह इसलिए कि इन झूठे तथ्यों, अफवाहों और मीडिया ट्रायल से अपना दल (एस) की सामाजिक न्याय की लड़ाई बंद नहीं होने वाली. हम अब पहले से भी अधिक शक्ति के साथ सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद करते रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पटेल ने लिखा कि मैंने पहले भी कहा है कि लौहपुरुष सरदार पटेल का वंशज आशीष पटेल डरने वालों में नहीं बल्कि लड़ने वालों में से है. अपने शुभचिंतकों के लिए एक विशेष बात कि यदि सामाजिक न्याय की इस जंग में मेरे साथ किसी प्रकार का षड्यंत्र/ दुर्घटना हुई तो इसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फ़ोर्स की होगी.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड यूपी के महराजगंज में अवैध तरीके से गिराया था मकान, IAS अधिकारी समेत इन 26 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर