<p><strong>Bihar News:</strong> भारत में सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से जिबली फोटोज छाई हुई है. इसमें आपकी कोई भी तस्वीर खास जापानी एनिमेशन स्टाइल में बदल जाती है. आम लोगों के साथ-साथ देश के राजनेता भी सोशल मीडिया पर जिबली स्टाइल में फोटोज अपलोड़ कर रहे हैं.</p>
<p>इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल(RJD) नेता तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपनी एक जिबली स्टाइल फोटो के साथ एक पोस्ट कर बीजेपी-एनडीए पर हमला बोला है. </p>
<p>तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आरक्षण चोर बीजेपी-एनडीए जवाब दें! हमारी सरकार द्वारा 17 महीनों के अल्प कार्यकाल में दलितों-आदिवासियों एवं पिछड़ों-अतिपिछड़ों के लिए बढ़ाई गई. 65 प्रतिशत आरक्षण सीमा को बीजेपी-एनडीए की केंद्र सरकार ने संविधान की 9वीं अनुसूची में नहीं डाला क्योंकि ये आरक्षण चोर अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के युवाओं को 16 प्रतिशत आरक्षण का सीधा नुकसान कर इन वर्गों की लाखों नौकरियां हड़प रहे हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>आरक्षण चोर 𝐁𝐉𝐏-𝐍𝐃𝐀 जवाब दें!<br /><br />हमारी सरकार द्वारा 𝟏𝟕 महीनों के अल्प कार्यकाल में दलितों-आदिवासियों एवं पिछड़ों-अतिपिछड़ों के लिए बढ़ाई गयी 𝟔𝟓% आरक्षण सीमा को बीजेपी-एनडीए की केंद्र सरकार ने संविधान की 𝟗वीं अनुसूची में नहीं डाला क्योंकि ये आरक्षण चोर अनुसूचित… <a href=”https://t.co/fu7cuBywrQ”>pic.twitter.com/fu7cuBywrQ</a></p>
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) <a href=”https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1906928380697772509?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 1, 2025 </a></blockquote>
<p><strong>‘ये लोग इतना झूठ कहां से लाते है’</strong><br />इससे पहले सोमवार को तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो बिहार में बाढ़ नियंत्रण पर काम करेंगे. 20 बरस से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है? उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं तो कुछ भी फेंक दो. ये लोग इतना झूठ कहां से लाते है? </p>
<p><strong>‘चुनाव के बाद सब जुमला हो जाता है’</strong><br />वहीं उन्होंने <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब-जब चुनाव आता है तब लोग बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद सब जुमला हो जाता है. तेजस्वी ने कहा कि अगर वह कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को पैसा दिया है तो उन्हें यह बताना चाहिए कि कहां-कहां और किस-किस मद में बिहार को कितना रुपया दिया गया है. उसका पूरा विवरण देना चाहिए. लालू यादव को गोली देना तो इन लोगों का फैशन है, उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. </p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”पटना में बिजली चोरी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, भीड़ ने छुड़ाया, FIR दर्ज” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/mob-attack-on-police-in-patna-who-went-to-arrest-electricity-thief-accused-ann-2916309″ target=”_blank” rel=”noopener”>पटना में बिजली चोरी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, भीड़ ने छुड़ाया, FIR दर्ज</a></strong></p> <p><strong>Bihar News:</strong> भारत में सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से जिबली फोटोज छाई हुई है. इसमें आपकी कोई भी तस्वीर खास जापानी एनिमेशन स्टाइल में बदल जाती है. आम लोगों के साथ-साथ देश के राजनेता भी सोशल मीडिया पर जिबली स्टाइल में फोटोज अपलोड़ कर रहे हैं.</p>
<p>इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल(RJD) नेता तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपनी एक जिबली स्टाइल फोटो के साथ एक पोस्ट कर बीजेपी-एनडीए पर हमला बोला है. </p>
<p>तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आरक्षण चोर बीजेपी-एनडीए जवाब दें! हमारी सरकार द्वारा 17 महीनों के अल्प कार्यकाल में दलितों-आदिवासियों एवं पिछड़ों-अतिपिछड़ों के लिए बढ़ाई गई. 65 प्रतिशत आरक्षण सीमा को बीजेपी-एनडीए की केंद्र सरकार ने संविधान की 9वीं अनुसूची में नहीं डाला क्योंकि ये आरक्षण चोर अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के युवाओं को 16 प्रतिशत आरक्षण का सीधा नुकसान कर इन वर्गों की लाखों नौकरियां हड़प रहे हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>आरक्षण चोर 𝐁𝐉𝐏-𝐍𝐃𝐀 जवाब दें!<br /><br />हमारी सरकार द्वारा 𝟏𝟕 महीनों के अल्प कार्यकाल में दलितों-आदिवासियों एवं पिछड़ों-अतिपिछड़ों के लिए बढ़ाई गयी 𝟔𝟓% आरक्षण सीमा को बीजेपी-एनडीए की केंद्र सरकार ने संविधान की 𝟗वीं अनुसूची में नहीं डाला क्योंकि ये आरक्षण चोर अनुसूचित… <a href=”https://t.co/fu7cuBywrQ”>pic.twitter.com/fu7cuBywrQ</a></p>
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) <a href=”https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1906928380697772509?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 1, 2025 </a></blockquote>
<p><strong>‘ये लोग इतना झूठ कहां से लाते है’</strong><br />इससे पहले सोमवार को तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो बिहार में बाढ़ नियंत्रण पर काम करेंगे. 20 बरस से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है? उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं तो कुछ भी फेंक दो. ये लोग इतना झूठ कहां से लाते है? </p>
<p><strong>‘चुनाव के बाद सब जुमला हो जाता है’</strong><br />वहीं उन्होंने <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब-जब चुनाव आता है तब लोग बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद सब जुमला हो जाता है. तेजस्वी ने कहा कि अगर वह कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को पैसा दिया है तो उन्हें यह बताना चाहिए कि कहां-कहां और किस-किस मद में बिहार को कितना रुपया दिया गया है. उसका पूरा विवरण देना चाहिए. लालू यादव को गोली देना तो इन लोगों का फैशन है, उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. </p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”पटना में बिजली चोरी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, भीड़ ने छुड़ाया, FIR दर्ज” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/mob-attack-on-police-in-patna-who-went-to-arrest-electricity-thief-accused-ann-2916309″ target=”_blank” rel=”noopener”>पटना में बिजली चोरी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, भीड़ ने छुड़ाया, FIR दर्ज</a></strong></p> बिहार प्रधानमंत्री बनेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ? पहली बार दिया खुलकर जवाब, कहा- राजनीति मेरे लिए…
अपनी Ghibli Style फोटो के साथ तेजस्वी यादव ने BJP-NDA पर बोला हमला, कहा- ‘आरक्षण चोर जवाब दें’
