अबोहर में लक्कड़ मंडी के पास स्थित एक ई-बाइक शोरूम के बाहर खड़ी ई-स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी से धुआं निकलने लगा, जिसे देखकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए। लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। घटना के समय शोरूम के बाहर कई अन्य स्कूटियां भी खड़ी थीं। उस समय वहां कोई व्यक्ति नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। प्रारंभिक जांच में आग का कारण बैटरी में स्पार्किंग बताया जा रहा है। शहर में ई-स्कूटी का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है और कई शोरूम भी खुल चुके हैं। लेकिन इस घटना के बाद लोगों में ई-स्कूटी की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। बैटरी में स्पार्किंग से आग लगने की यह घटना ई-वाहनों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अबोहर में लक्कड़ मंडी के पास स्थित एक ई-बाइक शोरूम के बाहर खड़ी ई-स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी से धुआं निकलने लगा, जिसे देखकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए। लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। घटना के समय शोरूम के बाहर कई अन्य स्कूटियां भी खड़ी थीं। उस समय वहां कोई व्यक्ति नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। प्रारंभिक जांच में आग का कारण बैटरी में स्पार्किंग बताया जा रहा है। शहर में ई-स्कूटी का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है और कई शोरूम भी खुल चुके हैं। लेकिन इस घटना के बाद लोगों में ई-स्कूटी की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। बैटरी में स्पार्किंग से आग लगने की यह घटना ई-वाहनों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पंजाब | दैनिक भास्कर
