अबोहर के मलोट बाईपास रोड पर देर रात दो कारों की आमने सामने जोरदार टक्कर में दो आर्मी जवान सहित कुल पांच लोग जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जहां से एक महिला की हालत नाजुक होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जम्मू में तैनात है आर्मी मेन जानकारी के अनुसार, जम्मू में तैनात आर्मी का राइफलमेन मनीष पुत्र विजय कुमार और शगुन राणा पुत्र करनजीत कल रात जम्मू से सूरतगढ के लिए आ रहे थे जब वह अबोहर के मलोट रोड़ पर पहुंचे तो अबोहर से मलोट की ओर जा रही एक अन्य कार से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों आर्मी जवानों और दूसरी कार में सवार मोहन पुत्र मंगत सिंह, शशि रानी तथा सतीश कुमार निवासी पंजपीर नगर बुरी तरह से जख्मी हो गए। महिला हायर सेंटर रेफर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना एसएसएफ टीम को दी जिस पर टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। गलत साइड से जा रही थी कार एसएसएफ टीम के एएसआई गुरचरण व महिंद्र ने बताया कि मलोट की ओर जा रही कार गलत साइड से जा रही थी, जिसने आर्मी जवानों की कार में टक्कर मार दी। थाना सदर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। अबोहर के मलोट बाईपास रोड पर देर रात दो कारों की आमने सामने जोरदार टक्कर में दो आर्मी जवान सहित कुल पांच लोग जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जहां से एक महिला की हालत नाजुक होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जम्मू में तैनात है आर्मी मेन जानकारी के अनुसार, जम्मू में तैनात आर्मी का राइफलमेन मनीष पुत्र विजय कुमार और शगुन राणा पुत्र करनजीत कल रात जम्मू से सूरतगढ के लिए आ रहे थे जब वह अबोहर के मलोट रोड़ पर पहुंचे तो अबोहर से मलोट की ओर जा रही एक अन्य कार से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों आर्मी जवानों और दूसरी कार में सवार मोहन पुत्र मंगत सिंह, शशि रानी तथा सतीश कुमार निवासी पंजपीर नगर बुरी तरह से जख्मी हो गए। महिला हायर सेंटर रेफर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना एसएसएफ टीम को दी जिस पर टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। गलत साइड से जा रही थी कार एसएसएफ टीम के एएसआई गुरचरण व महिंद्र ने बताया कि मलोट की ओर जा रही कार गलत साइड से जा रही थी, जिसने आर्मी जवानों की कार में टक्कर मार दी। थाना सदर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पीएपी सर्विस लेन से 7 मीटर चौड़ा 250 मीटर लंबा नया रैंप बनेगा
पीएपी सर्विस लेन से 7 मीटर चौड़ा 250 मीटर लंबा नया रैंप बनेगा वारिस मलिक| जालंधर पीएपी की बंद पड़ी सर्विस लेन को खोलने के लिए नई ड्राइंग तैयार की गई है। 7 मीटर चौड़ा और 250 मीटर लंबा नया रैप तैयार करके डेंजर जोन बने फ्लाईओवर और सर्विस रोड का हल निकाला जा रहा है। इसके लिए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने नेशनल हाईवे अथारिटी के अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के बाद इसका स्थाई हल निकाला है। जिस पर अब एनएचएआई की तरफ से फाइनल प्रोजेक्ट को तैयार करने के बाद डीसी पीएपी के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर इसे फाइनल करेंगे। पीएपी में यहां पर मौजूदा जगह से क्रैश बैरियर लगाकर मर्ज हुई जगह को ब्लाक किया गया है। वहां से नई लैग को करीब 7 मीटर चौड़ा करते हुए पीएपी फ्लाईओवर के साथ उठाया जाएगा। यहां से आगे 250 मीटर तक फाइनल में 5.50 मीटर तक करते हुए उसे मुख्य फ्लाईओवर के साथ मर्ज किया जाएगा। इससे पीएपी की तरफ जाने वाली सर्विस रोड़ का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे रामामंडी चौक पर बढ़ा हुआ ट्रैफिक का बोझ कम किया जाएगा। लोगों को अमृतसर, करतारपुर जाने के लिए करीब 4 किलोमीटर अतिरिक्त नहीं जाना पड़ेगा। इस नई व्यवस्था के बाद पीएपी फ्लाईओवर के नीचे लाइटों पर लगने वाला जाम भी कम होगा। गौर है कि फ्लाईओवर को चौड़ा करने और सर्विस रोड को खोलने के लिए 6 से अधिक बार ड्राइंग बन चुकी है। लेकिन रेलवे की तरफ से फाइनल नहीं की गई। लेकिन अब इसका हल निकाला गया है। इससे जमीन भी एक्वायर नहीं करनी पड़ेगी और न मिनिस्ट्री आफ रोड़ ट्रांसपोर्ट से इसकी मंजूरी की जरूरत है। सिर्फ एनएचएआई की मंजूरी के बाद इसे शुरू किया जाएगा। हालांकि, शुरूआत में यह भी कहा जा रहा था कि पीएपी फ्लाईओवर के साथ एक नया रेलवे ओवर ब्रिज तैयार किया जाना था। जिसके लिए पीएपी की जमीन एक्वायर करने के साथ रेलवे, पीएसपीसीएल सहित रोड़ ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री से मंजूरी की जरूरत थी। इसके लिए करीब 16 करोड़ रुपए का प्रस्ताव था। लेकिन पीएपी फ्लाईओवर पार करने पर बीबीएमबी का 220 केवी की तारें गुजर रही है, जिन्हें शिफ्ट करने पर ही 18 करोड़ रुपए का खर्चा है। इसके अलावा पीएपी की ट्री लाइन जिसे वह नेचुरल डिफेंस लाइन मानते हैं। उसे भी एक्वायर किया जाना था। जिस पर काफी खर्च होना था। लेकिन नई व्यवस्था के बाद करीब 3 से 4 करोड़ की लागत से 250 मीटर की नई लैग तैयार कर ट्रैफिक को मर्ज किया जाएगा। 2018 में जब पीएपी फ्लाईओवर बनकर तैयार हुआ था और एक दिन बाद ही उसे बंद करना पड़ा था क्योंकि यहां से जालंधर का ट्रैफिक मर्ज किया हुआ था वहां पर लगातार एक्सीडेंट होने लगे थे। उसके बाद प्रशासन ने सर्विस रोड खोलने के लिए एनएचएआई से सुझाव मांगे थे। तब एनएचएआई ने जिस कंपनी को ठेका दिया था। तब उसने 7 मीटर चौड़ा और 250 मीटर लंबा रैंप तैयार करने की बात कही गई थी, जिस पर तब सहमति नहीं बनी थी और नया आरओबी बनाने के लिए कहा जा रहा था लेकिन अब दोबारा से शुरु पांच साल पहले वाली प्रपोजल को ही अपनाया जा रहा है। पीएपी के अधिकारियों का कहना है कि जिस ड्राइंग के हिसाब से इस सर्विस रोड को खोलने के की तैयारी की जा रही है। वह स्थाई हल नहीं है। इसके लिए अलग से लैग तैयार करनी है या फिर फोर लेन फ्लाईओवर को चौड़ा दोनों तरफ से करना होगा। इसके लिए पीएपी की जगह एक्वायर करते हुए नया प्रोजेक्ट तैयार किया जा सकता है। इसके अलावा फ्लाईओवर के उपर ग्रीन बेल्ट जो करीब 6 फुट चौड़ी है उसको छोटा करके भी मौजूदा फ्लाईओवर को चौड़ा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से लाभ मिलेगा।
AITC का डेलिगेशन किसानों से करेगा मुलाकात:हरियाणा में खनौरी बॉर्डर पर होगी मीटिंग, MSP को लेकर चल रहा संघर्ष
AITC का डेलिगेशन किसानों से करेगा मुलाकात:हरियाणा में खनौरी बॉर्डर पर होगी मीटिंग, MSP को लेकर चल रहा संघर्ष फसलों की एमएसपी समेत कई मुद्दों काे लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हरियाणा खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों से तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के पांच सदस्यीय डेलिगेशन ने मुलाकात की है। इन लोगों में सांसद डेरेक ओ ब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, डोला सेन, सागरिका घोष और साकेत गोखले शामिल है। इस मौके फोन पर तृणमूल की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने किसानों से बातचीत की। साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है। NDA सरकार को ध्यान देना चाहिए पार्टी ने एक बयान में कहा है कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है कि वह संघर्ष पर चल रहे किसानों के साथ हैं। वहीं, उन्होंने मांग की है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार को किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए। उनका कहना है कि किसानों की मांगें जायज हैं। सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए। दिल्ली जाना चाहते थे किसान पंजाब में किसानों का यह संघर्ष फसलों की एमएसपी को लेकर फरवरी से चल रहा है। किसान दिल्ली जाना चाहते थे, लेकिन हरियाणा सरकार ने उन्हें बॉर्डर पर रोक दिया था। इसके बाद किसानों ने पक्का मोर्चा लगा दिया था। इसी बीच लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई थी। इसके बाद किसान वहीं डट गए थे। हालांकि खनौरी बॉर्डर पर ही किसान शुभकरन सिंह की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच हाई कोर्ट द्वारा गठित कमेटी कर रही है।
अबोहर में वॉटर टैंक में कूदकर दी जान:तीन बच्चों का पिता था मृतक, मानसिक रुप से परेशान चल रहा था
अबोहर में वॉटर टैंक में कूदकर दी जान:तीन बच्चों का पिता था मृतक, मानसिक रुप से परेशान चल रहा था अबोहर के गांव रामपुरा नरैणपुरा निवासी एक व्यक्ति ने बीती रात गांव के ही वाटर वर्क्स के टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली। देर रात पुलिस की मौजूदगी में नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्यों ने शव को वाटर वर्क्स से शव को बाहर निकाल कर मोर्चरी में रखवाया है। मृतक तीन बच्चों को पतिा था और मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। जानकारी देते हुए नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्य बिटटू नरूला ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे उन्हें संस्था प्रधान राजू चराया ने फोन कर बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि रामपुरा नरैणपुरा गांव के वाटर वर्क्स के टैंक में एक व्यक्ति का शव पड़ा है, जिस पर वे अपनी टीम सहित वहां पहुंचे और वहां मौजूद बजीतपुर भोमा चौकी के बलजिदंर सिंह की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला। शव को मोर्चरी में रखवाया पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 40 वर्षीय दलीप कुमार निवासी रामपुरा नरैणपुरा के रुप में हुई है। मृतक तीन बच्चों का पिता था। पुलिस ने बताया कि मृतक पिछले काफी समय से मानसिक तौर से परेशान रहता था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।