अबोहर में एक्सीडेंट में पांच घायल:जम्मू से सूरतगढ़ जा रहे थे आर्मी के जवान, दो कारों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत

अबोहर में एक्सीडेंट में पांच घायल:जम्मू से सूरतगढ़ जा रहे थे आर्मी के जवान, दो कारों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत

अबोहर के मलोट बाईपास रोड पर देर रात दो कारों की आमने सामने जोरदार टक्कर में दो आर्मी जवान सहित कुल पांच लोग जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जहां से एक महिला की हालत नाजुक होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जम्मू में तैनात है आर्मी मेन जानकारी के अनुसार, जम्मू में तैनात आर्मी का राइफलमेन मनीष पुत्र विजय कुमार और शगुन राणा पुत्र करनजीत कल रात जम्मू से सूरतगढ के लिए आ रहे थे जब वह अबोहर के मलोट रोड़ पर पहुंचे तो अबोहर से मलोट की ओर जा रही एक अन्य कार से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों आर्मी जवानों और दूसरी कार में सवार मोहन पुत्र मंगत सिंह, शशि रानी तथा सतीश कुमार निवासी पंजपीर नगर बुरी तरह से जख्मी हो गए। महिला हायर सेंटर रेफर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना एसएसएफ टीम को दी जिस पर टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। गलत साइड से जा रही थी कार एसएसएफ टीम के एएसआई गुरचरण व महिंद्र ने बताया कि मलोट की ओर जा रही कार गलत साइड से जा रही थी, जिसने आर्मी जवानों की कार में टक्कर मार दी। थाना सदर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। अबोहर के मलोट बाईपास रोड पर देर रात दो कारों की आमने सामने जोरदार टक्कर में दो आर्मी जवान सहित कुल पांच लोग जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जहां से एक महिला की हालत नाजुक होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जम्मू में तैनात है आर्मी मेन जानकारी के अनुसार, जम्मू में तैनात आर्मी का राइफलमेन मनीष पुत्र विजय कुमार और शगुन राणा पुत्र करनजीत कल रात जम्मू से सूरतगढ के लिए आ रहे थे जब वह अबोहर के मलोट रोड़ पर पहुंचे तो अबोहर से मलोट की ओर जा रही एक अन्य कार से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों आर्मी जवानों और दूसरी कार में सवार मोहन पुत्र मंगत सिंह, शशि रानी तथा सतीश कुमार निवासी पंजपीर नगर बुरी तरह से जख्मी हो गए। महिला हायर सेंटर रेफर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना एसएसएफ टीम को दी जिस पर टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। गलत साइड से जा रही थी कार एसएसएफ टीम के एएसआई गुरचरण व महिंद्र ने बताया कि मलोट की ओर जा रही कार गलत साइड से जा रही थी, जिसने आर्मी जवानों की कार में टक्कर मार दी। थाना सदर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर