अबोहर में किसान को सांप ने काटा:परिजन बाबा के पास ले गए; तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल भेजा

अबोहर में किसान को सांप ने काटा:परिजन बाबा के पास ले गए; तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल भेजा

अबोहर के गिदडांवाली गांव निवासी एक मजदूर आज बाग में कटाई कर रहा था। इसी दौरान कुछ देर आराम करते समय एक तीन फुट के सांप ने उसे डस लिया। इसके बाद परिजन उसे सीधा अस्पताल ले जाने की बजाए किसी बाबा के पास झाड़ फूंक के लिए ले गए। जब हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार करीब 50 साल के बलराम जो कि गांव में ही एक जमीदार के बाग में कटाई कर रहा था। दोपहर को थकावट के चलते कुछ देर बेंच पर ही आराम करने लगा कि इसी दौरान मिट्टी रंग के तीन सांप ने उसके हाथ पर डस लिया। उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लाने की बजाय पहले गांव धर्मपुरा में किसी बाबा के पास झाड़ फूंक के लिए ले गए। लेकिन आराम ना आने पर परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लाए, जहां उसका डॉक्टरों इलाज कर रहे हैं। अस्पताल के फार्मासिस्ट इंसाफ शर्मा ने बताया कि किसी भी सांप के डसने पर तुरंत अस्पताल में आकर इलाज करवाए ना कि बाबाओं के चक्कर में पड़कर अपनी जान खतरे में डालें। अबोहर के गिदडांवाली गांव निवासी एक मजदूर आज बाग में कटाई कर रहा था। इसी दौरान कुछ देर आराम करते समय एक तीन फुट के सांप ने उसे डस लिया। इसके बाद परिजन उसे सीधा अस्पताल ले जाने की बजाए किसी बाबा के पास झाड़ फूंक के लिए ले गए। जब हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार करीब 50 साल के बलराम जो कि गांव में ही एक जमीदार के बाग में कटाई कर रहा था। दोपहर को थकावट के चलते कुछ देर बेंच पर ही आराम करने लगा कि इसी दौरान मिट्टी रंग के तीन सांप ने उसके हाथ पर डस लिया। उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लाने की बजाय पहले गांव धर्मपुरा में किसी बाबा के पास झाड़ फूंक के लिए ले गए। लेकिन आराम ना आने पर परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लाए, जहां उसका डॉक्टरों इलाज कर रहे हैं। अस्पताल के फार्मासिस्ट इंसाफ शर्मा ने बताया कि किसी भी सांप के डसने पर तुरंत अस्पताल में आकर इलाज करवाए ना कि बाबाओं के चक्कर में पड़कर अपनी जान खतरे में डालें।   पंजाब | दैनिक भास्कर