अबोहर में पशु से टकराई बाइक:हादसे में ग्रंथी की मौत, गुरूद्वारा साहिब में पाठ कर लौट रहे थे घर

अबोहर में पशु से टकराई बाइक:हादसे में ग्रंथी की मौत, गुरूद्वारा साहिब में पाठ कर लौट रहे थे घर

फाजिल्का जिले के कलरखेड़ा गांव के पास मंगलवार रात सड़क पर अचानक पशु आने से एक गुरूद्वारा साहिब का हैड ग्रंथी की बाइक टकरा गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दो बच्चों का पिता था। पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। इसी मार्ग पर आवारा पशुओं के कारण एक माह में हुई यह चौथी मौत है। क्योंकि इससे पहले गांव तेलुपुरा में एक, खुईयां सरवर में दो लोगों की मौत हो चुकी हैं। मौके पर ही हुई ग्रंथी की मौत जानकारी के अनुसार मनजीत सिंह पुत्र मनजिंदर सिंह आयु करीब 45 साल निवासी उसमानखेड़ा जो कि गुरूद्वारा साहिब में हैड ग्रंथी के रूप में तैनात था। कल रात करीब 8 बजे अपनी बाइक पर सवार होकर गुरूद्वारा साहिब में पाठ कर वापस अपने गांव आ रहा था। तभी रास्ते में अचानक सड़क पर पशु आने से वह उससे टकरा गया। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर आसपास के लोगों ने उसे सड़क पर पड़ा देख अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। वहीं सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। जहां उनका रो रो कर बुरा हाल था। सांझा फ्रंट के पदाधिकािरयों ने जताया शोक इधर पशुओं के कारण हुई इस मौत पर सांझा फ्रंट के पदाधिकािरयों ने गहरा शोक जताते हुए कहा कि वे इस संबंध में गिदडांवाली टोल प्लाजा के अधिकारियों से बात करेंगे। क्योंकि उनके द्वारा इस मार्ग पर टोल नाके के नाम पर हर रोज लाखों की वसूली की जाती है। लेकिन सड़क पर मंडराते पशुओं की ओर ध्यान नहीं दिया जाता। वहीं गत दिवस ही जिला प्रशासन ने आंकडे जारी करते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अब तक शहर से करीब 1200 पशुओं को पकड़कर स्लेमशाह गौशाला में भेजा जा चुका है। फाजिल्का जिले के कलरखेड़ा गांव के पास मंगलवार रात सड़क पर अचानक पशु आने से एक गुरूद्वारा साहिब का हैड ग्रंथी की बाइक टकरा गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दो बच्चों का पिता था। पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। इसी मार्ग पर आवारा पशुओं के कारण एक माह में हुई यह चौथी मौत है। क्योंकि इससे पहले गांव तेलुपुरा में एक, खुईयां सरवर में दो लोगों की मौत हो चुकी हैं। मौके पर ही हुई ग्रंथी की मौत जानकारी के अनुसार मनजीत सिंह पुत्र मनजिंदर सिंह आयु करीब 45 साल निवासी उसमानखेड़ा जो कि गुरूद्वारा साहिब में हैड ग्रंथी के रूप में तैनात था। कल रात करीब 8 बजे अपनी बाइक पर सवार होकर गुरूद्वारा साहिब में पाठ कर वापस अपने गांव आ रहा था। तभी रास्ते में अचानक सड़क पर पशु आने से वह उससे टकरा गया। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर आसपास के लोगों ने उसे सड़क पर पड़ा देख अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। वहीं सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। जहां उनका रो रो कर बुरा हाल था। सांझा फ्रंट के पदाधिकािरयों ने जताया शोक इधर पशुओं के कारण हुई इस मौत पर सांझा फ्रंट के पदाधिकािरयों ने गहरा शोक जताते हुए कहा कि वे इस संबंध में गिदडांवाली टोल प्लाजा के अधिकारियों से बात करेंगे। क्योंकि उनके द्वारा इस मार्ग पर टोल नाके के नाम पर हर रोज लाखों की वसूली की जाती है। लेकिन सड़क पर मंडराते पशुओं की ओर ध्यान नहीं दिया जाता। वहीं गत दिवस ही जिला प्रशासन ने आंकडे जारी करते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अब तक शहर से करीब 1200 पशुओं को पकड़कर स्लेमशाह गौशाला में भेजा जा चुका है।   पंजाब | दैनिक भास्कर