अबोहर में महिला ने नहर में कूद दी जान:बेटी के ससुराल वालों से थी परेशान, कनाडा से वापस लौटी, मायके भेजने की धमकी

अबोहर में महिला ने नहर में कूद दी जान:बेटी के ससुराल वालों से थी परेशान, कनाडा से वापस लौटी, मायके भेजने की धमकी

अबोहर में गत दिनों गांव घल्लू के निकट नहर से बरामद सिख महिला की पहचान हो गई है। आज उसके परिजन शव लेने के लिए अबोहर के सिविल अस्पताल में पहुंचे और महिला के शव को अपने साथ फरीदकोट ले गए, जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। महिला की पहचान गांव मचाकीकलां जिला फरीदकोट निवासी कोमलप्रीत कौर पत्नी सर्बजीत सिंह के तौर पर हुई है। वहीं, परिवार ने फरीदकोट पुलिस प्रशासन ने इंसाफ की मांग की है। कोमलप्रीत के पति सर्बजीत सिंह ने बताया कि उनकी ओर से अपनी लड़की हरमनप्रीत कौर की शादी दो साल पहले की गई थी। शादी के बाद पढ़ाई के बेस पर उसकी लड़की के ससुरालजन उसे कनाडा भेज दिया, क्योंकि हरमनप्रीत की ओर से आईलेट्स भी की हुई थी। उसने बताया कि लड़के के परिवार की पहली यही शर्त थी कि लड़की उन्हें पढ़ी लिखी व आईलेट्स की होनी चाहिए। कनाडा भेजने का खर्च वह खुद वहन करेंगे, लेकिन इसी बीच कनाडा सरकार का नया रूल आ गया कि लड़की का पति वहां नहीं आ सकता और लड़की को पढ़ाई कर वापस जाना होगा। इसके बाद लड़की के ससुराल वाले हमसे कनाडा भेजने व अन्य कार्यों पर खर्च हुए रूपयों की मांग करने लगे। मायके वापस भेजने की धमकी इसके अलावा उनकी ओर से धमकी भी दी गई थी कि यदि उन्हें पैसे न मिले, तो वे उनकी लड़की को वापस मायके भेज देंगे। सर्बजीत सिंह ने बताया कि लड़की के ससुराल वालों की ओर से इस सिलसिले में लगातार दबाव बनाया गया और इसी से परेशान होकर उसकी पत्नी कोमलप्रीत कौर ने सोमवार की सुबह नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो वह कोमलप्रीत की तलाश में जुट गए। इधर, सदर फरीदकोट के हेड कांस्टेबल गुरमीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को महिला का फरीदकोट में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उसके बाद सीनियर पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देशों पर बयान लेकर कार्रवाई की जाएगी। अबोहर में गत दिनों गांव घल्लू के निकट नहर से बरामद सिख महिला की पहचान हो गई है। आज उसके परिजन शव लेने के लिए अबोहर के सिविल अस्पताल में पहुंचे और महिला के शव को अपने साथ फरीदकोट ले गए, जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। महिला की पहचान गांव मचाकीकलां जिला फरीदकोट निवासी कोमलप्रीत कौर पत्नी सर्बजीत सिंह के तौर पर हुई है। वहीं, परिवार ने फरीदकोट पुलिस प्रशासन ने इंसाफ की मांग की है। कोमलप्रीत के पति सर्बजीत सिंह ने बताया कि उनकी ओर से अपनी लड़की हरमनप्रीत कौर की शादी दो साल पहले की गई थी। शादी के बाद पढ़ाई के बेस पर उसकी लड़की के ससुरालजन उसे कनाडा भेज दिया, क्योंकि हरमनप्रीत की ओर से आईलेट्स भी की हुई थी। उसने बताया कि लड़के के परिवार की पहली यही शर्त थी कि लड़की उन्हें पढ़ी लिखी व आईलेट्स की होनी चाहिए। कनाडा भेजने का खर्च वह खुद वहन करेंगे, लेकिन इसी बीच कनाडा सरकार का नया रूल आ गया कि लड़की का पति वहां नहीं आ सकता और लड़की को पढ़ाई कर वापस जाना होगा। इसके बाद लड़की के ससुराल वाले हमसे कनाडा भेजने व अन्य कार्यों पर खर्च हुए रूपयों की मांग करने लगे। मायके वापस भेजने की धमकी इसके अलावा उनकी ओर से धमकी भी दी गई थी कि यदि उन्हें पैसे न मिले, तो वे उनकी लड़की को वापस मायके भेज देंगे। सर्बजीत सिंह ने बताया कि लड़की के ससुराल वालों की ओर से इस सिलसिले में लगातार दबाव बनाया गया और इसी से परेशान होकर उसकी पत्नी कोमलप्रीत कौर ने सोमवार की सुबह नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो वह कोमलप्रीत की तलाश में जुट गए। इधर, सदर फरीदकोट के हेड कांस्टेबल गुरमीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को महिला का फरीदकोट में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उसके बाद सीनियर पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देशों पर बयान लेकर कार्रवाई की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर