अबोहर पुलिस ने मानव तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। पीलीबंगा की एक महिला को उसकी मौसी ने राजस्थान के एक व्यक्ति को बेच दिया। पुलिस ने मौसी समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की शादी करीब सात साल पहले पीलीबंगा निवासी जसविंदर से हुई थी। शादी के बाद उसके दो बच्चे हुए। घरेलू कलह के कारण वह छह महीने पहले अबोहर के पास स्थित अपने मायके आ गई थी। थाना प्रभारी मनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 64, 84, 61(2) के साथ-साथ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। पार्टी का बहाना बनाकर मौसी ले गई साथ पीडिता ने बताया कि यहां वह अपनी मौसी मनप्रीत कौर पत्नी उर्फ मनी निवासी बकैनवाला के पास रहकर किन्नू तोड़ने का काम करने लगी। करीब एक महीना पहले उसकी मौसी उसे यह कहकर सीड फार्म में लाई कि उन्होंने यहां की निवासी मनदीप कौर पत्नी दमन सिंह के घर पार्टी में चलना है। यहां उसकी मौसी ने उसकी फोटोज करवाई और किसी अज्ञात लेडीज को भेज दी। इसी दौरान उसकी मौसी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीली वस्तु पिला दी। जिससे वह बेसुध हो गई, दो दिन बाद जब उसे होश आया तो उसे पता चला कि उसे उसकी मौसी ने राजस्थान के बारकलां निवासी पुखराज को बेच दिया है। भागने की कोशिश, पति ने चंगुल से छुड़ाया पीड़िता ने बताया कि उसने वहां से भागने की काफी कोशिश की, लेकिन सीडफार्म की मनदीप कौर, मौसी मनप्रीत कौर, बहन सीमा, अबोहर निवासी रतन व राजिंदर ने उसे वहां से नहीं निकलने दिया और धमकी दी कि तुझे अब पुखराज के पास ही रहना पडेगा। फिर किसी प्रकार से उसने अपने वॉट्सऐप से अपने पति को पूरी बात बताई। जिन्होंने उसे वहां आकर उसके चंगुल से छुड़वाया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब तक वह पुखराज के पास रही, वह उसके साथ जबरन संबंध बनाता रहा। सिटी वन की पुलिस ने आरोपी मनप्रीत कौर निवासी बकैनवाला, मनदीप कौर निवासी सीडफार्म, पुखराज निवासी बारेकां ओसीयां, जोधपुर रुरल राजस्थान, सीमा निवासी पीलीबंगा, अबोहर निवासी रतन और राजिंदर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए रतन को काबू कर लिया है। अबोहर पुलिस ने मानव तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। पीलीबंगा की एक महिला को उसकी मौसी ने राजस्थान के एक व्यक्ति को बेच दिया। पुलिस ने मौसी समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की शादी करीब सात साल पहले पीलीबंगा निवासी जसविंदर से हुई थी। शादी के बाद उसके दो बच्चे हुए। घरेलू कलह के कारण वह छह महीने पहले अबोहर के पास स्थित अपने मायके आ गई थी। थाना प्रभारी मनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 64, 84, 61(2) के साथ-साथ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। पार्टी का बहाना बनाकर मौसी ले गई साथ पीडिता ने बताया कि यहां वह अपनी मौसी मनप्रीत कौर पत्नी उर्फ मनी निवासी बकैनवाला के पास रहकर किन्नू तोड़ने का काम करने लगी। करीब एक महीना पहले उसकी मौसी उसे यह कहकर सीड फार्म में लाई कि उन्होंने यहां की निवासी मनदीप कौर पत्नी दमन सिंह के घर पार्टी में चलना है। यहां उसकी मौसी ने उसकी फोटोज करवाई और किसी अज्ञात लेडीज को भेज दी। इसी दौरान उसकी मौसी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीली वस्तु पिला दी। जिससे वह बेसुध हो गई, दो दिन बाद जब उसे होश आया तो उसे पता चला कि उसे उसकी मौसी ने राजस्थान के बारकलां निवासी पुखराज को बेच दिया है। भागने की कोशिश, पति ने चंगुल से छुड़ाया पीड़िता ने बताया कि उसने वहां से भागने की काफी कोशिश की, लेकिन सीडफार्म की मनदीप कौर, मौसी मनप्रीत कौर, बहन सीमा, अबोहर निवासी रतन व राजिंदर ने उसे वहां से नहीं निकलने दिया और धमकी दी कि तुझे अब पुखराज के पास ही रहना पडेगा। फिर किसी प्रकार से उसने अपने वॉट्सऐप से अपने पति को पूरी बात बताई। जिन्होंने उसे वहां आकर उसके चंगुल से छुड़वाया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब तक वह पुखराज के पास रही, वह उसके साथ जबरन संबंध बनाता रहा। सिटी वन की पुलिस ने आरोपी मनप्रीत कौर निवासी बकैनवाला, मनदीप कौर निवासी सीडफार्म, पुखराज निवासी बारेकां ओसीयां, जोधपुर रुरल राजस्थान, सीमा निवासी पीलीबंगा, अबोहर निवासी रतन और राजिंदर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए रतन को काबू कर लिया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
