बढ़ती उम्र के साथ घुटनों के दर्द से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। यूपी के टॉप प्रीमियर मेडिकल संस्थान SGPGI लखनऊ के डॉक्टर ने शोध कर घुटने के दर्द से निजात दिलाने की दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिन मरीजों में नी-रिप्लेसमेंट यानी घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी नहीं की जा सकती है, या मरीज किसी कारण से खुद सर्जरी करवाना नहीं चाहते, उनके लिए थेरेपी के जरिए दर्द से राहत दिलाई जाएगी। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 17वें एपिसोड में SGPGI लखनऊ के एनेस्थीसिया विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. संदीप खूबा से बातचीत… डॉ. संदीप खूबा कहते हैं कि घुटनों की समस्या से जूझ रहे जिन लोगों में रिप्लेसमेंट सर्जरी नहीं की जा सकती है, उनके लिए ये थेरेपी बेहद फायदेमंद होगी। शुरुआती शोध के दौरान 70 मरीजों पर इसका ट्रायल किया गया। बड़ी बात ये है कि 95% मरीजों में एक साल के लिए दर्द में कई गुना राहत मिली। कई मरीजों में इस थेरेपी को लगातार दूसरे साल यूज किया जा रहा है और उनमें भी बेहद पॉजिटिव रिजल्ट मिले हैं। इस शोध को अमेरिका के Interventional Pain Medicine जर्नल ने प्रकाशित किया गया है। देखें पूरी वीडियो… बढ़ती उम्र के साथ घुटनों के दर्द से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। यूपी के टॉप प्रीमियर मेडिकल संस्थान SGPGI लखनऊ के डॉक्टर ने शोध कर घुटने के दर्द से निजात दिलाने की दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिन मरीजों में नी-रिप्लेसमेंट यानी घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी नहीं की जा सकती है, या मरीज किसी कारण से खुद सर्जरी करवाना नहीं चाहते, उनके लिए थेरेपी के जरिए दर्द से राहत दिलाई जाएगी। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 17वें एपिसोड में SGPGI लखनऊ के एनेस्थीसिया विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. संदीप खूबा से बातचीत… डॉ. संदीप खूबा कहते हैं कि घुटनों की समस्या से जूझ रहे जिन लोगों में रिप्लेसमेंट सर्जरी नहीं की जा सकती है, उनके लिए ये थेरेपी बेहद फायदेमंद होगी। शुरुआती शोध के दौरान 70 मरीजों पर इसका ट्रायल किया गया। बड़ी बात ये है कि 95% मरीजों में एक साल के लिए दर्द में कई गुना राहत मिली। कई मरीजों में इस थेरेपी को लगातार दूसरे साल यूज किया जा रहा है और उनमें भी बेहद पॉजिटिव रिजल्ट मिले हैं। इस शोध को अमेरिका के Interventional Pain Medicine जर्नल ने प्रकाशित किया गया है। देखें पूरी वीडियो… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Land Survey: जमीन सर्वे पर छिड़ी राजनीतिक बहस, विपक्ष के आरोप पर नीतीश सरकार का आया जवाब
Land Survey: जमीन सर्वे पर छिड़ी राजनीतिक बहस, विपक्ष के आरोप पर नीतीश सरकार का आया जवाब <p style=”text-align: justify;”><strong>Land Survey:</strong> बिहार में जमीन सर्वे को लेकर घमासान मचा हुआ है. इस पर खूब राजनीति भी हो रही है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने शुक्रवार को कहा कि बिहार ऐसा दुर्भाग्यशाली राज्य था जहां भूमि सुधार के एजेंडे पर काम नहीं हुआ था. 60 फीसद आपराधिक घटनाएं भूमि विवाद में हो रही थी. अब इसमें कमी आयी है. प्रशांत किशोर एवं अन्य विपक्षी दल जो भूमि सर्वे पर सवाल उठा रहे हैं. उन लोगों से कहना चाहता हूं कि प्रशांत किशोर को राजनीतिक दल बनाना है और सर्वे में बताया जा रहा है नुकसान होगा. विपक्षी दलों को कोई फायदा चुनाव नहीं होगा इसलिए जमीन सर्वे को मुद्दा बनाया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, आरजेडी के प्रवक्ता ने मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के पास जा रहे हैं तो उनसे पैसे मांगे जाते हैं. भ्रष्टाचार हो रहा है. अधिकारी अमीन मनमानी कर रहे हैं. जमीन सर्वे के नाम पर लोगों को परेशान करने का काम हो रहा है. गंभीरता से पूरे मामले को सरकार ले.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरजेडी का आया रिएक्शन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में जमीन सर्वे हो रहा है. भू निवारण कानून बनाया गया है. बहुत सारी ऐसी जमीने हैं जिसका ना जमाबंदी हुआ न लोगों ने रसीद कटवाया. रेवेन्यू अधिकारियों, अमीनों की बहाली हुई. लैंड सर्वे इसलिए जरूरी है क्योंकि शहरी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर लोगों ने जमीन खरीदी है. भूमि हथबंदी कानून का उल्लंघन हो रहा था जो जमीन को जोतेगा वहीं जमीन का मालिक होगा. वहीं, मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जमीन सर्वे का काम बिहार सरकार करा रही है, लेकिन आम लोगों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बहुत सारी ऐसी जमीनें हैं जिसका विवाद सिविल कोर्ट में पेंडिंग है. उन जमीनों का सर्वे कैसे होगा? बहुत सारी ऐसी जमीनें हैं जो 100 वर्ष पुरानी हैं. उसका कागजात लोगों के पास नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी का आया बयान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, विपक्ष के सवाल पर बिहार बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि लैंड सर्वे पर विपक्ष सवाल उठा रहा है क्योंकि विपक्ष के नेता तेजस्वी 9वीं पास हैं. ज्ञान नहीं है. लैंड सर्वे को लेकर विपक्ष जनता को भरमा रहा है. सरकार के अधिकारी जमीन पर जा रहे हैं. वंशावली लोगों से मांग रहे हैं. खातियान देख रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जयसवाल हैं जो बिहार बीजेपी अध्यक्ष हैं. उन्होंने अपना मोबाइल नंबर जारी किया है कि जमीन सर्वे में लोगों को कोई भी दिक्कत हो रही है तो उनको डायरेक्ट कॉल करें. जब तक आप किसी विषय को हल करने का प्रयास नहीं करेंगे तो वह विवाद बना ही रहेगा. जिनके पास जमीन का कागजात नहीं है उनको सरकार अपना पक्ष रखने का तीन मौका दे रही है उसके बाद न्यायालय में भी बात रखने का मौका है. अब इसके बाद भी किसी के पास अपने जमीन का कागज नहीं हो यह कैसे संभव है?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-former-union-minister-ashwini-choubey-expressed-displeasure-over-not-invited-to-program-of-health-department-2777671″>Bihar Politics: कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने पर नाराज हुए अश्वनी चौबे, कहा- ‘भारी कष्ट है, खैर…'</a></strong></p>
महाराष्ट्र के भिवंडी में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान हंगामा, भीड़ ने ऑटो को पलटा
महाराष्ट्र के भिवंडी में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान हंगामा, भीड़ ने ऑटो को पलटा <p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र के भिवंडी में ईद-मिलादुन्नबी जुलूस में हंगामा हो गया. हालांकि पुलिस ने इस पर काबू पा लिया है. गणपति विसर्जन के दौरान पथराव के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल था. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शांतिपूर्वक जुलूस निकल रहा था. कुछ युवक इधर-उधर घूम रहे थे. दोपहिया वाहनों और रिक्शों पर झंडे लगाए और नारे लगाए. यह हंगामा छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गुस्साए लोगों ने रिक्शा को पलट दिया. भीड़ ने तोड़फोड़ की कोशिश की. पुलिस ने भीड़ को हटा दिया. छत्रपती महाराज चौक परिसर में सभी दुकान बंद करा दी गई हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>BREAKING | महाराष्ट्र के भिवंडी में ईद ए मिलाद के जुलूस में हंगामा<a href=”https://twitter.com/MrityunjayNews?ref_src=twsrc%5Etfw”>@MrityunjayNews</a> की रिपोर्ट<a href=”https://twitter.com/Sheerin_sherry?ref_src=twsrc%5Etfw”>@Sheerin_sherry</a> | <a href=”https://t.co/smwhXURgtc”>https://t.co/smwhXURgtc</a> <br /><a href=”https://twitter.com/hashtag/Maharashtra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Maharashtra</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/Bhiwandi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Bhiwandi</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/BreakingNews?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#BreakingNews</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/ABPNews?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#ABPNews</a> <a href=”https://t.co/qns0tXdokG”>pic.twitter.com/qns0tXdokG</a></p>
— ABP News (@ABPNews) <a href=”https://twitter.com/ABPNews/status/1836398458879488106?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 18, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>जब जुलूस शुरू हुआ तो कुछ युवक बाइक चला रहे थे. इसके बाद टक्कर लगने का मामला सामने आया. इसके बवाल बढ़ गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गणपति विसर्जन को लेकर भिवंडी में हुई थी झड़प</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि भिवंडी में इससे पहले रात करीब 12.30 बजे गणपति विसर्जन को लेकर दो समूहों में झड़प हो गई थी.दो समूहों के बीच झड़प के दौरान वंजारपट्टी नाका पर काफी भीड़ जमा हो गई थी. भीड़ को काबू करने, तनाव को कम करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”आदित्य ठाकरे ने बांग्लादेशी टीम के भारत दौरे पर केंद्र को घेरा, ‘जब वहां हिंदुओं पर…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/aaditya-thackeray-target-bjp-bcci-for-bangladesh-tour-of-india-for-test-match-series-maharashtra-2786168″ target=”_blank” rel=”noopener”>आदित्य ठाकरे ने बांग्लादेशी टीम के भारत दौरे पर केंद्र को घेरा, ‘जब वहां हिंदुओं पर…'</a></strong></p>
प्रयागराज का शिवालय पार्क लोगों को खूब आ रहा पसंद, एंट्री के लिए देनी होगी 50 रुपये की फीस
प्रयागराज का शिवालय पार्क लोगों को खूब आ रहा पसंद, एंट्री के लिए देनी होगी 50 रुपये की फीस <p style=”text-align: justify;”><strong>Prayagraj Shivalay Park:</strong> प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में एक ऐसा आध्यात्मिक पार्क बनाया गया है, जहां भारत के नक़्शे के भीतर देश के सभी प्रमुख मंदिर और 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों की रिप्लिका बनाई गई है. ख़ास बात ये है कि विशाल आकर के ये मंदिर पूरी तरह स्क्रैप के सामानों से बनाए गए है. ये मंदिर इतने खूबसूरत बने हैं कि लोग यहाँ आकर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रयागराज के अरैल गंगा घाट के पास मुख्य मार्ग पर ये शिवालय पार्क बना है. इस पार्क में भगवान शिव से जुड़े सभी प्रमुख मंदिर और ज्योतिर्लिंग मंदिर के रिप्लिका बनाए गए हैं. इस पार्क में हर रिप्लिका मंदिर के सामने उस मंदिर का नाम भी लिखा है. सभी मंदिर स्क्रैप यानी कबाड़ में निकले लोहे से बने हुए हैं. बावजूद इसके ये हुबहू असली मंदिरों की प्रतिकृति लगते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पार्क में भीतर आते ही समुद्र मंथन का दृश्य दिखाई देता है जिसमें नागवासुकी को रस्सी बना कर देव और दानवों को समुद्र मंथन करते दिखाया गया है. इसके बाद विशालकाय नंदी विराजमान हैं. एक ओर विशाल त्रिशूल है. इसके बाद लोहे का एक पुल है. फिर सभी ज्योतिर्लिंग मंदिरों के दर्शन होते हैं. यहाँ आ कर बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों को एक साथ देखने का सुख मिलता है. इसके अलावा अलग अलग राज्यों के प्रसिद्ध मंदिर दिखते हैं. सभी मंदिर भारत के नक़्शे के ठीक उस स्थान पर बने हैं जहां ये वास्तव में स्थित हैं. <br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/21/05dc90cb1b832f2dcd2bbcfafa38a2b61734771870478898_original.jpg” width=”1061″ height=”597″ /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>50 रुपये देनी होगी एंट्री फीस</strong><br />शिवालय पार्क में भारत के नक़्शे के बॉर्डर पर एक नहर बनाई गई है जो नदी का प्रतीकात्मक रूप है. इस नदी में बोटिंग की भी सुविधा है जिससे आप भारत की परिक्रमा करने का अहसास कर सकते हैं. 10 एकड़ ज़मीन में 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों के साथ कुल 22 मंदिर बनाए गए हैं. कबाड़ से बनाए जाने के बावजूद इस पार्क को ये भव्य रूप देने में क़रीब 20 करोड़ रुपए की लागत आई है. इस पार्क में प्रवेश शुल्क 50 रूपए रखा गया है जो शनिवार और रविवार को 100 रुपए होता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मान्यता है कि प्रयागराज में समुद्र मंथन से निकले अमृत की बूँद गिरी थी. इसी अमृत का पान करने के लिए प्रयागराज में महाकुंभ मेला आयोजित होता है. इसीलिए यहाँ समुद्र मंथन का दृश्य भी दर्शाया गया है. मान्यता है कि प्रयागराज में ही श्रष्टि का पहला यज्ञ हुआ था, इसलिए यहाँ एक यज्ञ शाला भी बनाई गई है. यहाँ आए प्रयागराज के लोगों का कहना है कि ये शिवालय पार्क प्रयागराज शहर के लिए एक अनूठी सौग़ात है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/delhi-high-court-order-to-contact-ici-for-rti-question-shri-ram-janmabhoomi-teerth-kshetra-a-public-authority-2846936″><strong>क्या श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र एक पब्लिक ऑथरिटी है? RTI के सवाल पर HC ने दिया ये आदेश</strong></a></p>