अब हरियाणा पर AAP की नजर, करनाल में गरजे संजय सिंह, बोले- ‘ अरविंद केजरीवाल को भी…’

अब हरियाणा पर AAP की नजर, करनाल में गरजे संजय सिंह, बोले- ‘ अरविंद केजरीवाल को भी…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Election 2024:</strong> हरियाणा में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इसको लेकर करनाल में बुधवार को AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम 15 दिन 45 रैली करने वाले हैं. ये परिवर्तन और बदलाव की रैली है. हरियाणा के लोगों ने बीजेपी, कांग्रेस, चौटाला को मौका दिया अब एक मौका केजरीवाल को भी मिलना चाहिए. जिसने दिल्ली में बिजली-पानी फ्री किया, किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया. पंजाब में शिक्षा, इलाज, बिजली रोजगार की गारंटी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने आगे कहा कि पब्लिक जब वोट करने के लिए जाए तो महंगाई को याद रखे, अग्निवीर योजना को लागू करके युवाओं को धोखा दिया उसे याद रखे, जो स्कूल बंद किए गए है उनको याद रखे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अनुराग ठाकुर को लेकर भी बोले संजय सिंह</strong><br />वहीं अनुराग ठाकुर की तरफ से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जाति पूछने के मामले पर संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी बहुत शातिर पार्टी है अनुराग ठाकुर गोलीमार छाप नेता हैं उनके बारे में बोलने का कोई मतलब नहीं लेकिन बीजेपी वास्तव में जाति पूछने का काम करती है, बीजेपी जाति पूछकर काम करती है जब भगवान श्री <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ तो राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया क्योंकि वे आदिवासी समाज से आती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा कि संसद के उद्घाटन में भी राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया क्योंकि वे आदिवासी हैं दलितों, पिछड़ों, मुसलमान से बीजेपी नफरत करती है. इनके नस नस में नफरत भरी हुई है बीजेपी जातिवादी पार्टी है. अखिलेश यादव मंदिर में दर्शन करने गये तो गंगाजल से मंदिर धुला, कारण जाति-पिछड़ा वर्ग.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. जिसकी घोषणा पार्टी की तरफ से कर दी गई. सांसद संजय सिंह ने करनाल के अलावा जींद में भी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता अब ठान चुकी है कि भ्रष्टाचारी,अत्याचारी बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में आज हो सकती है झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/haryana-punjab-weather-update-today-1-august-imd-rain-alert-mahendragarh-rewari-amritsar-gurdaspur-ka-mausam-2750612″ target=”_blank” rel=”noopener”> Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में आज हो सकती है झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Election 2024:</strong> हरियाणा में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इसको लेकर करनाल में बुधवार को AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम 15 दिन 45 रैली करने वाले हैं. ये परिवर्तन और बदलाव की रैली है. हरियाणा के लोगों ने बीजेपी, कांग्रेस, चौटाला को मौका दिया अब एक मौका केजरीवाल को भी मिलना चाहिए. जिसने दिल्ली में बिजली-पानी फ्री किया, किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया. पंजाब में शिक्षा, इलाज, बिजली रोजगार की गारंटी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने आगे कहा कि पब्लिक जब वोट करने के लिए जाए तो महंगाई को याद रखे, अग्निवीर योजना को लागू करके युवाओं को धोखा दिया उसे याद रखे, जो स्कूल बंद किए गए है उनको याद रखे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अनुराग ठाकुर को लेकर भी बोले संजय सिंह</strong><br />वहीं अनुराग ठाकुर की तरफ से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जाति पूछने के मामले पर संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी बहुत शातिर पार्टी है अनुराग ठाकुर गोलीमार छाप नेता हैं उनके बारे में बोलने का कोई मतलब नहीं लेकिन बीजेपी वास्तव में जाति पूछने का काम करती है, बीजेपी जाति पूछकर काम करती है जब भगवान श्री <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ तो राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया क्योंकि वे आदिवासी समाज से आती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा कि संसद के उद्घाटन में भी राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया क्योंकि वे आदिवासी हैं दलितों, पिछड़ों, मुसलमान से बीजेपी नफरत करती है. इनके नस नस में नफरत भरी हुई है बीजेपी जातिवादी पार्टी है. अखिलेश यादव मंदिर में दर्शन करने गये तो गंगाजल से मंदिर धुला, कारण जाति-पिछड़ा वर्ग.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. जिसकी घोषणा पार्टी की तरफ से कर दी गई. सांसद संजय सिंह ने करनाल के अलावा जींद में भी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता अब ठान चुकी है कि भ्रष्टाचारी,अत्याचारी बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में आज हो सकती है झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/haryana-punjab-weather-update-today-1-august-imd-rain-alert-mahendragarh-rewari-amritsar-gurdaspur-ka-mausam-2750612″ target=”_blank” rel=”noopener”> Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में आज हो सकती है झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं</a></strong></p>  पंजाब Mau News: हाजिरी बनाकर गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों पर ऐक्शन, बीएसए अधिकारी ने 12 को किया निलंबित