<p style=”text-align: justify;”><strong>MP By Poll 2024: </strong>मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कमलेश शाह को उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उपचुनाव के लिए गुरुवार को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP By Poll 2024: </strong>मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कमलेश शाह को उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उपचुनाव के लिए गुरुवार को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. </p> मध्य प्रदेश ‘दिल्ली में प्रदूषण में 30 फीसदी की कमी’, मंत्री गोपाल राय का दावा, समर एक्शन प्लान पर कही ये बात
Related Posts
बैड टच केस में दरोगा की पत्नी का बड़ा खुलासा:बोली- उसके महिला दरोगा से संबंध; लड़कियों से बात करता… मैं पूछती तो सिर पर पिस्टल रख देता
बैड टच केस में दरोगा की पत्नी का बड़ा खुलासा:बोली- उसके महिला दरोगा से संबंध; लड़कियों से बात करता… मैं पूछती तो सिर पर पिस्टल रख देता कानपुर के बैड टच मामले में सस्पेंड हुए दरोगा गजेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ रही हैं। बुधवार को दरोगा की पत्नी प्रियांशी चौधरी ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। पुलिस ऑफिस में प्रियांशी चौधरी ने कहा- मेरी शादी सितंबर, 2023 में गजेंद्र सिंह से हुई थी। मुझे शुरू में गजेंद्र के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था। मगर जब साथ रही, तब दरोगा की अश्लील हरकतों के बारे में पता चलने लगा। मैंने उसको अलग- अलग महिलाओं से फोन पर बात करते हुए पकड़ा। कहता था कि यह सब ऑफिशियल कामकाज हैं। बात करनी पड़ती है। मुझे कभी मोबाइल नहीं देखने देता था। उन्होंने कहा- जब मैंने इन मामलों को ट्रेस करना शुरू किया तब एक महिला दरोगा से गजेंद्र के संबंध सामने आए। मैंने गजेंद्र से सवाल किए, मगर उन्होंने सही जवाब नहीं दिए थे। मेरे सिर पर पिस्टल रख दी थी। वहीं इस मामले में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा- दरोगा की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है। उसकी जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई होगी। अब प्रियांशी की पूरी बात पढ़िए… मेरे पति का कैरेक्टर शुरू से खराब था
मैं सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह की वाइफ हूं। मेरा नाम प्रियांशी चौधरी है। मेरी शादी को डेढ़ साल हुआ है। लास्ट टाइम.. लास्ट ईयर मेरी शादी 22 अप्रैल 2023 को हुई थी। शादी के एक महीने बाद मैं कानपुर में शिफ्ट हुई। मुझे तब उनके बारे में कुछ पता नहीं था। मगर जब मैं उनके साथ रहने लगी। तब उनकी अश्लीलता के बारे में पता चलने लगा। उनका कैरेक्टर शुरू से ही खराब था। फोन पर लड़कियों से लंबी-लंबी बात करना, मुझसे छुपाना। ड्यूटी जा रहे हैं, तो वहां से लड़कियों के नम्बर लेकर बात करना। यह मामला तब खुला जब इनकी पोस्टिंग हुई और मुझे यह मालूम पड़ा कि इनके महिला दरोगा के साथ भी संबंध हैं। उन्होंने आगे कहा– जब मैने इस पर ऑब्जेक्शन किया तो मेरे साथ बहुत मार पीट की। मेरे सिर पर पिस्टल रखकर मुझे डराया। मेरे ऊपर बैठ गया। चाकू दिखाकर मेरे को धमकाया कि मैं किसी को कुछ न बताऊं। इसलिए मैं अपने पैरेंट्स को भी कुछ नहीं बता पाई, हमेशा उससे दबती रही। जब मैंने यह क्वेशन अपने ससुराल वालों से पूछा कि यह चीज क्या है आप इन्हें रोकिये। तो उन्होंने भी मेरे को दबाने की कोशिश की। यहां तक के मेरे खिलाफ ही आरोप लगा दिए। मेरा नम्बर कानपुर में इतने लोगों को बांट दिया गया कि वह लोग मुझे ही टॉर्चर करने लगे। मेरे पर यह आरोप लगाया गया कि मैं लड़कों से बात करती हूं। जबकि मेरा नम्बर उन्हीं लोगों ने वायरल किया था। मेरे पास सारे सबूत हैं। सारे नम्बर सारे टेक्स्ट है। मेरे देवरों ने मेरा पूरा फोन हैक कर रखा है। मेरी प्राइवेसी पूरी तरह हैरिस करने की कोशिश की लेकिन फिर भी मैने ऑब्जेक्शन नहीं किया। उन्होंने कहा – मेरी कहना यह है कि जो चीजें सामने आईं हैं। मेरे फादर सोशल व्यक्ति हैं। वह यह सब टॉलरेट नहीं कर पाए। मगर उन्होंने भी मेरे को बोला सब ठीक हो जाएगा। मैं 6 महीने से मेंटली हैरिस हुई हूं। मैं इंसाफ चाहती हूं। मैं जिंदगी में कुछ करना चाहती थी। मैने सीपी सर से शिकायत की है। अब वो केस पढ़िए, जिसके चलते दरोगा गजेंद्र को बैड टच का आरोपी पाया गया… 1000 KM तक लड़की को छेड़ता रहा कानपुर का दरोगा:भाई बोला- कार में रास्तेभर बहन से अश्लीलता की, मुझे नासिक में उतारा कानपुर में बैड टच के आरोपी दरोगा ने 1000 किमी तक युवती के साथ अश्लीलता की। मुंबई से युवती को बरामद करने के बाद कार से कानपुर के लिए निकले। युवती के भाई को नासिक में कार से उतार दिया। भाई ट्रेन से नासिक से कानपुर पहुंचा। दरोगा ने उसे थाने बुलाकर जबरन लिखवाया कि वह पुलिस टीम के साथ कार से कानपुर आया था। घटना की जानकारी के बाद भी पुलिस अधिकारी मामले को दबाने में लगे रहे। पढ़िए पूरी खबर…
एकनाथ शिंदे को गृह मंत्रालय मिलने पर संशय, BJP छोड़ने को तैयार नहीं- सूत्र
एकनाथ शिंदे को गृह मंत्रालय मिलने पर संशय, BJP छोड़ने को तैयार नहीं- सूत्र <p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार के गठन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है. इससे पहले बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे को गृह मंत्रालय मिलने पर संशय है. बीजेपी गृह विभाग छोड़ने को तैयार नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एकनाथ शिंदे की शिवसेना का कहना है कि जब देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम थे तो गृह मंत्रालय उनके पास था. इसी हिसाब से शिंदे अगर डिप्टी सीएम बनते हैं तो गृह विभाग उनके पास रहना चाहिए. लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सूत्रों की मानें तो शिवसेना को शहरी विकास और MSRDC विभाग मिल सकता है. महाराष्ट्र में 10 से अधिक शहरों में पालक मंत्री (गार्जिन मिनिस्टर) की भी मांग शिवसेना ने की है.</p>
फतेहाबाद में कांग्रेस समर्थित चेयरमैन की कुर्सी पर खतरा:ब्लॉक समिति के 16 सदस्यों ने दिया अविश्वास प्रस्ताव; प्रशासन बुलाएगा मीटिंग
फतेहाबाद में कांग्रेस समर्थित चेयरमैन की कुर्सी पर खतरा:ब्लॉक समिति के 16 सदस्यों ने दिया अविश्वास प्रस्ताव; प्रशासन बुलाएगा मीटिंग फतेहाबाद में विधानसभा चुनावों के बाद अब चेयरमैन व चेयरपर्सनों की कुर्सियों पर खतरे मंडरा रहे हैं। भट्टू ब्लाक समिति चेयरपर्सन ज्योति लूणा बीते दिवस अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही तो अब रतिया चेयरमैन की कुर्सी दांव पर है। कांग्रेस समर्थित चेयरमैन केवल मेहता के खिलाफ मंगलवार को 16 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अपने एफिडेविट दिए हैं। इनमें से 16 सदस्य आज डीसी से मिलने फतेहाबाद लघु सचिवालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार रतिया ब्लाक समिति चेयरमैन केवल कृष्ण मेहता पूर्व विधायक लक्ष्मण नापा समर्थित हैं। नापा ने जब भाजपा छोड़ कांग्रेस जॉइन की तो वे भी उनके पीछे कांग्रेस के खेमे में चले गए थे। ब्लाक समिति के कुल 22 में से आज 16 सदस्य डीसी से मिलने आए। डीसी से मिलने आए सदस्यों ने कहा कि रतिया चेयरमैन अपना विश्वास खो चुके हैं। ऐसे में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए मीटिंग बुलाने की आज मांग की गई है। उन्होंने बताया कि कुल 16 मेंबर ने एफिडेविट दिया है, इनमें से एक मेंबर कारणवश यहां नहीं पहुंचा, लेकिन उसका एफिडेविट भी है। आज ज्ञापन पर हस्ताक्षर देने वालों में बग्गा सिंह, पालो कौर, सुखदीप कौर, विकास कुमार, जसबीर कौर, सिमरनजीत कौर, आशा रानी, लखा राम, ऊषा रानी, अवतार सिंह, मनजीत सिंह, सुमनप्रीत कौर, सुनील कुमार, जयवीर सिंह, राजविंद्र कौर व नवीन शामिल हैं। बता दें कि 8 नवंबर को भट्टू के 15 से ज्यादा ब्लाक समिति सदस्य भी डीसी से मिले थे और अविश्वास प्रस्ताव की मीटिंग की मांग की थी। जिसके बाद 18 तारीख तय की गई थी, लेकिन एडीसी के छुट्टी पर जाने के चलते मीटिंग नहीं हो पाई। उधर सदस्यों की संख्या में कमी होने की बात भी सामने आई थी।