अमित शाह पर शरद पवार का पलटवार, ‘जब उन्हें राजनीति की जानकारी नहीं थी, तब मैं…’

अमित शाह पर शरद पवार का पलटवार, ‘जब उन्हें राजनीति की जानकारी नहीं थी, तब मैं…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने पलटवार किया है. शरद पवार ने कहा कि देश के गृहमंत्री ने कुछ बयान दिए. मुझे लगता है कि उन्हें कुछ जानकारी के साथ बात करनी चाहिए. मैं 1958 से राजनीति में हूं. उन्हें शायद यह नहीं पता. 1978 में जब उन्हें राजनीति की कोई जानकारी नहीं थी, तब उस समय मैं राज्य का मुख्यमंत्री था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>शरद पवार ने आगे कहा, ”हमने बीजेपी के साथ कोई वादा नहीं किया था. अहमदाबाद में मेरी एक मीटिंग थी. यह बैठक वहीं हुई, जहां बैंक के संबंध में बैठक थी. उसके बाद मैं उनसे कभी नहीं मिला.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, अमित शाह ने कहा था कि शरद पवार ने 1978 में विश्वासघात और छल-कपट की राजनीति की और जिसका अंत <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> में बीजेपी की जीत के साथ हुआ. <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> ने बीजेपी के राज्य-स्तरीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए यह बात कही थी. उन्होंने साथ ही कहा था कि महाराष्ट्र की जनता ने पिछले साल के चुनाव में वंशवाद और विश्वासघात की राजनीति को खारिज करके शरद पवार और&nbsp; उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखा दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एनसीपी-एसपी में होंगे बदलाव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शरद पवार ने आगे अपनी पार्टी में किए जाने वाले बदलावों पर कहा, “पार्टी के अंदर बदलाव किए जाएंगे. ये बदलाव अगले 10 से 12 दिनों में होंगे. हमारे प्रदेश अध्यक्ष स्वास्थ्य उपचार के लिए बाहर गए हैं. उनके लौटने पर हम इसकी घोषणा करेंगे. यह निर्णय लिया गया कि हम, इंडिया अलायंस के रूप में, राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ लड़ेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर करेंगे बैठक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शरद पवार ने कहा कि&nbsp;जब हमें सफलता मिली तो हमने राज्य में मिलकर लड़ाई लड़ी. लेकिन पंचायत समिति और स्थानीय निकाय चुनाव एक साथ लड़ने पर कोई चर्चा नहीं हुई. लेकिन अगर हमें राज्य के बारे में बात करनी है, तो हम अगले 8-10 दिनों में तीनों दलों के साथ राज्य स्तर पर एक बैठक करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”लॉज ले गया, शराब पिलाई, शारीरिक संबंध बनाए और फिर…, शख्स ने दोस्ती कर महिला सिंगर के साथ किया ये अश्लील काम” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/thane-man-physical-relation-with-woman-singer-in-bhiwandi-after-friendship-and-by-pretending-to-marry-in-maharashtra-2862453″ target=”_self”>लॉज ले गया, शराब पिलाई, शारीरिक संबंध बनाए और फिर…, शख्स ने दोस्ती कर महिला सिंगर के साथ किया ये अश्लील काम</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने पलटवार किया है. शरद पवार ने कहा कि देश के गृहमंत्री ने कुछ बयान दिए. मुझे लगता है कि उन्हें कुछ जानकारी के साथ बात करनी चाहिए. मैं 1958 से राजनीति में हूं. उन्हें शायद यह नहीं पता. 1978 में जब उन्हें राजनीति की कोई जानकारी नहीं थी, तब उस समय मैं राज्य का मुख्यमंत्री था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>शरद पवार ने आगे कहा, ”हमने बीजेपी के साथ कोई वादा नहीं किया था. अहमदाबाद में मेरी एक मीटिंग थी. यह बैठक वहीं हुई, जहां बैंक के संबंध में बैठक थी. उसके बाद मैं उनसे कभी नहीं मिला.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, अमित शाह ने कहा था कि शरद पवार ने 1978 में विश्वासघात और छल-कपट की राजनीति की और जिसका अंत <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> में बीजेपी की जीत के साथ हुआ. <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> ने बीजेपी के राज्य-स्तरीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए यह बात कही थी. उन्होंने साथ ही कहा था कि महाराष्ट्र की जनता ने पिछले साल के चुनाव में वंशवाद और विश्वासघात की राजनीति को खारिज करके शरद पवार और&nbsp; उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखा दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एनसीपी-एसपी में होंगे बदलाव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शरद पवार ने आगे अपनी पार्टी में किए जाने वाले बदलावों पर कहा, “पार्टी के अंदर बदलाव किए जाएंगे. ये बदलाव अगले 10 से 12 दिनों में होंगे. हमारे प्रदेश अध्यक्ष स्वास्थ्य उपचार के लिए बाहर गए हैं. उनके लौटने पर हम इसकी घोषणा करेंगे. यह निर्णय लिया गया कि हम, इंडिया अलायंस के रूप में, राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ लड़ेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर करेंगे बैठक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शरद पवार ने कहा कि&nbsp;जब हमें सफलता मिली तो हमने राज्य में मिलकर लड़ाई लड़ी. लेकिन पंचायत समिति और स्थानीय निकाय चुनाव एक साथ लड़ने पर कोई चर्चा नहीं हुई. लेकिन अगर हमें राज्य के बारे में बात करनी है, तो हम अगले 8-10 दिनों में तीनों दलों के साथ राज्य स्तर पर एक बैठक करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”लॉज ले गया, शराब पिलाई, शारीरिक संबंध बनाए और फिर…, शख्स ने दोस्ती कर महिला सिंगर के साथ किया ये अश्लील काम” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/thane-man-physical-relation-with-woman-singer-in-bhiwandi-after-friendship-and-by-pretending-to-marry-in-maharashtra-2862453″ target=”_self”>लॉज ले गया, शराब पिलाई, शारीरिक संबंध बनाए और फिर…, शख्स ने दोस्ती कर महिला सिंगर के साथ किया ये अश्लील काम</a></strong></p>  महाराष्ट्र दिल्ली चुनाव में किसके साथ हैं शरद पवार? कांग्रेस और AAP के लिए साफ किया रुख