अमृतसर के माल रोड पर चलेंगी 10 नई बसें:बीआरटीएस सेवा में होगा विस्तार, अन्य रुट के लिए परमिशन मिलने का इंतजार

अमृतसर के माल रोड पर चलेंगी 10 नई बसें:बीआरटीएस सेवा में होगा विस्तार, अन्य रुट के लिए परमिशन मिलने का इंतजार

बीआरटीएस (बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) सेवा को और प्रभावी बनाने के लिए अमृतसर नगर निगम की तरफ से कदम उठाए जा रहे हैं। कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि बीआरटीएस रूट पर जल्द ही और बसें चलाई जाएंगी। खासतौर पर माल रोड रूट पर 10 नई बसों की शुरुआत की जाएगी, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। कमिश्नर औलख ने बताया कि बीआरटीएस रूट के लिए बसों की तैयारी जारी है और जिस रूट पर परमिशन मिलेगी, वहां बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि निगम ने पहले से ही एक रूट पर बस सेवा को चालू कर रखा है। 2023 से बंद है बीआरटीएस सेवा जुलाई 2023 में बीआरटीएस को चलाने वाली कंपनी के भाग जाने के बाद से बीआरटीएस सेवा बंद हो गई थी। अमृतसर में बीआरटीएस सर्विस को 2016 में शुरू किया गया था। लेकिन हर बार कोई ना कोई कमी के कारण सेवा बंद हो रही थी। 7 दिसंबर 2024 को नगर निगम ने गोल्डन टेंपल गेट के पास से एक रूट पर बसों को उतारा था। कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा था कि जल्द ही सभी रूटों पर पहले की तरह बसों को उतारा जाएगा। बीआरटीएस रोड पर 60 व्यावसायिक बसें चलेगी नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि अमृतसर में अभी तक जो एक रूट चल रहा है, उसमें इंडिया गेट से गोल्डन गेट तक फिलहाल 5 बसें चल रही हैं। इसमें गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, पुतलीघर, रेलवे स्टेशन और अन्य क्षेत्र शामिल हैं। लेकिन जल्द ही बसों की गिनती को बढ़ाया जा रहा है। बीआरटीएस (बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) सेवा को और प्रभावी बनाने के लिए अमृतसर नगर निगम की तरफ से कदम उठाए जा रहे हैं। कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि बीआरटीएस रूट पर जल्द ही और बसें चलाई जाएंगी। खासतौर पर माल रोड रूट पर 10 नई बसों की शुरुआत की जाएगी, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। कमिश्नर औलख ने बताया कि बीआरटीएस रूट के लिए बसों की तैयारी जारी है और जिस रूट पर परमिशन मिलेगी, वहां बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि निगम ने पहले से ही एक रूट पर बस सेवा को चालू कर रखा है। 2023 से बंद है बीआरटीएस सेवा जुलाई 2023 में बीआरटीएस को चलाने वाली कंपनी के भाग जाने के बाद से बीआरटीएस सेवा बंद हो गई थी। अमृतसर में बीआरटीएस सर्विस को 2016 में शुरू किया गया था। लेकिन हर बार कोई ना कोई कमी के कारण सेवा बंद हो रही थी। 7 दिसंबर 2024 को नगर निगम ने गोल्डन टेंपल गेट के पास से एक रूट पर बसों को उतारा था। कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा था कि जल्द ही सभी रूटों पर पहले की तरह बसों को उतारा जाएगा। बीआरटीएस रोड पर 60 व्यावसायिक बसें चलेगी नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि अमृतसर में अभी तक जो एक रूट चल रहा है, उसमें इंडिया गेट से गोल्डन गेट तक फिलहाल 5 बसें चल रही हैं। इसमें गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, पुतलीघर, रेलवे स्टेशन और अन्य क्षेत्र शामिल हैं। लेकिन जल्द ही बसों की गिनती को बढ़ाया जा रहा है।   पंजाब | दैनिक भास्कर