अमृतसर में पुलिस ने चिन्नी गैंग के सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग में शामिल 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने 3 पिस्तौल, 1 डीबीबीएल, 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में गुरजशन सिंह चिन्नी 17 मामलों में वांटेड था और गैंग वार की तैयारी कर रहा था। अमृतसर के सीपी गुरप्रीत सिंह के अनुसार, आरोपी “चिन्नी समूह” सिंडिकेट का हिस्सा थे, जो हत्या, नशीले पदार्थों की तस्करी, चोरी, स्नैचिंग, हथियारों की तस्करी करते थे। प्रतिद्वंद्वी अमरबीर सिंह उर्फ गोपी महल गिरोह के साथ दुश्मनी थी। चिन्नी फाइनेंशियल तौर पर स्ट्रॉन्ग होने के लिए नशा तस्करी में भी जा रहा था और अब गैंग वार की भी तैयारी चल रही थी। सीआईए स्टाफ-1, अमृतसर सिटी की पुलिस टीम ने गैंग वार को रोकते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा आरोपी के अन्य पांच साथी पारस सिंह उर्फ राजा, आकाशबीर सिंह उर्फ़ यादी, मनप्रीत सिंह उर्फ मनु, आकाशदीप सिंह, और सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा को गिरफ्तार किया है। अमृतसर में पुलिस ने चिन्नी गैंग के सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग में शामिल 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने 3 पिस्तौल, 1 डीबीबीएल, 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में गुरजशन सिंह चिन्नी 17 मामलों में वांटेड था और गैंग वार की तैयारी कर रहा था। अमृतसर के सीपी गुरप्रीत सिंह के अनुसार, आरोपी “चिन्नी समूह” सिंडिकेट का हिस्सा थे, जो हत्या, नशीले पदार्थों की तस्करी, चोरी, स्नैचिंग, हथियारों की तस्करी करते थे। प्रतिद्वंद्वी अमरबीर सिंह उर्फ गोपी महल गिरोह के साथ दुश्मनी थी। चिन्नी फाइनेंशियल तौर पर स्ट्रॉन्ग होने के लिए नशा तस्करी में भी जा रहा था और अब गैंग वार की भी तैयारी चल रही थी। सीआईए स्टाफ-1, अमृतसर सिटी की पुलिस टीम ने गैंग वार को रोकते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा आरोपी के अन्य पांच साथी पारस सिंह उर्फ राजा, आकाशबीर सिंह उर्फ़ यादी, मनप्रीत सिंह उर्फ मनु, आकाशदीप सिंह, और सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा को गिरफ्तार किया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
किसानों ने SC कमेटी से मिलने का न्योता ठुकराया:सुप्रीम कोर्ट कमेटी को भेजा पत्र; कहा-हाईवे हरियाणा सरकार ने बंद किया, उन्होंने नहीं
किसानों ने SC कमेटी से मिलने का न्योता ठुकराया:सुप्रीम कोर्ट कमेटी को भेजा पत्र; कहा-हाईवे हरियाणा सरकार ने बंद किया, उन्होंने नहीं फसलों की MSP की लीगल गारंटी को लेकर 246 दिनों से हरियाणा बॉर्डर पर संघर्ष पर चल रहे किसानों ने फैसला लिया है कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी से मुलाकात नहीं करेंगे। उन्होंने कमेटी से मीटिंग का न्योता ठुकरा दिया है। यह फैसला किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने लिया है। किसानों ने इसके लिए कमेटी को पत्र लिख दिया गया है। उन्होंने दलील दी है कि रास्ता किसानों ने नहीं बल्कि हरियाणा सरकार ने रोका हुआ है। किसानों ने कमेटी से न मिलने का दिया यह तर्क कमेटी द्वारा दोनों फोरम को मीटिंग के लिए न्योता भेजा गया था। किसान नेताओं का कहना है कि किसी भी संगठन ने सुप्रीम कोर्ट से किसी भी तरह की कोई भी कमेटी गठन की कोई मांग नहीं की थी। ना ही वह कोर्ट में चल रहे केस में पार्टी हैं। रास्ता तो गैर कानूनी रूप से हरियाणा सरकार ने बंद किया हुआ है।
होशियारपुर में पटवारी और गरदावर का विरोध:सरपंच पद के उम्मीदवार के घर पहुंचे निशानदेही करने, ग्रामीणों ने किया हंगामा
होशियारपुर में पटवारी और गरदावर का विरोध:सरपंच पद के उम्मीदवार के घर पहुंचे निशानदेही करने, ग्रामीणों ने किया हंगामा पंजाब में होशियारपुर के मुकेरियां के गांव कौलपुर में उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया, जब सरपंच पद के उम्मीदवार पक्ष के घर सरकारी जमीन पर कब्जे की निशानदेही करने सरकारी मुलाजिमपहुंच गए। इस दौरान लोगों ने एकत्रित होकर सरकारी अधिकारियों का विरोध किया। मामला गरमाता देख पटवारी और गरदावर बिना निशानदेही किए ही लौट गए। जानकारी देते हुए गांव कौलपुर के सरपंच उम्मीदवार मलकीत सिंह ने बताया कि उसका सरकारी जमीन पर कोई कब्जा नहीं है और ना ही कोई अन्य मामला, परंतु ना जाने किसके कहने पर आज दशहरे की छुट्टी वाले दिन उसके घर पर बीडीपीओ दफ्तर मुकेरियां से पटवारी और गरदावर उसके घर की निशानदेही करने पहुंच गए। कहने लगे की मैंने सरकारी जगह पर घर बनाया हुआ है। मलकीत सिंह का कहना है कि पूरा गांव मेरे साथ सहमत है, इसलिए विरोधी पक्ष की चाल के कारण मेरे साथ धक्केशाही की जा रही है। गांववासियों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि इस तरह धक्केशाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
SGPC नाइका मैन को भेजेगी नोटिस:राजोआना पर फैसला लेने के लिए राष्ट्रपति से मिलने की तैयारी; नई हरियाण कमेट पर उठाए सवाल
SGPC नाइका मैन को भेजेगी नोटिस:राजोआना पर फैसला लेने के लिए राष्ट्रपति से मिलने की तैयारी; नई हरियाण कमेट पर उठाए सवाल पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बलवंत सिंह राजोआना व अन्य बंदी सिखों पर निर्णय लेने के लिए अब अंतिम बार राष्ट्रपति से मुलाकात की जाएगी। अगर इसके बाद भी भारत सरकार की तरफ से कोई निर्णय ना लिया गया तो फैंस सिख पंथ पर छोड़ दिया जाएगा। इतना ही नहीं, श्री अकाल तख्त साहिब से भी इस पर कड़ा निर्णय लेने के लिए कहा जाएगा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की शुक्रवार हुई बैठक में बलवंत सिंह राजोआना व अन्य सिखों को लेकर उक्त फैसला लिया गया। SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि सिखों के साथ अन्याय हो रहा है। 12 सालों से SGPC की तरफ से राजोआना को लेकर की गई मर्सी पटीशन पर कोई फैसला नहीं किया गया। SGPC की पटीशन पर सुप्रीम कोर्ट भी स्पष्ट कर चुकी है कि इस पर सरकार को फैसला लेना है। लेकिन सरकार ही स्पष्ट नहीं कर रही कि उन्हें मौत की सजा देनी है या उनकी मौत की सजा को उम्र कैद में बदलना है। अब जल्द ही एक डेलिगेशन राष्ट्रपति से मिलेगा। नायक मैन के खिलाफ एक्शन की तैयारी SGPC प्रधान धामी ने कहा कि सिख धर्म में एक ओंकार का महत्व है। इसे ना कपड़ों व ना ही तन पर उकेरा जा सकता है। उन्हें भी जानकारी मिली है कि नायका मैन पर कैप बेची जा रही हैं, जिन पर एक ओंकार को उकेरा गया है। SGPC जल्द ही लीगल टीम की सहायता से नायका मैन को नोटिस जारी करेगी। लंगर हॉल में मारे गए सिख के परिवार की मदद करेगी SGPC SGPC प्रधान ने कहा कि बीते दिनों गुरदासपुर के बलबीर सिंह की लंगर हॉल में कढ़ाई में गिरने से मौत हो गई थी। वे अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे। उनके परिवार की हालत को देखते हुए SGPC उन्हें 5 लाख रुपए देगी और परिवार के एक सदस्य को SGPC में नौकरी भी देगी। इसी तरह बीते दिनों गुरुद्वारा जामनी साहिब फिरोजपुर में दो सिलेंडर फट जाने के कारण दो सेवादार व पांच बच्चे झुलस गए थे। जिनमें से एक की मौत हो गई। SGPC मारे गए सेवादार के परिवार को 5 लाख रुपए व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी। वहीं, झुलसने वाले 5 बच्चों के परिवार को भी 75-75 हजार रुपया दिए जाएंगे। हॉकी प्लेयर जर्मनप्रीत सिंह होगा सम्मानित बीते दिनों ही ओलिंपिक में कांस्य पदक लेकर पहुंची हॉकी टीम में सिख सरूप में जर्मनप्रीत सिंह को सभी ने सराहा था। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने भी उनकी प्रशंसा की थी। जिसके बाद अब SGPC ने जर्मनप्रीत सिंह को 5 लाख रुपए इनाम के तौर देने की बात कही है।