देहाती पुलिस अमृतसर ने नशा तस्करी के मामले में एक फौजी को गिरफ्तार किया है। वह तस्करी के साथ-साथ सेना की जुड़ी अहम जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को भेजता था। एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह ने बताया कि पहले मामले में थाना घरिंडा पुलिस को 4 फरवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि अमृतपाल सिंह निवासी चंबा, राजबीर सिंह निवासी पट्टी (दोनों फौजी), मनदीप सिंह निवासी मकबरे वाली गली और माधव शर्मा निवासी राजस्थान पाकिस्तान से हेरोइन, असलाह मंगवाकर आगे सप्लाई करते हैं और पैसा हवाला के जरिए पाकिस्तान को भेजते हैं। अमृतपाल सिंह और राजबीर सिंह भारतीय सेना में नौकरी करते हैं और यह सेना के गुप्त दस्तावेज और अन्य जानकारियों भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भेजते हैं। देहाती पुलिस अमृतसर ने नशा तस्करी के मामले में एक फौजी को गिरफ्तार किया है। वह तस्करी के साथ-साथ सेना की जुड़ी अहम जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को भेजता था। एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह ने बताया कि पहले मामले में थाना घरिंडा पुलिस को 4 फरवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि अमृतपाल सिंह निवासी चंबा, राजबीर सिंह निवासी पट्टी (दोनों फौजी), मनदीप सिंह निवासी मकबरे वाली गली और माधव शर्मा निवासी राजस्थान पाकिस्तान से हेरोइन, असलाह मंगवाकर आगे सप्लाई करते हैं और पैसा हवाला के जरिए पाकिस्तान को भेजते हैं। अमृतपाल सिंह और राजबीर सिंह भारतीय सेना में नौकरी करते हैं और यह सेना के गुप्त दस्तावेज और अन्य जानकारियों भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भेजते हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
![खन्ना में बुजुर्ग महिला से लूट:पानी मांगने के बहाने से घर में घुसा, अकेली रहती है पीड़िता, पति की हो चुकी मौत](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/06/03/2621e959-48c9-44a3-b9b8-9d13595637f8_1717427578678.jpg)
खन्ना में बुजुर्ग महिला से लूट:पानी मांगने के बहाने से घर में घुसा, अकेली रहती है पीड़िता, पति की हो चुकी मौत
खन्ना में बुजुर्ग महिला से लूट:पानी मांगने के बहाने से घर में घुसा, अकेली रहती है पीड़िता, पति की हो चुकी मौत खन्ना के समराला में बुजुर्ग महिला से पानी मांगने के बहाने से आए लुटेरा वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। डब्बी बाजार के ढिल्लों मोहल्ले में घर में अकेली रह रही एक बुजुर्ग महिला के कानों से सोने की बालियां झपट ली गई। बता दें कि पहले बुजुर्ग से पीने के लिए पानी मांगा गया। तभी लुटेरा उसके कानों से बालियां झपट फरार हो गया। मोहल्ले के लोगों ने बिगड़ी कानून व्यवस्था पर रोष जताया। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। पति और तीन बेटों की हो चुकी मौत 82 साल की सुरिंदरा घर में अकेली रहती हैं। उनके पति और तीन बच्चों की काफी समय पहले मौत हो गई थी। बुजुर्ग रात 8 बजे के करीब घर में खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रही थी। तभी एक लुटेरा आया, जिसने बुजुर्ग महिला से पानी मांगा। बुजुर्ग ने उसे कहा कि ठंडा पानी नहीं है, तो इसी बीच लुटेरे ने जैसा भी पानी है दे दो। बुजुर्ग ने मुंह घुमाया ही था कि लुटेरा कानों से सोने की बालियां झपट फरार हो गया। घटना से लोगों में रोष घटना के बाद इलाके के ने कहा कि ऐसी वारदातें रोजाना ही हो रही हैं। घरों से बाहर तो दूर अब तो घरों के अंदर भी लोग सुरक्षित नहीं हैं। सरेआम एक लुटेरा पैदल बुजुर्ग के घर आया और वारदात करके चला गया। पुलिस को नकेल कसने की जरूरत है। लोगों ने कहा कि लुटेरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। जांच में जुटी पुलिस इस मामले को लेकर एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने कहा कि बुजुर्ग के बयान दर्ज करके लुटेरे की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
![जालंधर में CM पर भड़के प्रधान जाखड़:जाखड़ बोले- अंगुराल को FIR की धमकी देना आपको शोभा नहीं देता, पावर का दुरुपयोग न करें](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/07/03/ezgif-1-221eec51ca_1719993463.gif)
जालंधर में CM पर भड़के प्रधान जाखड़:जाखड़ बोले- अंगुराल को FIR की धमकी देना आपको शोभा नहीं देता, पावर का दुरुपयोग न करें
जालंधर में CM पर भड़के प्रधान जाखड़:जाखड़ बोले- अंगुराल को FIR की धमकी देना आपको शोभा नहीं देता, पावर का दुरुपयोग न करें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब के प्रधान सुनील कुमार जाखड़ ने आज जालंधर पहुंचकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सुनील जाखड़ ने कहा- आज के समय में सरकारें चादरें बिछाकर बैठी हैं और कहती हैं कि पैसा फेंको और अपना काम करवाओ। पहले कांग्रेस ऐसा करती थी और अब आम आदमी पार्टी कर रही है। जाखड़ ने कहा- आज भ्रष्टाचार पंजाब का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। भाजपा पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा- राज्य में नशे के कारण पहले भी कई मौतें हो चुकी हैं, लेकिन आप सरकार चुप है। सीएम मान कहते थे कि आंखों में आंख डालकर बात करनी चाहिए। जब आप ऐसा करते हैं तो मामला एफआईआर तक पहुंच जाता है। कल यानी मंगलवार को रोड शो के दौरान सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा था कि जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। जाखड़ बोले- भगवंत मान दोगली पॉलसी खेल रहे जाखड़ ने कहा- भगवंत मान साहिब आप दोगली पॉलिस खेल रहे हैं। दिल्ली में आप कह रहे थे कि केंद्र सरकार हमारे साथ धक्का कर रही है, मगर अब आप शीतल अंगुराल पर एफआईआर दर्ज करवाने की बात कर रहे है। जाखड़ ने कहा- आप ऐसा न करें, आपको पावर का दुरुपयोग करने का कोई अधिकार नहीं है। जाखड़ ने कहा- सरकार नशा खत्म करने में विफल रही है, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार की मंशा ही नहीं नशा खत्म करने की। अमृतपाल को लेकर पंजाब सरकार पर भड़के जाखड़ अमृतपाल के वकील द्वारा स्पीकर से मांगी की छूट को लेकर जाखड़ जमकर भड़के। जाखड़ ने कहा- पंजाब सरकार कैसे एक ऐसे व्यक्ति को इजाजत दे सकती है, जोकि दुबई से आया है और नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत जेल में हैं। आज पंजाब किसी तरफ जा रहा है, समझ से बाहर हैं। भगवंत मान आज अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। जैसा काम आप कर रहे हो, ये काम स्टेज आर्टिस्ट को शोभा देते हैं, मुख्यमंत्री को नहीं।
![टेनिस में 17 खिलाड़ियों को हराकर अभयवीर ने जीती ट्रॉफी](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/05/26/thumb_dn114359774v-v10902_manual.jpg)
टेनिस में 17 खिलाड़ियों को हराकर अभयवीर ने जीती ट्रॉफी
टेनिस में 17 खिलाड़ियों को हराकर अभयवीर ने जीती ट्रॉफी मोहाली | फेज-5 स्थित मिलेनियम स्कूल में तीन दिवसीय टेनिस टूर्नामेंट चल रहा हैं। जहां अंडर-8, 10, 12, 14 और 16 लड़कों और लड़कियों के मैच करवाए होंगे। जहां एज ग्रुप में अंडर-8 कैटेगरी में फीडिंग इवेंट और रेड बॉल इवेंट होगा। अंडर 10 में रेड बॉल और ओरेंज बॉल इवेंट हुआ। जिसमें पहले दिन हुए अंडर-10 कैटेगरी के मुकाबलों में राउंड रोबिन मैच करवाए। इस कैटेगरी में 18 खिलाड़ी खेल रहे थे। जिसमें अभयवीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 खिलाड़ियों को हराकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं रनर-अप लाव्या रहा इस कैटेगरी में और तीसरे स्थान पर अविताज रहा। साथ ही अंडर-12, 14 और 16 में ग्रीन बॉल के मैच होने हैं। जिनके रिजल्ट अभी आने बाकी हैं। साथ ही जीतने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी इनाम के रूप में दी जाएगी और जो खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है उन्हें मेडल दिया जाएगा। इस संबंध में कोच अनिल कसनी ने बताया कि अभयवीर उनके पास प्रैक्टिस करने के लिए आता हैं।