<div id=”:1a9″ class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” style=”text-align: justify;” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:1cm” aria-controls=”:1cm” aria-expanded=”false”>
<p><strong>Himachal Pradesh News:</strong> हिमाचल प्रदेश और खालिस्तानी नेता भिंडरावाला के समर्थकों के बीच जारी विवाद थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार (22 मार्च) को पंजाब के अमृतसर में बस स्टैंड पर खालिस्तानी समर्थकों ने हिमाचल रोडवेज की बसों के शीशे तोड़ दिए. साथ ही उस पर खालिस्तान लिख दिया. इस घटना को हिमाचल सरकार ने गंभीरता से लिया है. <br /><br />हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने चेतावनी भरे लहजे में पंजाब सरकार कहा है कि उनकी बसों को सुरक्षा ना मिलने पर हम अपनी सेवाएं रोक देंगे. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, “कल अमृतसर में पार्किंग में हमारी 5 बसों को नुकसान पहुंचाया गया, वे नई बसें थीं. 3 बसों के शीशे तोड़ दिए गए. कुछ बसों में खालिस्तान समर्थक नारे लिखे थे.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Shimla: Himachal Pradesh Deputy CM Mukesh Agnihotri says, “Yesterday, in Amritsar, at the parking, 5 of our buses were damaged, they were new buses. window panes of 3 buses were broken. In a few buses, pro-Khalistani slogans were written. Similar incidents have happened… <a href=”https://t.co/rK2FT5IPJv”>pic.twitter.com/rK2FT5IPJv</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1903432339109401026?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 22, 2025</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p><br /><strong>’हिमाचल की बसों को निशाना बनाना सही नहीं'</strong><br /><br />उन्होंने आगे कहा, “पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. हम पंजाब पुलिस के लगातार संपर्क में हैं. हमारी बसों को निशाना बनाना उचित नहीं है.” हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, “हमने पंजाब के मुख्यमंत्री <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> से भी बात की है. हम राज्य की संपत्तियों को नुकसान बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम इस पर एफआईआर दर्ज कर रहे हैं..”<br /><br /><strong>पंजाब सरकार दे सुरक्षा आश्वासन- डिप्टी सीएम</strong> <br /><br />डिप्टी सीएम ने कहा कि जब तक पंजाब पुलिस और राज्य सरकार हमें हमारी बसों की सुरक्षा का आश्वासन नहीं देती तब तक हम बसों को वहां पार्क नहीं करेंगे. हम कुछ बसों को निलंबित कर सकते हैं या उन्हें वापस कॉल कर सकते हैं. <br /><br /><strong>शिमला में खालिस्तानियों का झंडा फूंका</strong><br /><br />अमृतसर बस डिपो की घटना के विरोध में एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के नेता वीरेश शांडिल्य ने अपने समर्थकों के साथ शिमला के बस स्टैंड में खालिस्तानियों का झंडा फूंका. उन्होंने पंजाब रोडवेज की बसों पर भारत माता के पोस्टर लगाए. पंजाब रोडवेज की बसों को रोककर जमकर नारेबाजी की.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/BX2uTdicXn0?si=K-5a1csx-F9hEutQ” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
</div> <div id=”:1a9″ class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” style=”text-align: justify;” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:1cm” aria-controls=”:1cm” aria-expanded=”false”>
<p><strong>Himachal Pradesh News:</strong> हिमाचल प्रदेश और खालिस्तानी नेता भिंडरावाला के समर्थकों के बीच जारी विवाद थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार (22 मार्च) को पंजाब के अमृतसर में बस स्टैंड पर खालिस्तानी समर्थकों ने हिमाचल रोडवेज की बसों के शीशे तोड़ दिए. साथ ही उस पर खालिस्तान लिख दिया. इस घटना को हिमाचल सरकार ने गंभीरता से लिया है. <br /><br />हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने चेतावनी भरे लहजे में पंजाब सरकार कहा है कि उनकी बसों को सुरक्षा ना मिलने पर हम अपनी सेवाएं रोक देंगे. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, “कल अमृतसर में पार्किंग में हमारी 5 बसों को नुकसान पहुंचाया गया, वे नई बसें थीं. 3 बसों के शीशे तोड़ दिए गए. कुछ बसों में खालिस्तान समर्थक नारे लिखे थे.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Shimla: Himachal Pradesh Deputy CM Mukesh Agnihotri says, “Yesterday, in Amritsar, at the parking, 5 of our buses were damaged, they were new buses. window panes of 3 buses were broken. In a few buses, pro-Khalistani slogans were written. Similar incidents have happened… <a href=”https://t.co/rK2FT5IPJv”>pic.twitter.com/rK2FT5IPJv</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1903432339109401026?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 22, 2025</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p><br /><strong>’हिमाचल की बसों को निशाना बनाना सही नहीं'</strong><br /><br />उन्होंने आगे कहा, “पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. हम पंजाब पुलिस के लगातार संपर्क में हैं. हमारी बसों को निशाना बनाना उचित नहीं है.” हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, “हमने पंजाब के मुख्यमंत्री <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> से भी बात की है. हम राज्य की संपत्तियों को नुकसान बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम इस पर एफआईआर दर्ज कर रहे हैं..”<br /><br /><strong>पंजाब सरकार दे सुरक्षा आश्वासन- डिप्टी सीएम</strong> <br /><br />डिप्टी सीएम ने कहा कि जब तक पंजाब पुलिस और राज्य सरकार हमें हमारी बसों की सुरक्षा का आश्वासन नहीं देती तब तक हम बसों को वहां पार्क नहीं करेंगे. हम कुछ बसों को निलंबित कर सकते हैं या उन्हें वापस कॉल कर सकते हैं. <br /><br /><strong>शिमला में खालिस्तानियों का झंडा फूंका</strong><br /><br />अमृतसर बस डिपो की घटना के विरोध में एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के नेता वीरेश शांडिल्य ने अपने समर्थकों के साथ शिमला के बस स्टैंड में खालिस्तानियों का झंडा फूंका. उन्होंने पंजाब रोडवेज की बसों पर भारत माता के पोस्टर लगाए. पंजाब रोडवेज की बसों को रोककर जमकर नारेबाजी की.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/BX2uTdicXn0?si=K-5a1csx-F9hEutQ” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
</div> हिमाचल प्रदेश अवैध मदरसों पर कार्रवाई पर हरीश रावत का तंज, पूर्व सीएम बोले- बच्चों की शिक्षा का क्या होगा?
अमृतसर में हिमाचल रोडवेज की बसों में तोड़फोड़ पर मुकेश अग्निहोत्री की चेतावनी, कहा- ‘जब तक पंजाब…’
