अमृतसर में होटल पर पुलिस की छापेमारी:बिना डॉक्यूमेंट के चलाया जा रहा था, गेस्ट सभी नहीं लिया जाता आईडी प्रूफ

अमृतसर में होटल पर पुलिस की छापेमारी:बिना डॉक्यूमेंट के चलाया जा रहा था, गेस्ट सभी नहीं लिया जाता आईडी प्रूफ

अमृतसर के शरीफपुरा इलाके में बिना डाक्यूमेंट के चल रहे एक होटल पर पुलिस ने रेड की। होटल के स्टाफ को हिरासत में लिया गया है, वहीं वहां मौजूद गेस्ट्स के भी डाक्यूमेंट्स चेक किए गए हैं। होटल के आसपास के लोगों का कहना था कि होटल में नाजायज काम किए जाते हैं। अमृतसर के शरीफपुरा गली नंबर दो में पुलिस को जानकारी मिली थी कि होटल बिना डाक्यूमेंट्स के चल रहा है। होटल में जितने भी गेस्ट आते हैं उनसे भी आईडी प्रूफ वगैरह नहीं लिए जाते, जिसके बाद होटल में रेड की गई और वहां मौजूद लोगों को हिरासत में लिया गया। थाना डिवीज़न के पुलिस अधिकारी के मुताबिक उन्हें पुलिस के बड़े अफसरों से हिदायत मिली थी कि 15 अगस्त के चलते सभी होटलों में चेकिंग की जाए और जो होटल बिना डाक्यूमेंट्स के चल रहे है उन्हें बंद करवाया जाए। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड के नजदीक ही शरीफपुरा इलाके में एक होटल पर कार्रवाई की गई है। जहां डाक्यूमेंट्स नहीं थे। होटल में दो से तीन कमरों में मेहमान ठहरे थे जिनसे भी डाक्यूमेट नहीं लिए गए। जिसके बाद होटल मालिक विनोद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी गई है और होटल को सील कर दिया गया है। अमृतसर के शरीफपुरा इलाके में बिना डाक्यूमेंट के चल रहे एक होटल पर पुलिस ने रेड की। होटल के स्टाफ को हिरासत में लिया गया है, वहीं वहां मौजूद गेस्ट्स के भी डाक्यूमेंट्स चेक किए गए हैं। होटल के आसपास के लोगों का कहना था कि होटल में नाजायज काम किए जाते हैं। अमृतसर के शरीफपुरा गली नंबर दो में पुलिस को जानकारी मिली थी कि होटल बिना डाक्यूमेंट्स के चल रहा है। होटल में जितने भी गेस्ट आते हैं उनसे भी आईडी प्रूफ वगैरह नहीं लिए जाते, जिसके बाद होटल में रेड की गई और वहां मौजूद लोगों को हिरासत में लिया गया। थाना डिवीज़न के पुलिस अधिकारी के मुताबिक उन्हें पुलिस के बड़े अफसरों से हिदायत मिली थी कि 15 अगस्त के चलते सभी होटलों में चेकिंग की जाए और जो होटल बिना डाक्यूमेंट्स के चल रहे है उन्हें बंद करवाया जाए। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड के नजदीक ही शरीफपुरा इलाके में एक होटल पर कार्रवाई की गई है। जहां डाक्यूमेंट्स नहीं थे। होटल में दो से तीन कमरों में मेहमान ठहरे थे जिनसे भी डाक्यूमेट नहीं लिए गए। जिसके बाद होटल मालिक विनोद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी गई है और होटल को सील कर दिया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर