पंजाब के अमृतसर में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के कैंपस में एक निहंग ने उत्पात मचाया। वह नंगी तलवार लेकर कैंपस में घुसा और छात्रों व प्रबंधन के हाथ काटने की धमकी दी। IIM से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी निहंग के खिलाफ नई धाराओं 332 (C), 126 (2),351 BNS के तहत माला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। आरोपी निहंग सिंह की पहचान अमृतसर के छेहर्टा में घनूपुर काले निवासी बिक्कर सिंह निहंग के तौर पर हुई है। IIM के सिक्योरिटी गार्ड की हीरा सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया। अमृतसर के थाना छेहर्टा में दर्ज शिकायत में हीरा सिंह ने बताया कि वे पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है। 7 जुलाई को ड्यूटी कॉलेज के मुख्य द्वार पर थी। शाम 06-30 बजे का समय होगा, कॉलेज के मुख्य गेट के बाहर खोखे पास के 8-10 स्टूडेंट्स आपस में बात कर रहे थे। तभी एक 30/32 साल का निहंग सिंह इन स्टूडेंट्स के पास आया और बुरा-भला कहने लगा। निहंग कह रहा था कि तुम इस खोखे के पास खड़े होकर धूम्रपान कर रहे हो। मैं तुम्हें नशा नहीं पीने दूंगा यदि तुम नहीं हटोगे तो तुम्हारा सौदा (कत्ल) कर दिया जाएगा। निहंग सिंह के इस व्यवहार से डर कर सभी स्टूडेंट्स कॉलेज के अंदर आ गये। कुछ अपनी बस में बैठ गए और कुछ क्लास में चले गए। बच्चों के पीछे कॉलेज में घुसा निहंग
निहंग सिंह इस बच्चे को धमकाते हुए जबरदस्ती कॉलेज में घुसने लगा तो सिक्योरिटी गार्ड ने रोक लिया। उसने सुरक्षा गार्ड के साथ गाली-गलौज किया और जबरन बस में कॉलेज के अंदर घुस गया। स्टूडेंट्स को धमकाया कि दोबारा सिगरेट पी तो कलाई काट देगा। जिस पर सुरक्षाकर्मी और बस ड्राइवर तरसेम सिंह, गार्ड रवि सिंह व मंजीत सिंह व अन्य स्टाफ ने निहंग सिंह को ऐसा करने से रोका तो वह बुरा-भला कहने लगा। स्टाफ सदस्यों को इकट्ठा होते देख निहंग सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर फरार हो गया। पहचान के बाद थाने में शिकायत दर्ज
सुरक्षागार्ड ने बताया कि उसके और अन्य साथियों ने इस बारे में अपने सीनियर सुरिंदर सिंह को बताया और अब तक वे निहंग के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे थे। इस निहंग सिंह का नाम बिकर सिंह निहंग निवासी घनूपुर काले थाना छेहर्टा पता चला है। जिसके बाद निहंग की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की मांग की गई है। पंजाब के अमृतसर में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के कैंपस में एक निहंग ने उत्पात मचाया। वह नंगी तलवार लेकर कैंपस में घुसा और छात्रों व प्रबंधन के हाथ काटने की धमकी दी। IIM से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी निहंग के खिलाफ नई धाराओं 332 (C), 126 (2),351 BNS के तहत माला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। आरोपी निहंग सिंह की पहचान अमृतसर के छेहर्टा में घनूपुर काले निवासी बिक्कर सिंह निहंग के तौर पर हुई है। IIM के सिक्योरिटी गार्ड की हीरा सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया। अमृतसर के थाना छेहर्टा में दर्ज शिकायत में हीरा सिंह ने बताया कि वे पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है। 7 जुलाई को ड्यूटी कॉलेज के मुख्य द्वार पर थी। शाम 06-30 बजे का समय होगा, कॉलेज के मुख्य गेट के बाहर खोखे पास के 8-10 स्टूडेंट्स आपस में बात कर रहे थे। तभी एक 30/32 साल का निहंग सिंह इन स्टूडेंट्स के पास आया और बुरा-भला कहने लगा। निहंग कह रहा था कि तुम इस खोखे के पास खड़े होकर धूम्रपान कर रहे हो। मैं तुम्हें नशा नहीं पीने दूंगा यदि तुम नहीं हटोगे तो तुम्हारा सौदा (कत्ल) कर दिया जाएगा। निहंग सिंह के इस व्यवहार से डर कर सभी स्टूडेंट्स कॉलेज के अंदर आ गये। कुछ अपनी बस में बैठ गए और कुछ क्लास में चले गए। बच्चों के पीछे कॉलेज में घुसा निहंग
निहंग सिंह इस बच्चे को धमकाते हुए जबरदस्ती कॉलेज में घुसने लगा तो सिक्योरिटी गार्ड ने रोक लिया। उसने सुरक्षा गार्ड के साथ गाली-गलौज किया और जबरन बस में कॉलेज के अंदर घुस गया। स्टूडेंट्स को धमकाया कि दोबारा सिगरेट पी तो कलाई काट देगा। जिस पर सुरक्षाकर्मी और बस ड्राइवर तरसेम सिंह, गार्ड रवि सिंह व मंजीत सिंह व अन्य स्टाफ ने निहंग सिंह को ऐसा करने से रोका तो वह बुरा-भला कहने लगा। स्टाफ सदस्यों को इकट्ठा होते देख निहंग सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर फरार हो गया। पहचान के बाद थाने में शिकायत दर्ज
सुरक्षागार्ड ने बताया कि उसके और अन्य साथियों ने इस बारे में अपने सीनियर सुरिंदर सिंह को बताया और अब तक वे निहंग के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे थे। इस निहंग सिंह का नाम बिकर सिंह निहंग निवासी घनूपुर काले थाना छेहर्टा पता चला है। जिसके बाद निहंग की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की मांग की गई है। पंजाब | दैनिक भास्कर