अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के फैसले से हरियाणा मुश्किल में:कोरोना वायरस की इकलौती जीनोम सीक्वेंसिंग लैब बंद हुई; 48 घंटे में 5 केस मिल चुके

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के फैसले से हरियाणा मुश्किल में:कोरोना वायरस की इकलौती जीनोम सीक्वेंसिंग लैब बंद हुई; 48 घंटे में 5 केस मिल चुके

हरियाणा में 48 घंटे के भीतर कोरोना के 5 केस आ चुके हैं। अगर कोरोना ज्यादा फैला तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अंतरराष्ट्रीय मदद रोकने का फैसला हरियाणा पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, कोरोना के बार-बार बदलते वैरिएंट का पता लगाने के लिए रोहतक PGI में जीनोम सीक्वेंसिंग लैब खोली गई थी। जो अब बंद पड़ी है। लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग की मशीन जिस यूएस एड संस्था ने डोनेट की थी। उस पर अब डोनाल्ड ट्रम्प ने रोक लगा दी है। जिस वजह से सैंपल की टेस्टिंग के लिए मिलने वाला रिएजेंट मिलना बंद हो गया है। जिस वजह से 2 साल से यहां टेस्टिंग बंद हो रखी है। ऐसे में मजबूर होकर हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग को दिल्ली सैंपल भेजने होंगे। कोरोना के वैरिएंट के बारे में जितनी देरी से पता चलेगा, उसका इलाज उतना ही मुश्किल और मरीज की जान को भी उतना ही ज्यादा खतरा बढ़ेगा। यह स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है, क्योंकि अभी तक जो 5 मरीज मिले हैं, किसी की भी इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इसका मतलब साफ है कि कोरोना देश के भीतर ही फैल रहा है। PGI में लैब बनने से टेस्ट बंद होने तक का पूरा मामला (रिएजेंट बेसिकली एक केमिकल किट है। जिसमें रिएक्शन करवा कर वायरस के डीएनए का पता किया जाता है। डीएनए रिपोर्ट को पुरानी वैरिएंट से मैच करके देखा जाता है और नए वैरिएंट का पता कर डॉक्टर आगे इलाज करते हैं) आसान भाषा में समझें, जीनोम सीक्वेंसिंग क्या है
जीनोम सीक्वेंसिंग एक ऐसी तकनीक है, जिसके जरिए हम किसी इंसान, जानवर, पौधे या वायरस के पूरे डीएनए (आनुवंशिक कोड) को पढ़ते हैं। डीएनए हमारे शरीर की एक किताब की तरह है, जिसमें हमारी सारी आनुवंशिक जानकारी लिखी होती है। जीनोम सीक्वेंसिंग इस किताब को अक्षर-दर-अक्षर पढ़ने का तरीका है, ताकि हम समझ सकें कि कोई बीमारी क्यों होती है, उसका इलाज कैसे हो सकता है, या कोई वायरस कैसे काम करता है। हरियाणा में 5 केस किस जिले में मिले
प्रदेश में 2 दिन के दौरान कोरोना के 5 केस मिल चुके हैं। इनमें 3 गुरुग्राम और एक-एक फरीदाबाद व यमुनानगर में मिला है। इनमें 2 महिलाएं भी हैं। ऐसे में सरकार भी अलर्ट हो गई है। अस्पतालों में टेस्टिंग बढ़ाने के साथ बैड रिजर्व किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने भी सिविल सर्जनों को कोरोना से निपटने के लिए दवाइयों और ऑक्सीजन आदि का पहले से इंतजाम करने को कहा है। मौजूदा वक्त में ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट JN.1 ही सामने आ रहा… हरियाणा में ही ट्रम्प की कंपनी ने एक दिन में ₹3,250 करोड़ के फ्लैट बेचे
हरियाणा के गुरुग्राम में ही ट्रम्प की कंपनी ने भारतीय साझेदारों से मिलकर एक दिन में ₹3,250 करोड़ के फ्लैट बेचे थे। यह फ्लैट भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद बने तनाव के बीच 13 मई को बिके। ट्रम्प की कंपनी ने गुरुग्राम के सेक्टर 69 में अल्ट्रा लग्जरी रेजिडेंशियल स्कीम ट्रम्प टावर बनाई है। यह अभी बना नही है लेकिन 129 फ्लैट की पहले ही बुकिंग हो गई। जिनकी कीमत 8 से 15 करोड़ तक है। इसके अलावा 125 करोड़ रुपए कीमत के 4 अल्ट्रा प्रीमियम पेंट हाउस भी बिक चुके हैं। खास बात यह है कि न्यूयॉर्क के बाद गुरुग्राम ही ऐसा दूसरा शहर है, जिसमें 2 ट्रम्प टावर होंगे। ——————————– हरियाणा में कोरोना से जुड़ी खबरें पढ़ें… हरियाणा में कोरोना के 5 मरीज मिले: इनमें 2 महिलाएं, किसी की इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं, PGI में 10 बेड रिजर्व; मंत्री बोलीं-मास्क पहनें हरियाणा में कोरोना का अलर्ट शुरू हो गया है। गुरुग्राम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तीसरा मरीज मिला। 45 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा यमुनानगर में भी 50 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। वह मोहाली के समागम में शामिल होने गई थी। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा में 48 घंटे के भीतर कोरोना के 5 केस आ चुके हैं। अगर कोरोना ज्यादा फैला तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अंतरराष्ट्रीय मदद रोकने का फैसला हरियाणा पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, कोरोना के बार-बार बदलते वैरिएंट का पता लगाने के लिए रोहतक PGI में जीनोम सीक्वेंसिंग लैब खोली गई थी। जो अब बंद पड़ी है। लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग की मशीन जिस यूएस एड संस्था ने डोनेट की थी। उस पर अब डोनाल्ड ट्रम्प ने रोक लगा दी है। जिस वजह से सैंपल की टेस्टिंग के लिए मिलने वाला रिएजेंट मिलना बंद हो गया है। जिस वजह से 2 साल से यहां टेस्टिंग बंद हो रखी है। ऐसे में मजबूर होकर हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग को दिल्ली सैंपल भेजने होंगे। कोरोना के वैरिएंट के बारे में जितनी देरी से पता चलेगा, उसका इलाज उतना ही मुश्किल और मरीज की जान को भी उतना ही ज्यादा खतरा बढ़ेगा। यह स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है, क्योंकि अभी तक जो 5 मरीज मिले हैं, किसी की भी इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इसका मतलब साफ है कि कोरोना देश के भीतर ही फैल रहा है। PGI में लैब बनने से टेस्ट बंद होने तक का पूरा मामला (रिएजेंट बेसिकली एक केमिकल किट है। जिसमें रिएक्शन करवा कर वायरस के डीएनए का पता किया जाता है। डीएनए रिपोर्ट को पुरानी वैरिएंट से मैच करके देखा जाता है और नए वैरिएंट का पता कर डॉक्टर आगे इलाज करते हैं) आसान भाषा में समझें, जीनोम सीक्वेंसिंग क्या है
जीनोम सीक्वेंसिंग एक ऐसी तकनीक है, जिसके जरिए हम किसी इंसान, जानवर, पौधे या वायरस के पूरे डीएनए (आनुवंशिक कोड) को पढ़ते हैं। डीएनए हमारे शरीर की एक किताब की तरह है, जिसमें हमारी सारी आनुवंशिक जानकारी लिखी होती है। जीनोम सीक्वेंसिंग इस किताब को अक्षर-दर-अक्षर पढ़ने का तरीका है, ताकि हम समझ सकें कि कोई बीमारी क्यों होती है, उसका इलाज कैसे हो सकता है, या कोई वायरस कैसे काम करता है। हरियाणा में 5 केस किस जिले में मिले
प्रदेश में 2 दिन के दौरान कोरोना के 5 केस मिल चुके हैं। इनमें 3 गुरुग्राम और एक-एक फरीदाबाद व यमुनानगर में मिला है। इनमें 2 महिलाएं भी हैं। ऐसे में सरकार भी अलर्ट हो गई है। अस्पतालों में टेस्टिंग बढ़ाने के साथ बैड रिजर्व किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने भी सिविल सर्जनों को कोरोना से निपटने के लिए दवाइयों और ऑक्सीजन आदि का पहले से इंतजाम करने को कहा है। मौजूदा वक्त में ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट JN.1 ही सामने आ रहा… हरियाणा में ही ट्रम्प की कंपनी ने एक दिन में ₹3,250 करोड़ के फ्लैट बेचे
हरियाणा के गुरुग्राम में ही ट्रम्प की कंपनी ने भारतीय साझेदारों से मिलकर एक दिन में ₹3,250 करोड़ के फ्लैट बेचे थे। यह फ्लैट भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद बने तनाव के बीच 13 मई को बिके। ट्रम्प की कंपनी ने गुरुग्राम के सेक्टर 69 में अल्ट्रा लग्जरी रेजिडेंशियल स्कीम ट्रम्प टावर बनाई है। यह अभी बना नही है लेकिन 129 फ्लैट की पहले ही बुकिंग हो गई। जिनकी कीमत 8 से 15 करोड़ तक है। इसके अलावा 125 करोड़ रुपए कीमत के 4 अल्ट्रा प्रीमियम पेंट हाउस भी बिक चुके हैं। खास बात यह है कि न्यूयॉर्क के बाद गुरुग्राम ही ऐसा दूसरा शहर है, जिसमें 2 ट्रम्प टावर होंगे। ——————————– हरियाणा में कोरोना से जुड़ी खबरें पढ़ें… हरियाणा में कोरोना के 5 मरीज मिले: इनमें 2 महिलाएं, किसी की इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं, PGI में 10 बेड रिजर्व; मंत्री बोलीं-मास्क पहनें हरियाणा में कोरोना का अलर्ट शुरू हो गया है। गुरुग्राम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तीसरा मरीज मिला। 45 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा यमुनानगर में भी 50 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। वह मोहाली के समागम में शामिल होने गई थी। पढ़ें पूरी खबर   हरियाणा | दैनिक भास्कर