अयोध्या के गोसाईगंज रेलवे स्टेशन परिसर के पास पुराने खंडहर में तब्दील डाक बंगले में सड़ा गला शव बरामद हुआ। घटना के बाद सनसनी फैल गई। शव का आधे से अधिक हिस्सा पूरी तरह से गला हुआ है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि केमिकल से शव को गलाने का प्रयास किया गया है। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने डीएनए सैंपल कलेक्ट और कई एविडेंस कलेक्ट किए हैं। आशंका है कि शव को केमिकल से जलाने की कोशिश की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शव अंबेडकरनगर की एक लड़की का बताया जा रहा है। फोन कर कहा- बिटिया की लाश वहां पड़ी है गुरुवार दोपहर बाद अंबेडकरनगर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कनक पट्टी दशमढ़े निवासी कमला देवी ने गोसाईगंज थाना पहुंची। उसने बताया- मुझे एक फोन आया था, किसी ने बताया कि तुम्हारी लड़की की लाश गोसाईगंज स्टेशन के पास पड़ी है। महिला की बेटी घर से बीती 24 तारीख को निकली थी। जो घर नहीं पहुंची। खास बात क्या है कि परिजनों ने गुमशुदगी भी नहीं दर्ज कराई थी। खोजबीन के बाद खंडहर में मिली लाश पुलिस के घंटों खोजबीन के बाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित पुराने डाक बंगले के खंडहर में एक सड़ी लाश बरामद हुई है। एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया- शव का हाथ और पैर ही बचा है। बाकी पेट से सीने तक का हिस्सा बिल्कुल खत्म था। उसमें कपड़ा भरा था। सिर का भी पता नही था। ऐसा लग रहा था जैसे उसे जलाया गया हो या फिर शव को गलाने के लिए किसी केमिकल का प्रयोग किया गया हो। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। शव को देखने के बाद प्रतीत हो रहा था कि घटना कही और की गई है। एसपी ने बताया- फोन करने वाले आदमी का पता लगाया जा रहा है, DNA रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि होगी कि शव महिला की पुत्री का है या किसी और का है। अयोध्या के गोसाईगंज रेलवे स्टेशन परिसर के पास पुराने खंडहर में तब्दील डाक बंगले में सड़ा गला शव बरामद हुआ। घटना के बाद सनसनी फैल गई। शव का आधे से अधिक हिस्सा पूरी तरह से गला हुआ है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि केमिकल से शव को गलाने का प्रयास किया गया है। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने डीएनए सैंपल कलेक्ट और कई एविडेंस कलेक्ट किए हैं। आशंका है कि शव को केमिकल से जलाने की कोशिश की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शव अंबेडकरनगर की एक लड़की का बताया जा रहा है। फोन कर कहा- बिटिया की लाश वहां पड़ी है गुरुवार दोपहर बाद अंबेडकरनगर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कनक पट्टी दशमढ़े निवासी कमला देवी ने गोसाईगंज थाना पहुंची। उसने बताया- मुझे एक फोन आया था, किसी ने बताया कि तुम्हारी लड़की की लाश गोसाईगंज स्टेशन के पास पड़ी है। महिला की बेटी घर से बीती 24 तारीख को निकली थी। जो घर नहीं पहुंची। खास बात क्या है कि परिजनों ने गुमशुदगी भी नहीं दर्ज कराई थी। खोजबीन के बाद खंडहर में मिली लाश पुलिस के घंटों खोजबीन के बाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित पुराने डाक बंगले के खंडहर में एक सड़ी लाश बरामद हुई है। एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया- शव का हाथ और पैर ही बचा है। बाकी पेट से सीने तक का हिस्सा बिल्कुल खत्म था। उसमें कपड़ा भरा था। सिर का भी पता नही था। ऐसा लग रहा था जैसे उसे जलाया गया हो या फिर शव को गलाने के लिए किसी केमिकल का प्रयोग किया गया हो। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। शव को देखने के बाद प्रतीत हो रहा था कि घटना कही और की गई है। एसपी ने बताया- फोन करने वाले आदमी का पता लगाया जा रहा है, DNA रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि होगी कि शव महिला की पुत्री का है या किसी और का है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
‘नीतीश फैक्टर’ ने चुनाव में खराब किया इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन? विपक्ष के इस नेता का बड़ा खुलासा
‘नीतीश फैक्टर’ ने चुनाव में खराब किया इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन? विपक्ष के इस नेता का बड़ा खुलासा <p style=”text-align: justify;”><strong>Dipankar Bhattacharya Attack on Nitish Kumar: </strong>2024 में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और एनडीए की सरकार भी बन गई है. हालांकि नतीजों के बाद अब विपक्ष के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का बिहार में प्रदर्शन ठीक नहीं रहा क्योंकि उसने कुछ गलतियां कीं जिसमें टिकट बंटवारा भी शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भट्टाचार्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में इस बात से इनकार नहीं किया कि चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने के पीछे ‘‘नीतीश कुमार फैक्टर’’ भी एक वजह रहा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) राज्य में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वाम दलों के साथ ‘महागठबंधन’ में शामिल रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जदयू विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में भी शामिल रहा था लेकिन जदयू 2024 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> से ठीक पहले, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गया. भाजपा और राजग में शामिल दलों जदयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से 30 सीटें जीतीं, जबकि ‘इंडिया’ को नौ सीट पर ही जीत मिली. वहीं, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने जीत दर्ज की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पूर्णिया में पप्पू यादव की जीत का क्या है कारण</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>भाकपा (माले) के नेता भट्टाचार्य ने कहा कि पूर्णिया में निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने जीत हासिल की क्योंकि राजद ने कांग्रेस को सीट देने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि भाकपा (माले) ने सीवान सीट की मांग की थी लेकिन राजद ने वहां से चुनाव लड़ा और तीसरे स्थान पर रही और यह सीट जदयू ने जीती. भाकपा (माले) ने आरा और काराकाट दो सीट पर जीत हासिल की है. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ गलतियों का शायद व्यापक असर हुआ. इसका असर कई सीटों पर पड़ा. पूर्णिया का ही उदाहरण लीजिए, पप्पू यादव यह सीट जीतने में कामयाब रहे लेकिन यह अकल्पनीय है कि इस तरह के ध्रुवीकृत चुनाव में राजद के आधिकारिक उम्मीदवार को 30,000 से भी कम वोट मिले.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/prashant-kishor-reaction-on-neet-paper-leak-gave-tips-to-children-of-bihar-to-become-collectors-2720697″>NEET पेपर लीक मामले पर क्या बोले प्रशांत किशोर? बिहार के बच्चों को कलेक्टर बनने के टिप्स दिए</a></strong></p>
सांसद बनने के बाद अरुण गोविल का पहला इंटरव्यू:जीत के कम मार्जिन पर बोले- कुछ खेल तो हुआ है; पार्टी का आदेश होगा तो मंत्री बनूंगा
सांसद बनने के बाद अरुण गोविल का पहला इंटरव्यू:जीत के कम मार्जिन पर बोले- कुछ खेल तो हुआ है; पार्टी का आदेश होगा तो मंत्री बनूंगा रामानंद सागर के रामायण सीरियल में ‘राम’ की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को 4 जून से नई पहचान मिली। अब वो मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद हैं। उन्होंने सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा को 10 हजार 585 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। अरुण गोविल ने जीत के बाद पहली बार उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत की। कहा- मैं मेरठ का था, हूं और रहूंगा। यहां की जनता को मुझसे मिलने मुंबई नहीं आना पड़ेगा। मैं यहीं मेरठ में सबके बीच रहकर काम करूंगा। जीत का अंतर बहुत कम होने पर उन्होंने कहा- कुछ तो फैक्टर रहे होंगे, जो ऐसा हुआ। उनका एनालिसिस करूंगा। वहीं, ‘दोहरे चरित्र’ वाले पोस्ट पर कहा- ‘वो थॉट ऑफ द’ डे था। पढ़िए अरुण गोविल का पूरा इंटरव्यू… सवाल- जीत के बाद मेरठ की जनता से क्या कहेंगे?
जवाब- मैं मेरठ की जनता का बहुत शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उनका मुझे पूरा सहयोग मिला। सभी भाइयों-बहनों, मतदाताओं, भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करूंगा, जिन्होंने मुझे इस लायक समझा। मुझे यहां से यह जिम्मेदारी दी। मैं पूरा प्रयास करूंगा कि इस जिम्मेदारी को अपनी योग्यता, क्षमता के मुताबिक पूरा कर सकूं। सवाल- चुनाव के दौरान सवाल उठा कि आप जीतने के बाद मेरठ में नहीं रहेंगे?
जवाब- मैं यही कहूंगा, मैं मेरठ का था, मेरठ का हूं और मेरठ का ही रहूंगा। सवाल- जनता आपसे कहां संपर्क करे, मेरठ या मुंबई?
जवाब- मुझसे ऐसे सवाल आप क्यों पूछते हैं? मुझे मीडिया से बहुत शिकायत है इस बात की। मैं सीधी बात कर रहा हूं, मैं मेरठ के लिए चुना गया हूं। जनता को मुझसे मिलना होगा तो वो मुंबई नहीं आएगी, मुझे ही यहां रहना होगा। मैं रहूंगा। मैं कह रहा हूं, मैं मेरठ का था यहीं का रहूंगा। जनता को मुझसे मिलना होगा तो मेरठ में ही मिलूंगा। सवाल- मेरठ के लिए कोई प्रमुख 2 काम, जो सबसे पहले कराने हैं?
जवाब- काम तो बहुत हैं, लेकिन बड़े कामों में रिंग रोड पूरा करना है। खेल का स्टेडियम यहां नहीं है और एयरपोर्ट यहां नहीं है। ये दो से तीन चीजें ऐसी हैं, जिनकी तुरंत जरूरत है, जो करनी हैं। काफी दिनों से इन प्रोजेक्ट्स की मांग हो रही है। मेरी पहली कोशिश रहेगी, इन कामों को जल्द से जल्द करा दूं। बाकी रोजमर्रा की प्रॉब्लम्स जो किसी भी शहर में होती हैं, उनको दूर करेंगे। विकास एक प्रक्रिया है, जो हमेशा चलती रहती है और चलती रहेगी। काम कभी खत्म नहीं होते। डेवलपमेंट का एक काम पूरा होता है, तब तक दूसरे का रिटायरमेंट आ जाता है। वो भी करेंगे। सवाल- चर्चा है एनडीए की सरकार बनी, तो आपको मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है?
जवाब- मुझे इस तरह की कोई सूचना या संकेत नहीं हैं, क्या होगा? लेकिन जो भी होगा, सब अच्छा होगा। सवाल- आपकी जीत का मार्जिन आपके नाम और स्टारडम से बहुत कम है?
जवाब- कुछ फैक्टर्स तो जरूर रहेंगे जो ऐसा हुआ। वो क्या रहे होंगे, इस पर एनालिसिस करना होगा। हम लोग उस पर सोचेंगे, उस पर मंथन भी करेंगे। अभी इस पर कुछ सोचा नहीं है। सवाल- मेरठ में मतदान के बाद आप काफी दिन साइलेंट रहे?
जवाब- ये मेरे ऊपर नहीं होता, ये पार्टी डिसाइड करती है। किस व्यक्ति को कहां भेजना है, इसमें मेरा कोई रोल नहीं है। पार्टी ने मुझे जब बंगाल, उड़ीसा, दिल्ली या वाराणसी भेजा तो मैं वहां गया। बीच में क्यों नहीं भेजा, ये पार्टी का निर्णय होता है। मैं इसमें दखल भी नहीं देना चाहता। जो जिसका काम है, वो अपना काम कर रहा। सवाल- मतदान के बाद आपने एक पोस्ट किया, जो काफी विवादित रहा?
जवाब- ऐसा कुछ नहीं था, पिछले 3 सालों से लगभग हर रोज एक पोस्ट हमारे यहां से होता रहा है। जिसे आप ‘थॉट ऑफ द’ डे कह सकते हैं। उसी क्रम में वो पोस्ट भी शेयर किया गया, लेकिन उसको गलत कांटेस्ट में ले लिया गया। इससे ज्यादा वो कुछ नहीं था, ‘दैट इज ऑल’।
मेरठ में सैलून के नाम चल रहा था सेक्स रैकेट:800 रुपए में लड़की पसंद कराते; पार्षद ने ग्राहक बनाकर लड़के से कराया स्टिंग
मेरठ में सैलून के नाम चल रहा था सेक्स रैकेट:800 रुपए में लड़की पसंद कराते; पार्षद ने ग्राहक बनाकर लड़के से कराया स्टिंग मेरठ में सोमवार को एक सैलून पर पुलिस ने छापा। यहां सैलून की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर BJP पार्षद ने एक लड़के से स्टिंग कराया। इसके बाद पुलिस से शिकायत की। सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि मोहनपुरी में स्थानीय लोगों ने बताया था कि यहां गलत तरीके से एक सैलून चल रहा है, जिसमें मसाज पार्लर के नाम पर सेक्स रैकेट चल रहा था। 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। ऐसे किया गया स्टिंग भाजपा पार्षद उत्तम सैनी ने एक लड़के को बाल कटवाने के बहाने गैलेक्सी यूनिसेक्स सैलून भेजा। उसके कपड़ों में कैमरा फिट कर दिया। लड़का सैलून के काउंटर पर गया। वहां एक लड़की बैठी थी। उससे कहा- बाल कटवाने हैं और शेविंग करवानी है। लड़की ने उसे अंदर भेजा। वहां उससे एक लड़की ने कहा कि पूरे कपड़े उतारो। लड़के ने कहा- क्यों? इस पर लड़की ने उससे कहा- 800 रुपए दो और मनचाही लड़की को केबिन में ले जाओ। लड़के ने पहले लड़की देखने की इच्छा जताई। इस पर उसके सामने कई लड़कियां लाकर खड़ी कर दी गईं। पहले बंद हो चुका है मसाज पार्लर
भाजपा पार्षद उत्तम सैनी ने कहा- काफी दिनों से हम लोगों को गैलेक्सी यूनिसेक्स सैलून के नाम पर मसाज पार्लर चलाने की शिकायत मिल रही थी। यहां बाल काटने के नाम पर कस्टमर को बुलाया जाता। दिखावा करते कि बाल कटिंग करते हैं, लेकिन अंदर अनैतिक काम हो रहा था। इस पर मैंने एक लड़के को कस्टमर बनाकर पार्लर में भेजा। कस्टमर बने लड़के से पूछा गया क्या चाहिए? उसने कहा पूरी सुविधा चाहिए। लड़के ने पूछा- कितना चार्ज लगेगा? एडवांस पैसे देने के बाद लड़के के सामने 7-8 लड़कियां पेश की गईं। कहा गया- जो पसंद हो, वही मिलेगी। इसके बाद लड़के ने एक लड़की पसंद कर ली। वह लड़की उसे अंदर एक केबिन में ले गई और कपड़े उतारने को कहने लगी। इसके बाद लड़का बहाना बनाकर सैलून से बाहर आ गया। फिर पार्षद ने पुलिस को सूचना दी। केबिन में अंदर बंद थी युवती
पुलिस ने पार्लर में अंदर छापा मारा। मौके से एक लड़के और लड़की को पकड़ा। पुलिस को देखकर कई लड़कियां भाग गईं। एक युवती केबिन में अंदर बंद थी। जब उसे बाहर भीड़ की आवाजें सुनाई दीं, तो उसने केबिन नहीं खोला। इसी बीच पुलिस के कहने पर भीड़ से एक युवक ऊपर से कूदकर अंदर गया और केबिन खोला। केबिन में बंद युवती मास्क लगाकर और बुर्का पहनकर बाहर आई। पुलिस युवती को ले जाने लगी, तो भीड़ ने शोर मचा दिया कि इसका मास्क हटाया जाए। युवती रोने लगी। पुलिस उसे हिरासत में लेकर चली गई। मेरठ में पहले भी हो चुकी है छापेमारी… ब्यूटी पार्लर के नाम पर चल रहा था अवैध धंधा मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में 8 मई को पुलिस ने ब्यूटी पार्लर में देह व्यापार चलने की सूचना पर छापेमारी की। जिसके चलते ब्यूटी पार्लर में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने पूछताछ करते हुए चुपके-चुपके की तलाशी ली। वहां पर कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं। इसके बाद पॉर्लर को सीज कर दिया। 4 लोगों को पकड़ा था। इसमें 3 युवतियां और एक पुरुष शामिल था। स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा था छापा मेरठ में वेदव्यासपुरी के आधुनिक कॉम्प्लेक्स में पहली मंजिल पर स्पा सेंटर में चल रहा था। 15 दिसंबर 2024 को पुलिस व टीपीनगर थाना पुलिस ने छापा मारा। मौके से 5 युवतियों और 4 युवक को पकड़ लिया। इनमें ज्यादा बाहर के रहने वाले शामिल थे।